Today Funny Jokes in Hindi: आज कल की भागदौड़ भरी जिंदगी में खुश रहना इंसान के लिए बेहद मुश्किल है। अगर हमें ऐसे माहौल में भी खुश रहना है, तो नियिमित रूस से हंसना चाहिए। हम हंसते रहते हैं, तो मानसिक तनाव और चिंता की वजह से होने वाली बीमारियों से भी बच सकते हैं। हंसने से इंसान का मन बेहद प्रसन्न रहता है और वह खुश रहता रहता है। आप जोक्स और चुटकुले पढ़कर भी आप हंस सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स और चटपटे चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
आज के मजेदार जोक्स: पति- तुम इतना क्यों चिल्लाती हो? पत्नी का जवाब सुनकर हो जाएंगे लोटपोट
पति- तुम इतना क्यों चिल्लाती हो?
पत्नी- क्योंकि हर बार गलती तुम ही करते हो
पति- काश तुम एक कोयल होती
पत्नी- तो फिर क्या करते?
पति- फिर मैं तुझसे पूछता कि बता कौन ज्यादा गलती करता है और तुम कोयल की कूक कूक करती।
चिंटू जैसे ही कॉलेज में पहुंचा तो खुशी के मारे उछलने लगा...!
मिंटू- क्या हुआ, इतना खुश कैसे है?
चिंटू- आज पहली बार मुझसे किसी लड़की ने मेट्रो में बात की!
मिंटू- वाह भाई, क्या बात हुई?
चिंटू- मैं बैठा था, तो वो बोली उठो ये लेडीज सीट है...!
गप्पू- मां ये लड़कियां इतने व्रत क्यों रखती हैं?
मां- बेटा इतनी आसानी से थोड़ी मिल जाएगा किसी को तू
गप्पू- (मन ही मन सोचता हुआ) बोला- कसम से आज पहली बार
देवता वाली फीलिंग आ रही है!
डॉक्टर- खाना कहां खाते हो?
संता- रोज होटल में ही खाता हूं।
डॉक्टर- अरे रोजा होटल में खाना मत खाया करो।
संता- ओह! ठीक है अब से पैक करा कर घर ले आया करुंगा।
डॉक्टर बेहोश हो गया।