सब्सक्राइब करें

जियो गीगाफाइबर का नया प्लान, इंटरनेट के जरिए उपलब्ध होंगे टीवी चैनल, मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला Published by: ‌डिंपल अलवधी Updated Tue, 23 Apr 2019 11:47 AM IST
विज्ञापन
Jio GigaFiber new plan, watch TV by internet and enjoy unlimited calling

रिलायंस जियो की कामयाबी के बाद अब कंपनी गीगाफाइबर सर्विस को 1600 शहरों में रोलआउट करने जा रही है। ताकि GigaFiber आम यूजर्स तक पहुंच पाए। एक अधिकारी के मुताबिक, रिलायंस जियो गीगा फाइबर ब्रॉडबैंड लैंडलाइन - टीवी कॉम्बो सर्विस की शुरुआत करेगी, जिसका एक महीने का दाम 600 रुपये होगा। इसके साथ ही ग्राहकों को कुछ अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी। इस प्लान की सबसे खास बात ये है कि इससे आप कम से कम 40 उपकरणों को स्मार्ट होम नेटवर्क से जोड़ पाएंगे। इस सुविधा के लिए आपको एक हजार रुपये देने होंगे। 

Trending Videos
Jio GigaFiber new plan, watch TV by internet and enjoy unlimited calling

मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग 

इस प्लान में आपको लैंडलाइन में अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी और टीवी चैनल आपको इंटरनेट के जरिए उपलब्ध कराए जाएंगे। बता दें कि इंटरनेट के जरिए टीवी चैनल उपलब्ध कराए जाने को इंटरनेट प्रोटोकॉल टेलीविजन कहते हैं। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन
Jio GigaFiber new plan, watch TV by internet and enjoy unlimited calling

ओएनटी के जरिए मिलेगी सेवाएं 

ग्राहकों को ये सभी सेवाएं ऑप्टिकल नेटवर्क टर्मिनल यानी ओएनटी के जरिए मिलेंगी। ऑप्टिकल नेटवर्क टर्मिनल बॉक्स रूटर के माध्यम से ग्राहक 40 से 45 उपकरणों को जोड़ पाएंगे, जिसमें टीवी, मोबाइल फोन, लैपटॉप और टैब्लेट शामिल हैं। इसके अतिरिक्त ग्राहकों को गेमिंग की भी सुविधा मिलेगी। 

Jio GigaFiber new plan, watch TV by internet and enjoy unlimited calling

भारत को ट्रांसफॉर्म करने के लिए पेश हो रहा है जियो गीगाफाइबर

मुकेश अंबानी ने कहा था कि जियो मोबिलिटी सर्विसेज के साथ-साथ गीगाफाइबर फिक्सड-ब्रॉडबैंड सर्विस को भारत को ट्रांसफॉर्म करने के लिए पेश किया जा रहा है। मुकेश अंबानी यह भी कह चुके हैं कि गीगाफाइबर सबसे बड़ा ग्रीनफील्ड फिक्स्ड लाइन ब्रॉडबैंड रोलआउट होगा। 

विज्ञापन
Jio GigaFiber new plan, watch TV by internet and enjoy unlimited calling

तगड़ा होगा मुकाबला 

जियो गीगाफाइबर के आने के बाद इसका सीधा मुकाबला बीएसएनएल से होगा। आपको बता दें कि बीएसएनएल ने अपने एफटीटीएच ब्रॉडबैंड सेवा को भारत फाइबर के नाम से कुछ दिन पहले ही शुरू किया था। इसके अलावा एयरटेल भी वी-फाइबर प्लान यूजर्स को कई अच्छे फायदे दे रही है। मना जा रहा है कि जियो गीगाफाइबर के आने के बाद अब इस सेगमेंट में भी प्राइस वार शुरू हो सकती है, जिसमें फायदा ग्राहकों को होगा।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed