सब्सक्राइब करें

IND vs ENG Playing-11: लॉर्ड्स में जसप्रीत बुमराह की वापसी, कुलदीप को नहीं मिला मौका; प्रसिद्ध कृष्णा बाहर हुए

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लंदन Published by: स्वप्निल शशांक Updated Thu, 10 Jul 2025 03:13 PM IST
सार

Ind vs Eng Test Playing 11 : बुमराह की वापसी से मेजबान टीम के बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा होगी। भारत भले ही लीड्स में हार गया था, लेकिन अब तक दोनों मैच में अधिकतर समय टीम ने अपना दबदबा बनाए रखा है। अभी तक जिस तरह से भारत ने प्रदर्शन किया है, उसे देखते हुए टीम को अब तक रोहित शर्मा और विराट कोहली की कमी नहीं खली। इससे भारत की मजबूत बेंच स्ट्रेंथ का भी पता चलता है।

विज्ञापन
IND vs ENG Dream11 Prediction: India vs England 3rd Test Playing XI Prediction Captain Vice-Captain Players
भारत बनाम इंग्लैंड - फोटो : ANI
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला ऐतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान पर गुरुवार से खेला जा रहा है। इस टेस्ट में जीत हासिल कर भारतीय टीम इंग्लैंड पर 2-1 की बढ़त लेने की कोशिश करेगी। लीड्स में इंग्लैंड ने पांच विकेट से जीत हासिल की थी, जबकि एजबेस्टन में टीम इंडिया ने 336 रन से जीत हासिल कर इतिहास रचा था। तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में एक बदलाव हुआ है। जसप्रीत बुमराह की प्रसिद्ध कृष्णा की जगह वापसी हुई है। वहीं, कुलदीप यादव को एक बार फिर मौका नहीं मिला है।
Trending Videos
IND vs ENG Dream11 Prediction: India vs England 3rd Test Playing XI Prediction Captain Vice-Captain Players
जसप्रीत बुमराह - फोटो : ANI
बुमराह की वापसी से मिलेगी मजबूती
बुमराह की वापसी से मेजबान टीम के बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा होगी। भारत भले ही लीड्स में हार गया था, लेकिन अब तक दोनों मैच में अधिकतर समय टीम ने अपना दबदबा बनाए रखा। अगर भारतीय टीम ने पहले टेस्ट में कुछ कैच नहीं छोड़े होते और निचले क्रम के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया होता तो टीम इंडिया सीरीज में 2-0 से आगे होती। नए कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व में भारतीय टीम की अनुभवहीनता को देखते हुए लग रहा था कि इंग्लैंड की टीम उस पर हावी रहेगी, लेकिन अभी तक जिस तरह से भारत ने प्रदर्शन किया है, उसे देखते हुए टीम को अब तक रोहित शर्मा और विराट कोहली की कमी नहीं खली। इससे भारत की मजबूत बेंच स्ट्रेंथ का भी पता चलता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
IND vs ENG Dream11 Prediction: India vs England 3rd Test Playing XI Prediction Captain Vice-Captain Players
स्टोक्स और गिल - फोटो : ANI
लॉर्ड्स में तेज गेंदबाजों को स्विंग मिलने की उम्मीद
गिल एंड कंपनी द्वारा बनाए गए रनों के पहाड़ ने बेन स्टोक्स की सपाट पिच तैयार करके विपक्षी टीम को मुकाबले से बाहर करने की रणनीति पर फिर से विचार करने के लिए मजबूर कर दिया। सपाट पिचों पर भारतीय बल्लेबाजों की जबरदस्त सफलता मेजबान टीम के लिए नुकसानदेह साबित हुई है। अब उन्हें ऐसे विकेट पर खेलना पड़ सकता है जिस पर अच्छी सीम और स्विंग मूवमेंट की उम्मीद की जा रही है। इसके अलावा, प्रतिष्ठित लॉर्ड्स में ढलान की अनोखी चुनौती भी है।
IND vs ENG Dream11 Prediction: India vs England 3rd Test Playing XI Prediction Captain Vice-Captain Players
करुण और बुमराह - फोटो : Twitter
नंबर तीन पर फिर से करुण पर जताया भरोसा
भारतीय टीम के बल्लेबाज अभी तक अच्छे फॉर्म में दिखे हैं। हालांकि, नंबर तीन को लेकर परेशानी अभी तक जारी है। पहले टेस्ट में साई सुदर्शन कुछ खास नहीं दिखे, जिसके बाद उन्हें दूसरे टेस्ट के लिए बाहर किया गया। दूसरे टेस्ट में करुण नायर को तीसरे नंबर पर अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन वह इसे बड़ी पारी में नहीं बदल सके। वह बाउंस होती गेंदों के सामने थोड़े असहज दिखे हैं। हालांकि, उन्हें तीसरे टेस्ट के लिए भी जारी रखा जा सकता है। टीम मैनेजमेंट विनिंग कॉम्बिनेशन में ज्यादा छेड़छाड़ की कोशिश नहीं करेगा।
विज्ञापन
IND vs ENG Dream11 Prediction: India vs England 3rd Test Playing XI Prediction Captain Vice-Captain Players
बुमराह, आकाश दीप और सिराज - फोटो : BCCI
आकाश-सिराज और बुमराह की तिकड़ी होती घातक
इंग्लैंड यशस्वी जायसवाल की शॉर्ट पिच गेंदों से परीक्षा लेने की कोशिश करेगा। हालांकि, यशस्वी जैसा निडर बल्लेबाज किसी भी पिच पर गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने का दमखम रखता है। लीड्स के बाद भारतीय तेज गेंदबाजों पर गंभीर सवालिया निशान उठे थे, लेकिन आकाश दीप और मोहम्मद सिराज ने दूसरे टेस्ट में दिखा दिया कि वे किसी से कम नहीं हैं। अब इन दोनों के साथ बुमराह की तिकड़ी आक्रमण को एक शक्तिशाली रूप देती है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed