{"_id":"686cb005d4884d6f0306175d","slug":"ind-vs-eng-return-of-archer-atkinson-england-strategy-for-3rd-test-demanded-pace-bowling-pitch-in-lords-2025-07-08","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"IND vs ENG: आर्चर-एटकिंसन की वापसी से खुश इंग्लैंड ने चली चाल, लॉर्ड्स टेस्ट के लिए इस तरह की पिच की मांग की","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs ENG: आर्चर-एटकिंसन की वापसी से खुश इंग्लैंड ने चली चाल, लॉर्ड्स टेस्ट के लिए इस तरह की पिच की मांग की
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लंदन
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Tue, 08 Jul 2025 11:13 AM IST
सार
इंग्लैंड ने इससे पहले अपनी आक्रामक खेल शैली के अनुकूल सपाट पिचों को प्राथमिकता दी थी। टीम को लीड्स में अधिक उछाल वाली पिच पर खेले गए पहले टेस्ट में पांच विकेट से जीत मिली, तो वहीं एजबेस्टन की उपमहाद्वीपीय परिस्थितियों में उन्हें करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा
विज्ञापन
1 of 4
गस एटकिंसन और आर्चर
- फोटो : ANI
Link Copied
भारत के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में 336 रनों से मिली करारी शिकस्त से आहत इंग्लेंड ने 10 जुलाई से लॉर्ड्स में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए रणनीति बनानी शुरू कर दी है। इंग्लिश टीम ने तेज गेंदबाजों की मददगार पिच की मांग की है। तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11 में तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की वापसी लगभग तय है, जबकि गस एटकिंसन को भी शामिल किया जा सकता है। एटकिंसन का लॉर्ड्स में रिकॉर्ड शानदार है।
Trending Videos
2 of 4
जोफ्रा आर्चर
- फोटो : ANI
आर्चर लंबे समय तक कोहनी और पीठ की चोटों से उबरने के बाद टेस्ट में वापसी के लिए तैयार हैं। उन्होंने अपना पिछला टेस्ट फरवरी 2021 में खेला था। एटकिंसन हैमस्ट्रिंग (मांसपेशियों में खिंचाव) की समस्या के कारण दूसरे टेस्ट से चूक गए थे। उनकी वापसी से टीम को तेज गेंदबाजी आक्रमण के मजबूत होने की उम्मीद है। इंग्लैंड के कोच ब्रैंडन मैकुलम ने कहा कि वह लॉर्ड्स के मुख्य ग्राउंड्समैन कार्ल मैक्डरमॉट से थोड़ी अधिक गति, उछाल और स्विंग वाली पिच चाहते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 4
मैकुलम और स्टोक्स
- फोटो : ANI
मैकुलम ने पिछले महीने के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का हवाला दिया, जहां पैट कमिंस और कगिसो रबाडा गेंद को स्विंग करने में सफल रहे थे। मैकुलम ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, 'यह किसी भी तरह से एक ब्लॉकबस्टर होगा। मुझे लगता है कि अगर पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिली तो यह एक शानदार मैच होगा।'
4 of 4
गस एटकिंसन
- फोटो : ANI
इंग्लैंड ने इससे पहले अपनी आक्रामक खेल शैली के अनुकूल सपाट पिचों को प्राथमिकता दी थी। टीम को लीड्स में अधिक उछाल वाली पिच पर खेले गए पहले टेस्ट में पांच विकेट से जीत मिली, तो वहीं एजबेस्टन की उपमहाद्वीपीय परिस्थितियों में उन्हें करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। आर्चर ने दूसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड के साथ अभ्यास किया। मैकुलम ने कहा, 'वह निश्चित रूप से चयन के लिए उपलब्ध होगा। हमारे तेज गेंदबाजों ने दो टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है। एटकिंसन को भी लॉर्ड्स के लिए टीम में शामिल किया गया है। मैकुलम ने कहा, 'हमें एटकिंसन के चोट से उबरने पर नजर रखने की जरूरत है।'
तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड का स्क्वॉड: बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, सैम कुक, जैक क्रॉउली, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स।
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।