{"_id":"656ebd9dbd870977d40c2861","slug":"indian-cricket-is-about-rejection-not-selection-ajay-jadeja-on-ishan-kishan-omission-from-ind-vs-aus-t20s-2023-12-05","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Team India: 'भारतीय क्रिकेट की समस्या यह है कि...', इस खिलाड़ी को टीम इंडिया से बाहर करने पर भड़के अजय जडेजा","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Team India: 'भारतीय क्रिकेट की समस्या यह है कि...', इस खिलाड़ी को टीम इंडिया से बाहर करने पर भड़के अजय जडेजा
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Tue, 05 Dec 2023 11:35 AM IST
सार
ईशान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में तीन मैचों में 36.67 की औसत और 144.74 के स्ट्राइक रेट से 110 रन बनाए थे। इनमें दो अर्धशतक शामिल हैं। ईशान ने शुरुआती दो मैचों में अर्धशतक जड़े थे। हालांकि, तीसरे मैच में खराब बल्लेबाजी और खराब विकेटकीपिंग के बाद टीम मैनेजमेंट ने उन्हें प्लेइंग-11 से बाहर कर दिया था।
विज्ञापन
1 of 5
अजय जडेजा ने टीम इंडिया पर बयान दिया है
- फोटो : सोशल मीडिया
Link Copied
भारत की युवा टीम ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को पांच मैचों की टी20 सीरीज में 4-1 से हराया। इस जीत से जहां फैंस बेहद खुश हैं, वहीं पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने भारतीय क्रिकेट में खिलाड़ियों के चयन और टीम से बाहर करने की नीतियों की कड़ी आलोचना की। जडेजा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में तीन टी20 मैचों के बाद ईशान किशन का नाम प्लेइंग-11 से गायब देखकर हैरान थे।
Trending Videos
ईशान ने तीन मैचों में दो अर्धशतक जड़े
2 of 5
ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव
- फोटो : सोशल मीडिया
दरअसल, ईशान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में तीन मैचों में 36.67 की औसत और 144.74 के स्ट्राइक रेट से 110 रन बनाए थे। इनमें दो अर्धशतक शामिल हैं। ईशान ने शुरुआती दो मैचों में अर्धशतक जड़े थे। हालांकि, तीसरे मैच में खराब बल्लेबाजी और खराब विकेटकीपिंग के बाद टीम मैनेजमेंट ने उन्हें प्लेइंग-11 से बाहर कर दिया था। उनकी जगह आखिरी दो मैचों में जितेश शर्मा खेले थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी के डायरेक्टर वीवीएस लक्ष्मण को कोच की भूमिका दी गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
अजय जडेजा ने क्या कहा?
3 of 5
अफगानिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर मोहम्मद नबी और असिस्टेंट कोच अजय जडेजा
- फोटो : अमर उजाला
ईशान को बेंच पर बैठाने और आखिरी दो मैचों के लिए उनके नाम पर विचार नहीं करने पर अजय जडेजा बेहद नाराज दिखे। ईशान को आईसीसी विश्व कप में भी सिर्फ दो मैच खेलने का मौका मिला था। जडेजा ने कहा, 'भारतीय क्रिकेट में खारिज करना बेहद आसान है। चयन के बारे में ज्यादा कोई नहीं सोचता। यह दशकों से हो रहा है। हमने हाल ही में पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली है। ईशान किशन को सिर्फ तीन मैच मिले। मैं उस खिलाड़ी को पसंद करता हूं क्योंकि वह उन कुछ लोगों में से है जिन्होंने वनडे मैचों में भारत के लिए दोहरा शतक बनाया है।
जडेजा ने टीम मैनेजमेंट से पूछे सवाल
4 of 5
अजय जडेजा
- फोटो : सोशल मीडिया
जडेजा ने कहा- क्या उन्हें थकान के कारण वापस भेज दिया गया था? क्या तीन मैच खेलने के बाद वाकई उन्हें इतनी थकान थी कि आराम दिया गया? भारतीय टीम मैनेजमेंट पिछले दो साल से उनका ट्रायल लेने में व्यस्त हैं। अगर आप उनकी परीक्षा लेते रहेंगे, तो वह खुद को कैसे टीम में बना सकेगा? पिछले दो साल से ईशान ने कितने मैच खेले हैं? टीम इंडिया की यह समस्या आज की नहीं है, यह काफी पुरानी है। हम खिलाड़ियों का सही से चयन नहीं करते पर निकाल बड़ी आसानी से देते हैं।
विज्ञापन
ईशान ने 58 और 52 रन की पारी खेली
5 of 5
ईशान किशन
- फोटो : अमर उजाला
ईशान किशन नंबर तीन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ को ओपनिंग की जिम्मेदारी दी गई थी। ईशान को बाहर कर टीम मैनेजमेंट ने तीसरे स्थान पर श्रेयस अय्यर को मौका दिया था। तीसरे टी20 में किशन खाता भी नहीं खोल सके थे। किशन ने इससे पहले विशाखापत्तनम में 39 गेंदों पर 58 रन की प्रभावशाली पारी खेलकर सीरीज की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने तिरुवनंतपुरम में दूसरे टी20 में 32 गेंद में 52 रनों की शानदार पारी खेली। अजय जडेजा ने कहा, 'ईशान किशन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की पूरी टी20 सीरीज में भी नहीं खेले। अगर यह जारी रहता है, तो आप कैसे सुनिश्चित करेंगे कि वह पूरी तरह से तैयार है?
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।