{"_id":"67e0e61ad47459cfe60cb095","slug":"ipl-2025-two-sessions-a-day-at-his-academy-in-patna-made-ishan-kishan-comeback-huge-for-srh-vs-rr-2025-03-24","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"ईशान किशन ने दिखाया दम: BCCI की नाराजगी झेली, अनुबंध से भी बाहर हुए; पटना में अभ्यास कर वापसी को बनाया यादगार","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
ईशान किशन ने दिखाया दम: BCCI की नाराजगी झेली, अनुबंध से भी बाहर हुए; पटना में अभ्यास कर वापसी को बनाया यादगार
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, हैदराबाद
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Mon, 24 Mar 2025 10:26 AM IST
सार
ईशान किशन ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शतक जड़ा। इससे उनके करियर को एक नई उड़ान मिली है। यह इस सीजन का उनका पहला मैच था और उन्होंने साबित किया कि क्यों उन्हें भारतीय क्रिकेट में स्टार के तौर पर देखा जाता है। पिछले एक साल में उन्हें काफी कुछ झेलने को मिला है। आइए जानते हैं कि कैसे ईशान ने इन सबसे पार पाया...
विज्ञापन
1 of 8
ईशान किशन
- फोटो : IPL/BCCI
Please wait...
Link Copied
आईपीएल 2025 का पहला शतक सनराइजर्स हैदराबाद के ईशान किशन ने लगाया। इस 26 वर्षीय बल्लेबाज ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रविवार को 47 गेंद में 11 चौके और छह छक्के की मदद से 106 रन की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम को 286 के स्कोर तक पहुंचाया। साल 2023 तक ईशान भारतीय टीम की योजनाओं में शामिल थे। हालांकि, इसके बाद उनकी जिंदगी ने ऐसी करवट ली कि वह बीसीसीआई की योजनाओं के साथ-साथ अनुबंध से भी बाहर हो गए। हालांकि, ईशान ने चुपचाप तैयारी की। पटना में अपनी अकादमी में कड़ा अभ्यास किया और अब आईपीएल 2025 में अपने पहले ही मैच में शतक लगाकर आलोचकों को करारा जवाब दिया है और अपनी वापसी को यादगार बनाया।
Trending Videos
2 of 8
ईशान किशन
- फोटो : IPL/BCCI
ईशान किशन चुपचाप तैयारी करते रहे
ईशान ने अपना पिछला अंतरराष्ट्रीय मैच नवंबर 2023 में खेला था। इसके बाद उनका चयन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए हुआ, लेकिन उन्होंने नाम वापस ले लिया था। इससे बीसीसीआई इतना नाराज हुआ कि उन्हें अनुबंध से बाहर कर दिया गया। साथ ही ईशान के लिए भारतीय टीम में वापसी के लिए रास्ता भी कठिन हो गया था। उन्हें घरेलू टूर्नामेंट खेलने के लिए कहा गया। हालांकि, ईशान ने घरेलू टूर्नामेंट में भी हिस्सा नहीं लिया। इसके बाद भारतीय टीम के लिए उनकी कई बार अनदेखी हुई। हालांकि, वह चुप रहे और तैयारी करते रहे।
मुंबई की टीम ने भी साथ छोड़ा था
साल 2024 के आईपीएल में वह मुंबई की टीम का हिस्सा थे, लेकिन 14 मैचों में 148.84 के स्ट्राइक रेट से 320 रन बना सके। इसमें एक अर्धशतक शामिल है। इसके बाद मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई फ्रेंचाइजी ने भी उन्हें अपनी टीम से निकाल दिया। 2025 के लिए मेगा नीलामी में उन पर जमकर बोली लगी और सनराइजर्स हैदराबाद उन्हें 11.25 करोड़ रुपये में खरीदने में कामयाब रही। इसने उनके करियर को एक नई दिशा दी और अब उन्होंने साबित कर दिया है कि क्यों वह भारतीय क्रिकेट के स्टार में से एक हैं।
4 of 8
ईशान किशन
- फोटो : IPL/BCCI
मैच के बाद क्या बोले ईशान किशन
किशन ने पिछले साल की निराशा को पीछे छोड़ते हुए अपनी नई टीम सनराइजर्स हैदराबाद के लिए डेब्यू मैच में शतक लगाकर इसे यादगार बनाया। उनकी पारी से एसआरएच ने राजस्थान रॉयल्स को 44 रन से हराकर सत्र का शानदार आगाज किया। उन्होंने आईपीएल में अपनी पहली शतकीय पारी के दम पर 'प्लेयर ऑफ द मैच' अवॉर्ड जीतने के बाद कहा, 'मैं थोड़ा नर्वस था। टीम में पैट (कमिंस) और कोच ने मुझे बहुत आत्मविश्वास दिया। माहौल बहुत शांत है। मैंने मैदान पर अपनी पारी का लुत्फ उठाया।'
केंद्रीय अनुबंध से भी बाहर किया गया था
पिछले साल लगभग इसी समय किशन को बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंधों से हटा दिया गया था, क्योंकि राष्ट्रीय चयनकर्ताओं और बोर्ड के शीर्ष अधिकारियों को लगा कि वह रणजी ट्रॉफी ट्रॉफी को तरजीह नहीं दे रहे हैं> उस समय किशन ऋषभ पंत और संजू सैमसन के साथ देश के शीर्ष तीन विकेटकीपर-बल्लेबाजों में से एक थे, लेकिन बोर्ड के इस इस फैसले के बाद वह काफी पीछे चले गS। राष्ट्रीय टीम से बाहर होने के बाद किशन के पास बहुत समय था और उन्होंने बताया कि इस समय का अच्छे से इस्तेमाल किया।
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।