ड्रग्स केस में नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो की जांच जारी है। एनसीबी ने बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट और अभिनेता एजाज खान को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में उनसे आठ घंटे तक पूछताछ की गई। इससे पहले मंगलवार को एजेंसी ने एजाज के कई ठिकानों पर छापा मारा। अभिनेता पहले भी कई बार विवादों में घिर चुके हैं।
कौन हैं एजाज खान जो ड्रग्स केस में हुए गिरफ्तार? पहले भी इन पांच विवादों में घिर चुके
फेसबुक पर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल
एजाज को मानहानि और अभद्र टिप्पणी के मामले में 18 अप्रैल 2020 को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था। एजाज ने फेसबुक लाइव के दौरान कहा था कि देश में होने वाली हर घटना के लिए जिम्मेदार एक मुस्लिम को ही माना जाता है। इस दौरान उन्होंने एक राजनीतिक पार्टी को इसका जिम्मेदार ठहराया था। एजाज का कहना था कि ये सब कोरोना से लोगों का ध्यान हटाने के लिए किया जा रहा है।
टिक टॉक वीडियो बनाने पर गिरफ्तार
एजाज खान को जुलाई 2019 में मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने गिरफ्तार किया। दरअसल झारखंड में तबरेज अंसारी की मौत के बाद टिक टॉक 07 ग्रुप ने विवादित वीडियो बनाया था। एजाज ने इस वीडियो का समर्थन किया था। एजाज खान ने भी टिक टॉक वीडियो बनाया जिसमें उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों के डायलॉग की मिमिक्री की थी और मुंबई पुलिस का मजाक उड़ाया था। वीडियो में एजाज सात आरोपियों में से एक के साथ नजर आए थे।
मॉडल के साथ मारपीट का आरोप
एजाज पर मॉडल के साथ मारपीट और अश्लील हरकत करने का आरोप लगा था। एक फैशन शो कार्यक्रम में एजाज खान भी पहुंचे थे जहां महिला मॉडल को देखकर वह अश्लील गाना गाने लगे। वहां एजाज ने खूब हंगामा किया। इस इवेंट में मौजूद लोगों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था।
ड्रग्स केस में पहले भी हुई गिरफ्तारी
2018 में नवी मुंबई पुलिस ने ड्रग्स केस को लेकर ही एजाज खान को गिरफ्तार किया था। उस वक्त उनके पास से करीब एक लाख रुपये के ड्रग्स बरामद हुए थे। बताया जाता है जब पुलिस ने एजाज को पकड़ा तो वो नशे में धुत थे और जमीन पर गिर पड़े थे।