पूजा बेदी की बेटी अलाया फर्नीचरवाला ने पिछले दिनों फिल्म जवानी जानेमन से फिल्मी दुनिया में कदम रखा। हालांकि फिल्म बॉक्स आॅफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। अलाया अब लगातार सुर्खियों में बनी रहती हैं और उनके पास कई सारे प्रोजेक्ट हैं। कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन के बीच उनका एक वीडियो सामने आया है।
लॉकडाउन में अपनी कथक क्लास को मिस कर रहीं अलाया, 'घर मोरे परदेसिया' पर किया जोरदार डांस
इस वीडियो में अलाया कथक करती नजर आ रही हैं। अलाया ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो के जरिए उन्होंने बताया है कि वो अपनी कथक क्लास को मिस कर रही हैं। इस वीडियो में अलाया गाने घर मोरे परदेसिया पर चक्कर लगा रही हैं। अलाया के इस वीडियो को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं।
View this post on Instagram
A post shared by Alaya F (@alaya.f) on
बता दें कि अलाया ने फिल्म जवानी जानेमन में अभिनेता सैफ अली खान के साथ काम किया था। इसमें वो एक बेटी से मां तक के रोल में नजर आई थीं। खबरों की मानें तो अब अलाया करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट आॅफ द ईयर 3 में नजर आ सकती हैं।