Bigg Boss 16: 'साथ निभाया साथिया' फेम गौतम विज होंगे 'बिग बॉस 16' के पहले कंटेस्टेंट! मेकर्स ने दिया हिंट
बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट्स से जुड़ी जानकारी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और अब फैंस का यह इंतजार खत्म होता दिख रहा है। शो के पहले कंटेस्टेंट का खुलासा हो गया है।

विस्तार
टीवी के सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' का जल्द ही आगाज होने वाला है। फैंस अपने इस पंसदीदा रियलिटी शो के शुरू होने का बेसब्री कर रहे हैं। वहीं, मेकर्स भी फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ाने के लिए शो से जुड़ी अलग-अलग जानकारी सोशल मीडिया पर दे रहे हैं। हालांकि, फैंस को इस शो के कंटेस्टेंट्स के नाम का इंतजार है, जो अब खत्म होता दिख रहा है। जी हां, बिग बॉस के पहले कंटेस्टेंट से जुड़ी जानकारी सामने आ गई है। इस शो का पहला कंटेस्टेंट टीवी का एक मशहूर एक्टर होगा।

दरअसल, कलर्स चैनल ने इस शो के पहले कंटेस्टेंट की जानकारी एक मजेदार अंदाज में दी है। 'बिग बॉस' के मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर एक आस्क मी एनिथिंग सेशन का आयोजन किया, जिसमें 'बिग बॉस' के पहले कंटेस्टेंट की झलक देखने को मिली। इस पूरे सेशन में इस कंटेस्टेंट ने अपने चेहरे पर मुखौटा लगाया हुआ है लेकिन वह यूजर्स के हर सवाल का काफी शानदार तरीके से जवाब दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- Bigg Boss 16: केजीएफ के 'रॉकी भाई' बने सलमान खान, मांडवा तक बिग बॉस की आवाज पहुंचाने के लिए हुए तैयार
इस शो के पहले कंटेस्टेंट ने बताया कि वह घर में प्यार के लिए भी तैयार हैं। अगर उन्हें कोई ऐसी लड़की मिलती है जो सिर्फ खेल में नहीं बल्कि उनके साथ रियल रहना पसंद करेगी तो जरूर वह उसे डेट करना पसंद करेंगे। इस दौरान उन्होंने अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट के नाम बताते हुए कहा कि उन्हें आसिम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला बहुत पसंद आए। क्योंकि वे हमेशा रियल रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- TV: कास्टिंग काउच पर टीवी की मशहूर एक्ट्रेस का बड़ा खुलासा, उसने मुझे ऑफर दिया और फिर...
बता दें कि इस पूरे वीडियो में बेशक मेकर्स ने 'बिग बॉस' के पहले कंटेस्टेंट का चेहरा छिपाने की कोशिश की है लेकिन सोशल मीडिया पर यूजर्स ने अंदाजा लगा लिया है कि पहला कंटेस्टेंट कौन है? सोशल मीडिया पर एक्टर गौतम विज का नाम 'बिग बॉस 16' के पहले कंटेस्टेंट के रूप में ट्रेंड कर रहा है। फैंस का भी मानना है कि गौतम ही शो के पहले कंटेस्टेंट होने वाले हैं। बता दें गौतम ने 'साथ निभाना साथिया 2' से पहले 'अग्नि वायु', 'नामकरण', 'पिंजरा खूबसूरती का' जैसे शोज में काम किया है।