साल 2018 में फीचर फिल्म ‘पटाखा’ रिलीज होने के पांच साल बाद विशाल भारद्वाज की बतौर निर्देशक नई फिल्म ‘खुफिया’ अगले हफ्ते रिलीज होने जा रही है। नेटफ्लिक्स के लिए बनी ये फिल्म साल 2004 में देश की खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के एक अधिकारी के अचानक लापता हो जाने की सच्ची घटना पर आधारित है। बाद में ये अधिकारी विदेशी जासूस निकला। इसी पूरे घटनाक्रम पर बनी है विशाल की फिल्म ‘खुफिया’। इस फिल्म का एक बड़ा हिस्सा कनाडा में शूट होना था लेकिन ऐन मौके पर कनाडाई दूतावास ने फिल्म की पूरी शूटिंग टीम को वीजा ही नहीं दिए।
{"_id":"650e99081b269f00b304e6bc","slug":"canada-embassy-played-dirty-director-vishal-bhardwaj-shooting-of-netflix-movie-khufiya-priyanka-chopra-jonas-2023-09-23","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Canada Visa: क्या हुआ जब विशाल भारद्वाज की टीम को नहीं मिला कनाडा का वीजा, इस तरह काम आया प्रियंका का कनेक्शन","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Canada Visa: क्या हुआ जब विशाल भारद्वाज की टीम को नहीं मिला कनाडा का वीजा, इस तरह काम आया प्रियंका का कनेक्शन
पंकज शुक्ल
Updated Sat, 23 Sep 2023 01:37 PM IST
Updated Sat, 23 Sep 2023 01:37 PM IST
सार
विज्ञापन

प्रियंका चोपड़ा-विशाल भारद्वाज
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

Trending Videos

खुफिया में तब्बू
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
‘अमर उजाला’ से एक एक्सक्लूसिव मुलाकात में निर्देशक विशाल भारद्वाज बताते हैं, ‘फिल्म ‘खुफिया’ की कहानी का जो हिस्सा अमेरिका का दिखाया गया है, उसकी शूटिंग हमने कनाडा में करने की योजना महीनों से बना रखी थी। शूटिंग की तारीखें और लोकेशन भी तय हो चुकी थीं। हमारी पूरी कास्ट और क्रू के करीब 40 लोगों के पासपोर्ट भी कनाडा दूतावास में हमने वीजा के लिए जमा कर रखे थे। दूतावास से हमें लगातार आश्वासन मिलता रहा कि वीजा हो जाएगा, वीजा मिल जाएगा। लेकिन ऐन मौके पर सब गड़बड़ हो गया।’
Prem Chopra Birthday: लोकल ट्रेन में मिला पहली फिल्म का मौका, जब तक हिट नहीं हो गए नौकरी करते रहे प्रेम चोपड़ा
Prem Chopra Birthday: लोकल ट्रेन में मिला पहली फिल्म का मौका, जब तक हिट नहीं हो गए नौकरी करते रहे प्रेम चोपड़ा
विज्ञापन
विज्ञापन

खुफिया
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
क्या गड़बड़ हुई? ये पूछे जाने पर विशाल बताते हैं, ‘हम सब जाने को हुए तो कनाडा दूतावास ने सिर्फ नौ लोगों को वीजा दिया। सिर्फ कलाकारों को, मुझे और मेरे एसोसिएट को। ना हमारे कॉस्ट्यूम डिजाइनर को वीजा दिया, न मेकअप यूनिट को। शूटिंग के दो दिन पहले हम वहां पहुंचे तो हमारे पास कुछ नहीं था, सिर्फ हम कलाकार थे। तब्बू के पास न उनका बॉय था, न मेकअप टीम। सौभाग्य से हमारे सिनेमैटोग्राफर अमेरिका के थे तो उनको वीजा की जरूरत नहीं थी। हमारी समझ में ही नहीं आ रहा था कि हम करें क्या?’

'सात खून माफ' में प्रियंका चोपड़ा
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
विशाल भारद्वाज इतनी बड़ी मुश्किल में अब तक अपने करियर में कभी नहीं पड़े थे। और, फिर तभी उनको याद आईं अपनी फिल्म ‘सात खून माफ’ की हीरोइन प्रियंका चोपड़ा जो अमेरिका आकर प्रियंका चोपड़ा जोनस हो चुकी थीं। विशाल बताते हैं, ‘वह रविवार का दिन था। हमारे पास तकनीशियन के नाम पर कोई नहीं था और न ही कोई अब भारत से आने वाला था तो मैंने लॉस एंजिलिस में प्रियंका को फोन किया। उन्होंने उस दिन जो किया, उससे पता चलता है कि वह कितनी कमाल की इंसान हैं, कितनी कमाल की महिला हैं..!’
Varun Dhawan: कीर्ति सुरेश के साथ ऑटोरिक्शा की सवारी का आनंद उठाते नजर आए वरुण धवन, देखें वीडियो
Varun Dhawan: कीर्ति सुरेश के साथ ऑटोरिक्शा की सवारी का आनंद उठाते नजर आए वरुण धवन, देखें वीडियो
विज्ञापन

विशाल भारद्वाज-प्रियंका चोपड़ा
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
प्रियंका चोपड़ा का जिक्र विशाल भारद्वाज ने अपनी जल्द रिलीज होने वाली फिल्म ’खुफिया’ में भी किया है। विशाल इस बात पर खास जोर देते हैं कि अमेरिका जैसे देश में जहां रविवार के दिन कोई भी कुछ भी काम नहीं करता, प्रियंका ने पूरा दिन उनकी मदद में लगा दिया। विशाल कहते हैं, ’उसने रविवार के दिन अपनी पूरी टीम जुटाई और सबको अमेरिका से, कनाडा से, जहां जहां से जो भी मददगार हमें मिल सकते थे, सबको फोन करा कराकर हमारे लिए टीम जुटाई औऱ हमारी शूटिंग शुरू करा दी। अब ये तो कोई दोस्त ही कर सकता है या एक अच्छा इंसान कर सकता है!’
Priyanshu Painyuli Interview: ‘मिर्जापुर 3’ की रिलीज पर प्रियांशु का बड़ा खुलासा, बोले, विशाल सर का जवाब नहीं
Priyanshu Painyuli Interview: ‘मिर्जापुर 3’ की रिलीज पर प्रियांशु का बड़ा खुलासा, बोले, विशाल सर का जवाब नहीं
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।