रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर अब 50 दिन पूरे करने के करीब है। फिल्म लगातार कमाई कर रही है। वहीं दूसरी ओर प्रभास की हालिया रिलीज फिल्म ‘द राजा साब’ 12 दिनों में ही लाखों में सिमट गई है। जानते हैं अब मंगलवार का दिन किसके लिए रहा मंगलमय।
‘धुरंधर’ ने की इतनी कमाई, जबकि ‘द राजा साब’ का 12वें ही दिन हुआ ये हाल; जानिए किसके लिए मंगलमय रहा मंगलवार
Box Office Collection: ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर अभी भी बनी हुई है। जबकि ‘द राजा साब’ की हालत पतली हो रखी है। जानिए अब मंगलवार को किसने की कितनी कमाई…
47वें दिन भी करोड़ों में हुई ‘धुरंधर’ की कमाई
आदित्य धर द्वारा निर्देशित ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर 47 दिन पूरे कर चुकी है। फिल्म न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर बनी हुई है, बल्कि करोड़ों में कमाई भी कर रही है। अब अपने 47वें दिन मंगलवार को फिल्म ने 1.26 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। देर रात इन आंकड़ों में बदलाव भी आ सकता है। इससे पहले सोमवार को भी फिल्म ने 1.50 करोड़ रुपए कमाए थे। इस तरह से 47 दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन सैकनिल्क के मुताबिक, 827.86 करोड़ रुपए तक पहुंच चुका है। हालांकि, मेकर्स के मुताबिक फिल्म का कलेक्शन और भी ज्यादा है।
‘धुरंधर 2’ के आने में दो महीने से भी कम का समय बाकी
एक ओर जहां 47 दिन बाद भी ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर बनी हुई है। वहीं दर्शक अब ‘धुरंधर 2’ का भी इंतजार कर रहे हैं। 19 मार्च को रिलीज होने वाली ‘धुरंधर 2’ में अब दो महीने से भी कम का वक्त बचा है। ऐसे में पार्ट 2 आने को तैयार है, लेकिन अभी तक ‘धुरंधर’ ही पैसे छाप रही है।
12वें दिन और लुढ़की ‘द राजा साब’
एक ओर जहां ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर 47 दिनों बाद भी मजबूत ही नजर आ रही है। वहीं दूसरी ओर प्रभास की ‘द राजा साब’ की कमाई 12 दिनों में ही लाखों में आ गई है। 12वें दिन मंगलवार को फिल्म ने सिर्फ 64 लाख रुपए का कलेक्शन किया है। हालांकि, संभव है कि देर रात फिल्म के कलेक्शन में कोई सुधार दिखे। वहीं 12 दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 141.34 करोड़ रुपए तक ही पहुंच पाया है।
‘द राजा साब’ का कलेक्शन
- ‘द राजा साब’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी शुरुआत 53.75 करोड़ रुपए के साथ की थी।
- इसके बाद फिल्म ने दूसरे दिन 26 करोड़ और तीसरे दिन 19.10 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया।
- इसके बाद फिल्म की कमाई लगातार गिरती गई और पहले हफ्ते में फिल्म का कुल कलेक्शन 130.25 करोड़ रुपए तक पहुंच गया।
- अब दूसरे हफ्ते में भी फिल्म की कमाई गिरती जा रही है। आठवें दिन फिल्म ने 3.50 करोड़ रुपए कमाए। जबकि नौवें दिन कमाई सिर्फ 3 करोड़ रुपए ही रही।
- इसके बाद 10वें दिन रविवार को भी फिल्म सिर्फ 2.60 करोड़ रुपए जुटा पाई। जबकि 11वें दिन सोमवार को सिर्फ 89 लाख रुपए की ही कमाई हुई।
- अब 12वें दिन मंगलवार को भी ‘द राजा साब’ के कलेक्शन में गिरावट आई है और फिल्म सिर्फ 64 लाख रुपए ही हासिल कर पाई है।