अपने दौर के मशहूर एक्टर-डायरेक्टर और प्रोड्यूसर रहे फिरोज खान का आज 25 सिंतबर को जन्मदिन है। 70 के दशक के मशहूर सितारे रहे फिरोज खान को बॉलीवुड का स्टाइल आइकन माना जाता था। आज तक उनकी स्टाइल का मुकाबला कोई नहीं कर पाया है। उन्होंने करीब 60 से अधिक फिल्मों में काम किया है। उन्होंने बतौर हीरो अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन बाद में जब वह विलेन के किरदार में नजर आए तो उन्होंने इसमें भी जान डाल दी थी।
'सुखी' की जद्दोजहद जारी, नहीं मिला छुट्टी का फायदा
{"_id":"65102b395b34d2f1a00f15a8","slug":"feroz-khan-birthday-know-about-qurbani-prem-aggan-welcome-movie-actor-career-and-life-story-2023-09-24","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Feroz Khan Birthday: हीरो से ऐसे खूंखार खलनायक बने फिरोज खान, उनके राजसी अंदाज ने वर्षों किया बॉलीवुड पर राज","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Feroz Khan Birthday: हीरो से ऐसे खूंखार खलनायक बने फिरोज खान, उनके राजसी अंदाज ने वर्षों किया बॉलीवुड पर राज
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आकांक्षा गुप्ता Updated Mon, 25 Sep 2023 10:13 AM IST
सार
वर्ष 1980 में रिलीज हुई फिल्म ‘कुर्बानी’ फिरोज खान के करियर की सबसे सफल फिल्मों में से एक थी। इसके साथ ही उन्होंने निर्देशन की दुनिया में भी झंड़े गाड़ दिए थे।
विज्ञापन

फिरोज खान
- फोटो : सोशल मीडिया

Trending Videos

फिरोज खान
- फोटो : सोशल मीडिया
फिरोज खान का जन्म बंगलुरु के पठान परिवार में 25 सितंबर 1939 को हुआ था। उनके पिता अफगान और माता ईरानी मूल की थीं। अभिनय की दुनिया में अपना नाम बनाने के लिए वह मुंबई चले गए थे और कुछ ही वर्षों में छा गए थे। फिरोज खान ने 1959 में आई फिल्म 'दीदी' के साथ एक्टिंग में अपना डेब्यू किया था। फिरोज खान हमेशा से एक स्टाइल आइकॉन बनने की ख्वाहिश रखते थे। आगे जाकर उनकी यह ख्वाहिश पूरी भी हुई।
Dulquer Salmaan: दुलकर सलमान ने शुरू की 'लकी भास्कर' की शूटिंग, होगी अभिनेता की तीसरी तेलुगु फिल्म
Dulquer Salmaan: दुलकर सलमान ने शुरू की 'लकी भास्कर' की शूटिंग, होगी अभिनेता की तीसरी तेलुगु फिल्म
विज्ञापन
विज्ञापन

फिरोज खान
- फोटो : सोशल मीडिया
फिरोज खान का नाम सुनते ही आंखों के सामने एक समार्ट-हैंडसम चेहरा, सूट-बूट, जैकेट और सिर पर हैट पहनने वाले शख्स का चेहरा सामने आता है। उनके इस राजसी शाही अंदाज ने वर्षों तक बॉलीवुड पर राज किया। वर्ष 1969 में आई फिल्म 'आदमी और इंसान' के लिए फिरोज खान को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा गया था। इसके बाद उन्होंने 'धर्मात्मा' और 'मेला' जैसी कई सुपरहिट फिल्में कीं। साथ ही डायरेक्शन की तरफ भी अपना रुख कर लिया।
Leo: विजय की लियो पर आया नया अपडेट, जानें कितना होगा फिल्म का रनटाइम?
Leo: विजय की लियो पर आया नया अपडेट, जानें कितना होगा फिल्म का रनटाइम?

फिरोज खान
- फोटो : सोशल मीडिया
अपने करियर की शुरुआत में फिरोज खान ने कुछ वर्षों तक फिल्मों में सपोर्टिंग रोल किया। वर्ष 1965 में आई फिल्म 'ऊंचे लोग' के बाद उन्हें खासी पहचान मिली थी। इसके बाद उन्होंने जल्द ही एक अभिनेता, निर्देशक और निर्माता के रूप में सफर (1970), अपराध (1972), खोटे सिक्के (1974), धर्मात्मा (1975), कुर्बानी (1980), जांबाज (1986) और यलगार (1992) जैसी फिल्मों के जरिए खुद को स्थापित किया था।
बिना मेकअप कहर ढाती हैं साउथ की ये अभिनेत्रियां
बिना मेकअप कहर ढाती हैं साउथ की ये अभिनेत्रियां
विज्ञापन

फिरोज खान
- फोटो : सोशल मीडिया
वर्ष 1980 में रिलीज हुई फिल्म ‘कुर्बानी’ उनके करियर की सबसे सफल फिल्मों में से एक थी। इसके साथ ही उन्होंने निर्देशन की दुनिया में भी झंड़े गाड़ दिए थे। अपने करियर के अंतिम पड़ाव में उन्होंने कई फिल्मों में खलनायक का किरदार निभाया था। वर्ष 2007 में आई अक्षय कुमार की फिल्म 'वेलकम' में वह आखिरी बार नजर आए। इस फिल्म में उन्होंने अंडरवर्ल्ड डॉन आरडीएक्स के किरदार से दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी थी। 27 अप्रैल 2009 को फिरोज खान का लंग्स कैंसर के चलते निधन हो गया था। बंगलुरु स्थित अपने फॉर्महाउस में उन्होंने अंतिम सांस ली थी।
'परी-राघव' की शादी में यूं सजे सानिया और मनीष
'परी-राघव' की शादी में यूं सजे सानिया और मनीष