देखने से लगता नहीं कि अभिनेता गुलशन देवैया 45 साल के हो गए। कदम दर कदम बढ़ते हुए गुलशन ने अदाकारी के बगीचे में एक नई बयार दर्शकों को महसूस कराई है। हालिया रिलीज फिल्म '8 AM मेट्रो' और वेब सीरीज 'दहाड़' में उनके अभिनय दर्शकों का ध्यान खींचा है। वेब सीरीज 'दहाड़' की शूटिंग गुलशन देवैया ने तब की थी जब वह फिल्म 'बधाई दो' की शूटिंग कर रहे थे। 28 मई 1978 को बेंगलुरु में जन्मे गुलशन देवैया का आज जन्मदिन है। इस मौके पर अमर उजाला ने उनसे ये खास बातचीत की।
{"_id":"6472d21404d888b147048a7c","slug":"gulshan-devaiah-birthday-exclusive-know-unknown-facts-about-dahaad-8-am-metro-guns-and-gulaabs-actor-2023-05-28","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Gulshan Devaiah Exclusive: भंसाली के साथ काम करके आपका दिमाग पक जाएगा, जानिए क्यों ऐसा कहा गुलशन देवैया ने","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Gulshan Devaiah Exclusive: भंसाली के साथ काम करके आपका दिमाग पक जाएगा, जानिए क्यों ऐसा कहा गुलशन देवैया ने
वीरेंद्र मिश्र
Updated Sun, 28 May 2023 09:32 AM IST
Updated Sun, 28 May 2023 09:32 AM IST
विज्ञापन

गुलशन देवैया
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

Trending Videos

गुलशन देवैया
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
शुरू से शुरू करते हैं, गुलशन। अनुराग कश्यप की फिल्म में पहला ब्रेक कैसे मिला?
ये फिल्म ‘दैट गर्ल इन येलो बूट्स’ है और इसकी कहानी अनुराग कश्यप और कल्कि केकलां ने मिलकर लिखी। कल्कि को मैं पहले से जानता था। एक दिन उनका फोन आया तो उस वक्त मैं एक ऑडिशन देने के बाद वर्सोवा की गलियों मे घूम रहा था। मन खट्टा था क्योंकि मेरा ऑडिशन खराब गया था। बिना कुछ ज्यादा पूछे मैं चला गया। वहां अनुराग कश्यप मिले, उन्होंने एक दृश्य समझाया और कहा कि जब ऑडिशन के लिए तैयार हो तो बता देना। तीन-चार दिन बाद मैंने ऑडिशन दिया। अनुराग को पसंद आया और मुझे फाइनल कर लिया गया।
इसे भी पढ़ें- New Parliament Celebs Reaction: 'उम्मीदों का घर...', नए संसद भवन पर बॉलीवुड सितारों ने ट्वीट कर जताई खुशी
ये फिल्म ‘दैट गर्ल इन येलो बूट्स’ है और इसकी कहानी अनुराग कश्यप और कल्कि केकलां ने मिलकर लिखी। कल्कि को मैं पहले से जानता था। एक दिन उनका फोन आया तो उस वक्त मैं एक ऑडिशन देने के बाद वर्सोवा की गलियों मे घूम रहा था। मन खट्टा था क्योंकि मेरा ऑडिशन खराब गया था। बिना कुछ ज्यादा पूछे मैं चला गया। वहां अनुराग कश्यप मिले, उन्होंने एक दृश्य समझाया और कहा कि जब ऑडिशन के लिए तैयार हो तो बता देना। तीन-चार दिन बाद मैंने ऑडिशन दिया। अनुराग को पसंद आया और मुझे फाइनल कर लिया गया।
इसे भी पढ़ें- New Parliament Celebs Reaction: 'उम्मीदों का घर...', नए संसद भवन पर बॉलीवुड सितारों ने ट्वीट कर जताई खुशी
विज्ञापन
विज्ञापन

गुलशन देवैया
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
नसीरुद्दीन शाह भी तो हैं इस फिल्म में, उनके साथ का कोई संस्मरण?
फिल्म मे मेरा उनके साथ कोई सीन नहीं था लेकिन एक वाक्या बताता हूं । उन दिनों फिल्म 'डर्टी पिक्चर' हिट हुई थी और एक दोस्त के साथ मैं इसकी सक्सेस पार्टी में चला गया । वहां नसीर साहब मिल गए। मैंने उन्हें बताया कि मैंने आपकी फिल्म मे काम किया है। उन्होंने फिल्म का नाम और मेरे किरदार क बारे में पूछा। जैसे ही मैंने किरदार का हवाला दिया वह उठकर खड़े हो गए और बोले अरे, तुम! फिर सबके सामने उन्होंने मेरी खूब तारीफ की।
फिल्म मे मेरा उनके साथ कोई सीन नहीं था लेकिन एक वाक्या बताता हूं । उन दिनों फिल्म 'डर्टी पिक्चर' हिट हुई थी और एक दोस्त के साथ मैं इसकी सक्सेस पार्टी में चला गया । वहां नसीर साहब मिल गए। मैंने उन्हें बताया कि मैंने आपकी फिल्म मे काम किया है। उन्होंने फिल्म का नाम और मेरे किरदार क बारे में पूछा। जैसे ही मैंने किरदार का हवाला दिया वह उठकर खड़े हो गए और बोले अरे, तुम! फिर सबके सामने उन्होंने मेरी खूब तारीफ की।

गुलशन देवैया
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
कभी ऐसा भी हुआ कि ऑडिशन खराब हुआ लेकिन फिल्म फिर भी मिल गई?
ऐसा रोहन सिप्पी की फिल्म 'दम मारो दम' के दौरान हुआ। बहुत खराब ऑडिशन था। मैंने तो उम्मीद ही छोड़ दी थी कि इस फिल्म में काम मिलेगा। लेकिन, एक दिन रोहन सिप्पी के ऑफिस से फोन आया। मुझे रिक्की परेरा का रोल ऑफर किया गया। मैंने रोहन से कहा भी कि मेरा ऑडिशन तो बहुत खराब था। लेकिन, शायद उन्हें कुछ तो दिखा होगा। फिर मैं हफ्ते भर उनकी वर्कशॉप में गया। अभी 13 साल बाद दोबारा उनके साथ वेब सीरीज 'दुरंगा' मे काम किया ।
ऐसा रोहन सिप्पी की फिल्म 'दम मारो दम' के दौरान हुआ। बहुत खराब ऑडिशन था। मैंने तो उम्मीद ही छोड़ दी थी कि इस फिल्म में काम मिलेगा। लेकिन, एक दिन रोहन सिप्पी के ऑफिस से फोन आया। मुझे रिक्की परेरा का रोल ऑफर किया गया। मैंने रोहन से कहा भी कि मेरा ऑडिशन तो बहुत खराब था। लेकिन, शायद उन्हें कुछ तो दिखा होगा। फिर मैं हफ्ते भर उनकी वर्कशॉप में गया। अभी 13 साल बाद दोबारा उनके साथ वेब सीरीज 'दुरंगा' मे काम किया ।
विज्ञापन

गुलशन देवैया
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
फिल्म 'शैतान' में आपने करन चौधरी का किरदार निभाया है, लेकिन इस फिल्म में आपका एक किरदार और भी है, ये क्या मामला है?
यह तो बहुत बारीक चीज पकड़ ली आपने। 'शैतान' के लिए मैं एक दिन पहले राजीव खंडेलवाल वाले रोल की शूटिंग कर चुका था। लेकिन, दही हंडी वाले सीन मे वह फुटेज अब भी दिखता है। राज कुमार राव वाले कई सीन में राजीव नहीं, मैं हूं। लेकिन, फिल्म की शूटिंग का क्या हो रहा है कुछ पता नहीं चल रहा था। इसी बीच फिल्म करन चौधरी के किरदार के लिए अनुराग और कल्कि ने मेरे नाम का सुझाव दिया। निर्देशक बिजॉन नांबियार ने पहले तो मना कर दिया। लेकिन बाद में अनुराग के दोबारा कहने पर उन्होंने मेरा ऑडिशन लिया। मैंने कल्कि के साथ कुछ सीन किए और मुझे ये रोल मिल गया।
यह तो बहुत बारीक चीज पकड़ ली आपने। 'शैतान' के लिए मैं एक दिन पहले राजीव खंडेलवाल वाले रोल की शूटिंग कर चुका था। लेकिन, दही हंडी वाले सीन मे वह फुटेज अब भी दिखता है। राज कुमार राव वाले कई सीन में राजीव नहीं, मैं हूं। लेकिन, फिल्म की शूटिंग का क्या हो रहा है कुछ पता नहीं चल रहा था। इसी बीच फिल्म करन चौधरी के किरदार के लिए अनुराग और कल्कि ने मेरे नाम का सुझाव दिया। निर्देशक बिजॉन नांबियार ने पहले तो मना कर दिया। लेकिन बाद में अनुराग के दोबारा कहने पर उन्होंने मेरा ऑडिशन लिया। मैंने कल्कि के साथ कुछ सीन किए और मुझे ये रोल मिल गया।