{"_id":"6045e3bc8ebc3ec89a5c5c52","slug":"international-women-s-day-2021-amitabh-bachchan-shares-a-heartfelt-picture-on-women-s-day-with-beautiful-caption","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"International Women’s Day के मौके पर अमिताभ बच्चन ने शेयर की परिवार की महिलाओं की तस्वीर, लिखा- 'हर दिन नारी दिवस'","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
International Women’s Day के मौके पर अमिताभ बच्चन ने शेयर की परिवार की महिलाओं की तस्वीर, लिखा- 'हर दिन नारी दिवस'
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीपाली श्रीवास्तव
Updated Mon, 08 Mar 2021 02:14 PM IST
विज्ञापन
1 of 5
अमिताभ बच्चन के इंस्टाग्राम पोस्ट पर शेयर की गई तस्वीर
- फोटो : Instagram
Link Copied
आज सभी लोग अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मना रहे हैं। ऐसे में कई बॉलीवुड सेलेब्स भी सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं। महानायक अमिताभ बच्चन भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और वो आए दिन कुछ न कुछ अपने फैंस के साथ साझा करते रहते हैं। आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के खास मौके पर अमिताभ बच्चन ने भी एक फोटो शेयर की है। जो बेहद खूबसूरत है और फैंस उसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
Trending Videos
2 of 5
अमिताभ बच्चन का इंस्टाग्राम पोस्ट
- फोटो : Instagram
दरअसल, अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो कोलाज शेयर किया है। जिसमें अमिताभ बच्चन, उनकी मां तेजी बच्चन, बेटी श्वेता बच्चन, पत्नी जया बच्चन, बहू ऐश्वर्या राय बच्चन, नातिन नव्या नवेली नंदा और पोती आराध्या बच्चन नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए बिग बी ने कैप्शन में लिखा, 'कह रहें हैं आज 'women's day' है! ऐ! केवल एक दिन? नाह! प्रतिदिन 'नारी दिवस।''
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
अभिनेत्री रेखा
- फोटो : Instagram
अमिताभ बच्चन की इस तस्वीर पर फैंस अपनी खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं और उनके कैप्शन पर अपनी सहमति जता रहे हैं। तो वहीं कुछ लोगों ने कमेंट में यहां तक पूछ लिया कि 'रेखा जी फोटो से गायब है सर?'
4 of 5
अमिताभ बच्चन
- फोटो : Tumblr: @srbachchan
बता दें कि कुछ दिनों पहले अमिताभ बच्चन की आंखों की सर्जरी हुई है। इसकी जानकारी खुद महानायक ने ट्वीट के जरिए दी थी। इसके साथ ही उन्होंने अपने फैंस का शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया अदा भी किया था। उन्होंने लिखा था, 'हूं दृष्टिहीन ,पर दिशाहीन नहीं मैं, हूं सुविधाहीन, असुविधाहीन नहीं मैं। सहलाने वालों की, मृदु है संगत, बहलाने वाले सब, यहां सुसज्जित। स्वस्थ रहने का प्यार मिला; हृदय प्रफुल्लित आभार खिला; कुछ क्षण के लिए हूं मैं समयबद्ध, प्रार्थनाओं के लिए हूं मैं करबद्ध। हां हूं करबद्ध, सदा मैं करबद्ध।'
विज्ञापन
5 of 5
मे डे की शूटिंक के दौरान अमिताभ बच्चन
- फोटो : सोशल मीडिया
वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन निर्देशक अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रम्हास्त्र' में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ एक्टर रणबीर कपूर और एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी लीड रोल में होंगे। इसके अलावा अभिनेता फिल्म 'मे-डे' और 'झुंड' में भी नजर आएंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।