सब्सक्राइब करें

Laal Singh Chaddha: आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' हिट या फ्लॉप? सिने हस्तियों के इन बयानों से समझिए

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति राघव Updated Thu, 18 Aug 2022 06:36 PM IST
विज्ञापन
Laal Singh Chaddha: Aamir khan film hit or flop know from statement by shaktiman fame Mukesh Khanna R Madhavan
लाल सिंह चड्ढा - फोटो : सोशल मीडिया
loader
आमिर खान और करीना कपूर अभिनीत फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' लगातार मीडिया की सुर्खियों में है। 11 अगस्त 2022 को रिलीज हुई यह फिल्म सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने से पहले से ही विरोधियों के निशाने पर रही। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर बायकॉट ट्रेंड हुआ। रिलीज के बाद भी फिल्म के बहिष्कार की बातें कही जा रही हैं। इसका असर फिल्म के बॉक्स-ऑफिस प्रदर्शन पर पड़ा है। बॉलीवुड में मि. परफेक्शनिस्ट के रूप में मशहूर आमिर खान जैसे स्टार की फिल्म की कमाई की जो रफ्तार होनी चाहिए, 'लाल सिंह चड्ढा' के मामले में वह नहीं दिखाई दे रही। फिल्म के खराब प्रदर्शन को देखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं कि यह फिल्म फ्लॉप हो गई है! इस बात में कितनी सच्चाई है, आइए जानते हैं सिनेजगत की हस्तियों के बयानों से... 
Trending Videos
Laal Singh Chaddha: Aamir khan film hit or flop know from statement by shaktiman fame Mukesh Khanna R Madhavan
आर माधवन - फोटो : अमर उजाला, मुंबई
आर माधवन
अभिनेता आमिर खान की फिल्म को लेकर 'रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट' स्टारर अभिनेता आर. माधवन ने भी अपनी राय रखी। दरअसल, हाल ही में फिल्म 'धोखा राउंड दी कॉर्नर के' टीजर लॉन्च इवेंट में उनसे इसे लेकर सवाल पूछा गया ता। इस पर माधवन ने कहा, 'फिल्म निर्माताओं को यह महसूस करने की जरूरत है कि वे पूरी तरह से बदले हुए दर्शकों के लिए फिल्म बना रहे हैं, जिन्होंने लॉकडाउन के दौरान विश्व स्तरीय कंटेंट देखा है।' एक्टर ने यह भी कहा कि अगर पता होता ('लाल सिंह चड्ढा' क्यों नहीं चली), तो हम सभी केवल हिट फिल्में ही बना रहे होते। कोई भी यह सोच कर फिल्म शुरू नहीं करता कि वह एक गलत फिल्म बना रहा है। सभी पूरी मेहनत के साथ फिल्म बनाते हैं।' माधवन ने अपनी फिल्म 'रॉकेट्री' बात करते हुए कहा कि मैं खुशनसीब हूं, जो कि यह बायोपिक थी, जो किसी भी समय आ सकती थी। लेकिन अन्य फिल्में जो कोविड के बाद आई हैं। उन्होंने दर्शकों के नजरिए को पूरी तरह से बदल दिया है। इस वजह से दर्शक आपको उसी से आंकेंगे। इसमें किसी की गलती नहीं है। मुझे लगता है कि हमें दर्शकों को थिएटर तक खींचने वाले स्क्रीनप्ले पर काम करने में थोड़ा समय लगेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
Laal Singh Chaddha: Aamir khan film hit or flop know from statement by shaktiman fame Mukesh Khanna R Madhavan
मुकेश खन्ना - फोटो : सोशल मीडिया
मुकेश खन्ना
'लाल सिंह चड्ढा' पर 'शक्तिमान' फेम एक्टर मुकेश खन्ना के बयान ने सबसे ज्यादा घमासान मचाया है। मुकेश खन्ना से जब पूछा गया कि आमिर की फिल्म के अब तक के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से लग रहा है कि यह फ्लॉप की कगार पर है, आपका क्या मानना है? इसके लिए कौन जिम्मेदार है? इस पर मुकेश खन्ना ने कहा कि इस फिल्म को लेकर मैं थोड़ा कंफ्यूज हूं कि यह फिल्म चली है कि नहीं। अगर यह सच में फ्लॉप हो रही है तो मुझे कोई खुशी नहीं मिलती कि किसी प्रोड्यूसर की फिल्म न चले। लेकिन, इस फिल्म में दरअसल, फिल्म से ज्यादा व्यक्तित्व की बात आ गई है। उन्होंने कहा कि यह थोड़ा क्रिटिकल केस है, जो पहले कभी नहीं हुआ। पहले भी फिल्मों का विरोध हुआ है, लेकिन यह पहला केस है, जिसमें पुरानी बातों को उठाकर विरोध हो रहा है। उन्होंने कहा, 'ऐसा लग रहा है जैसे कि जब जागो तब सवेरा। हिंदू लोग अचानक जाग गए हैं। मुझे हैरानी है कि शायद उस स्टेटमेंट के बाद आमिर खान की फिल्म 'दंगल' भी रिलीज हुई थी, लेकिन वह फिल्म हिट हुई थी और उसने अच्छा बिजनेस किया था।'
Laal Singh Chaddha: Aamir khan film hit or flop know from statement by shaktiman fame Mukesh Khanna R Madhavan
कार्तिक आर्यन, अनुपम खेर - फोटो : सोशल मीडिया
अनुपम खेर
इस साल फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर चर्चा में रहने वाले अभिनेता अनुपम खेर ने सीधे-सीधे तो आमिर की फिल्म पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन उन्होंने इशारो-इशारों में जरूर यह साफ कर दिया है कि 'लाल सिंह चड्ढा' फ्लॉप होती दिख रही है। दरअसल, अनुपम खेर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर 'भुल भुलैया' के एक्टर कार्तिक आर्यन के साथ तस्वीरें साझा कीं। इस दौरान उन्होंने लिखा, 'मैं आपके साथ दो सुपरस्टार की फोटो शेयर कर रहा हूं। इस साल कम से कम इस मेरे लिए। मेरी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' ने इस साल वर्ल्ड वाइड 350 करोड़ और कार्तिक की फिल्म ने 250 करोड़ का बिजनेस किया है।' उन्होंने आगे लिखा, 'वक्त बदल रहा है। व्यवस्था और लोगों की पसंद भी। किसने सोचा होगा कि एक ऐसा दिन भी आएगा जब मेरी फिल्म 350 करोड़ की कमाई करेगी। इस बदलाव का स्वागत है। उम्मीद है आप भी करेंगे।' अनुपम के इस पोस्ट को आमिर की फिल्म पर तंज के तौर पर लिया गया।
विज्ञापन
Laal Singh Chaddha: Aamir khan film hit or flop know from statement by shaktiman fame Mukesh Khanna R Madhavan
एकता कपूर और आमिर खान - फोटो : सोशल मीडिया
एकता कपूर
प्रोड्यूसर एकता कपूर ने भी आमिर खार की फिल्म के बायकॉट ट्रेंड पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, 'यह बहुत अजीब है कि हम उन लोगों का बहिष्कार कर रहे हैं जिन्होंने सबसे अच्छा बिजनेस दिया है। इंडस्ट्री के सभी खान यानी शाहरुख, सलमान, और आमिर खान और विशेष रूप से आमिर खान लीजेंड हैं। हम उनका बहिष्कार नहीं कर सकते। आमिर खान का कभी बहिष्कार नहीं किया जा सकता।' एकता के बयान से समझ में आ रहा है कि फिल्म की सुस्त कमाई पर चिंता जाहिर करते हुए उन्होंने यह बयान दिया है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed