आर माधवन ने पिछले दिनों कोरोना संक्रमित होने की जानकारी ट्विटर पर दी थी। उनका यह ट्वीट वायरल हो गया था। इन दिनों वह घर पर क्वारंटीन में हैं। कोरोना की चपेट में आने से पहले माधवन भोपाल में शूटिंग कर रहे थे। वह मार्च के पहले हफ्ते में भोपाल गए थे। आशंका जताई जा रही है उनकी एक गलती उन पर भारी पड़ गई।
भोपाल में शूटिंग कर रहे थे आर माधवन, इस एक गलती की वजह से कोरोना संक्रमित होने की आशंका
माधवन अपनी आने वाली फिल्म अमेरिकी पंडित के शूट में व्यस्त थे। फिल्म के सेट से एक सदस्य ने बताया कि भोपाल में माधवन कई बार पानी पूरी खाने सेट से बाहर चले जाते थे। वह मुंबई से भोपाल शूटिंग के लिए पहुंचे थे। उस वक्त उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव थी।
फिल्म से जुड़े सूत्र ने बताया कि ‘माधवन कोरोना से जुड़े सभी नियमों का पालन कर रहे थे। सेट पर पहुंचने के ढाई हफ्ते बाद माधवन को कोरोना हुआ। दरअसल वह कभी कभी शूटिंग खत्म करने के बाद पानी पूरी खाने के लिए बाहर गए थे। ऐसे में हो सकता है कि वह उस दौरान कोरोना संक्रमित हो गए हों। फिलहाल शूटिंग रोक दी गई और बाकी क्रू मेंबर्स की रिपोर्ट का इंतजार है।‘
‘3 इडियट्स’ का पोस्टर साझा कर किया था फनी ट्वीट
आमिर खान के कोरोना संक्रमित होने के अगले दिन ही पता चला कि माधवन का कोरोना टेस्ट भी पॉजिटिव आया है। माधवन ने 3 इडियट्स का एक पोस्टर साझा किया और लिखा कि ‘फरहान ने रैंचो को फॉलो किया और वायरस हमेशा हमारे पीछे रहा लेकिन इस बार उसने हमें पकड़ लिया। लेकिन ऑल इज वेल और कोविड जल्दी ठीक हो जाएगा। यह ऐसी जगह है जहां हम राजू को नहीं चाहते। आप सभी के प्यार के लिए शुक्रिया। मैं अच्छी तरह से स्वास्थ्य लाभ कर रहा हूं।‘
शरमन जोशी ने दी थी प्रतिक्रिया
3 इडियट्स में राजू का किरदार निभाने वाले शरमन जोशी ने अपनी प्रतिक्रिया दी। शरमन ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं उम्मीद करता हूं मैं तु्म्हारे क्लब में ना आऊं, लेकिन मैडी कहना होगा कि तुमने बहुत अच्छा लिखा है। ये सही में बहुत मजेदार है।' शरमन के इस ट्वीट पर माधवन ने जवाब देते हुए लिखा, 'हाहाहा हां भाई। तुम सुरक्षित और स्वस्थ्य रहो'।