सब्सक्राइब करें

Raksha Bandhan Day 7: अक्षय कुमार की फिल्म को मिलने वाला है फ्लॉप का तमगा! सातवें दिन बस इतनी ही कर पाई कमाई

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति राघव Updated Wed, 17 Aug 2022 11:49 PM IST
विज्ञापन
Raksha Bandhan Box Office Collection Day 7: Akshay kumar film earning decrease on First Wednesday
रक्षाबंधन - फोटो : अमर उजाला, मुंबई
loader
अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म 'रक्षा बंधन' हर गुजरते दिन के साथ बॉक्स-ऑफिस पर खराब प्रदर्शन कर रही है। फैंस और मेकर्स की उम्मीदें अब तक बंधी हुई हैं कि शायद फिल्म के कलेक्शन में कुछ सुधार हो, लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा। यहां तक कि फिल्म को न तो छुट्टियों का कोई खास फायदा मिला, न वीकेंड का। फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हर दिन घट रहा है। फिल्म का सातवें दिन का कलेक्शन सामने आ चुका है और रिलीज के सातवें दिन फिल्म में बड़ी गिरावट दर्ज हुई है। 
Trending Videos
Raksha Bandhan Box Office Collection Day 7: Akshay kumar film earning decrease on First Wednesday
रक्षाबंधन - फोटो : अमर उजाला, मुंबई
अक्षय कुमार की फिल्म 'रक्षा बंधन' से सभी को काफी उम्मीदें थीं, मगर सिनेमाघरों में फिल्म का हाल देखकर सभी की उम्मीदों पर पानी फिरता दिख रहा है। फिल्म अपने पहले बुधवार के टेस्ट में फेल होती नजर आ रही है। अगर यही सिलसिला चलता रहा तो फिल्म के लिए 50 करोड़ रूपये का आंकड़ा छू पाना भी मुश्किल हो जाएगा। बता दें कि शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक सातवें दिन यानी बुधवार को फिल्म का कलेक्शन कुल 1.70 करोड़ रूपये रहा है। बता दें कि मंगलवार को फिल्म का कलेक्शन  2.10 करोड़ रुपये रहा था। वहीं सोमवार को इस फिल्म ने 6.31 करोड़ और रविवार को 7.05 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। सात दिन में अक्षय की इस फिल्म का कुल कलेक्शन 38 करोड़ रूपये तक ही पहुंच पाया है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
Raksha Bandhan Box Office Collection Day 7: Akshay kumar film earning decrease on First Wednesday
रक्षाबंधन - फोटो : अमर उजाला, मुंबई
रिपोर्ट्स के मुताबिक मंगलवार को फिल्म के कलेक्शन में करीब 70 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। ऐसे में यह उम्मीद जताई जा रही थी कि आने वाले बाकी दिनों में फिल्म की कमाई अब ज्यादा घटती नजर नहीं आएगी। मगर, सभी कयास गलत साबित होते नजर आ रहे हैं। दर्शक जिस तरह इस फिल्म को नकार रहे हैं, कलेक्शन पर उसका साफ असर दिखाई दे रहा है। मंगलवार के बाद बुधवार को भी कलेक्शन में बड़ी गिरावट देखी गई। 
Raksha Bandhan Box Office Collection Day 7: Akshay kumar film earning decrease on First Wednesday
भूमि पेडनेकर, अक्षय कुमार - फोटो : सोशल मीडिया
अक्षय कुमार की फिल्म का अब तक का कलेक्शन 38 करोड़ रूपये तक हुआ है। यह फिल्म के लिए अच्छा संकेत नहीं है। इस कलेक्शन के हिसाब से फिल्म फ्लॉप का तमगा हासिल करने की ओर बढ़ती दिख रही है। बता दें कि आनंद एल राय निर्देशित यह फिल्म 11 अगस्त 2022 को रिलीज हुई। इस फिल्म में अक्षय के अलावा भूमि पेडनेकर भी नजर आईं। जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है यह फिल्म भाई-बहन के रिश्तों पर आधारित है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed