अभिनेता अक्षय ओबेरॉय इन दिनों 'द ब्रोकन न्यूज 2' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। 'द ब्रोकन न्यूज 2' में निगेटिव किरदार निभाकर अक्षय ओबेरॉय ने सबको चौंका दिया है। दर्शकों को अभिनेता की अदाकारी काफी पसंद आ रही है। अब हाल ही में, एक इंटरव्यू में अक्षय ने खुलासा किया है कि वह स्क्रीन पर बिना कपड़ों के सीन देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। आइए जानते हैं कि अभिनेता ने ऐसा क्यों कहा है।
Akshay Oberoi: बिना कपड़ों के सीन देने को तैयार हैं अक्षय ओबेरॉय, बोले- किरदार के साथ न्याय होना चाहिए
एक साक्षात्कार में, अक्षय ओबेरॉय ने खुलासा किया कि एक अभिनेता के रूप में उनकी बड़ी प्राथमिकता कहानी को ठीक ढंग से दर्शकों के सामने परोसना और पात्रों को अच्छे से चित्रित करना है। वह अब नए विकल्प चुनने के लिए तैयार हैं। भले ही इसके लिए उन्हें टाइपकास्ट होना पड़े या वो भूमिकाएं स्वीकार करनी पड़े, जो उन्होंने कभी भी नहीं की हो। यदि उन्हें बगैर कपड़ों के कोई भूमिका निभानी पड़ती है तो अभिनेता वह भी करने के लिए तैयार हैं। अक्षय का मानना है कि हर कलाकार को अपने किरदार के साथ न्याय करना आना चाहिए।
'द ब्रोकन न्यूज 2' में अपने किरदार के बारे बात करते हुए अक्षय ओबेरॉय ने कहा, 'द ब्रोकन न्यूज 2 में मेरा किरदार निगेटिव है। वह बिजनेस में अपना सारा ध्यान लगाता है। अपना काम करवाने और निकलवाने के लिए किसी को रास्ते से हटाना उसके लिए कोई बड़ी बात नहीं है। वह अपने करियर को बचाने के लिए किसी हद तक जा सकता है।'
इस बीच, अगर हम अक्षय ओबेरॉय की 2024 परियोजनाओं के बारे में बात करते हैं, तो अभिनेता के इस साल दो प्रोजेक्ट्स रिलीज हो चुके हैं, जिनमें 'फाइटर' और 'द ब्रोकन न्यूज' का दूसरा सीजन शामिल है। इसके अलावा अभिनेता 'इलीगल 3' और 'वर्चस्व' जैसी आगामी परियोजनाओं का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने आगे यह भी कहा कि वह उन अवसरों के लिए आभारी हैं, जो उन्हें दिए गए हैं।
अपने आने वाली परियोजनाओं के बारे में बात करते हुए अक्षय ने कहा, 'मैं किसी भी तरह अपनी आखिरी सांस तक काम करना चाहता हूं और यही हमेशा मेरे दिमाग में भी चलता रहता है।'
Films on OTT: सिनेमाघरों में खास कमाल दिखाने में चूक गईं ये फिल्में, ओटीटी पर आते ही मार लिया दर्शकों का मैदान