{"_id":"62f780987f47160aac651035","slug":"vivek-agnihotri-was-furious-on-javed-akhtar-after-he-condemned-the-attack-on-salman-rushdie","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Vivek Agnihotri: जावेद अख्तर ने की रुश्दी पर हमले की निंदा तो भड़के विवेक अग्निहोत्री, बोले- सर तन से जुदा...","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Vivek Agnihotri: जावेद अख्तर ने की रुश्दी पर हमले की निंदा तो भड़के विवेक अग्निहोत्री, बोले- सर तन से जुदा...
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हर्षिता सक्सेना
Updated Sat, 13 Aug 2022 04:15 PM IST
सार
अपनी कलम से दुनिया को हिलाने की ताकत रखने वाले मशहूर लेखक सलमान रुश्दी इन दिनों चर्चा में हैं। हाल ही में न्यूयॉर्क में हुए कातिलाना हमले के बाद वह जिंदगी-मौत से जूझ रहे हैं।
विज्ञापन
1 of 4
जावेद अख्तर, विवेक अग्निहोत्री
- फोटो : Social media
Link Copied
अपनी कलम से दुनिया को हिलाने की ताकत रखने वाले मशहूर लेखक सलमान रुश्दी इन दिनों चर्चा में हैं। हाल ही में न्यूयॉर्क में हुए कातिलाना हमले के बाद वह जिंदगी-मौत से जूझ रहे हैं। रुश्दी पर हुए हमले की दुनियाभर में निंदा की जा रही है। वहीं, बॉलीवुड कलाकार भी इस हमले की कड़ी निंदा कर चुके हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रणौत और गीतकार जावेद अख्तर ने इस हमले की निंदा करते हुए दोषी को कड़ी सजा की मांग की। इसी बीच अब फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने गीतकार जावेद अख्तर पर निशाना साधा है।
Trending Videos
2 of 4
विवेक अग्निहोत्री
- फोटो : सोशल मीडिया
हमले की निंदा करने वाले जावेद के पोस्ट पर विवेक ने प्रतिक्रिया देते हुए गीतकार से सवाल भी पूछ डाला है। जावेद के ट्वीट को शेयर करते हुए विवेक अग्निहोत्री ने सवाल किया- सर, नुपुर शर्मा के खिलाफ जो सर तन से जुदा अभियान चला रहे हैं, ऐसे हमलावरों के लिए किसी तरह की सलाह या कुछ कहेंगे? कुछ फैक्ट चेकर्स के भेष में भी छिपे हैं। अपने इस ट्वीट के साथ ही उन्होंने जावेद अख्तर के ट्वीट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया।
Sir, any words of advise for ‘some fanatics’ and ‘attackers’ who have been running ‘sar tan se juda’ campaign against Nupur Sharma - disguised as Fact-Checker? pic.twitter.com/rFTIfRTVzL
दरअसल, जावेद अख्तर ने न्यूयॉर्क में सलमान रुश्दी पर हमले की निंदा करते हुए एक ट्वीट किया था। अपने इस ट्वीट में उन्होंने लिखा कि, किसी पागल द्वारा सलमान रुश्दी पर हुए बर्बरतापूर्ण हमले की मैं कड़ी निंदा करता हूं। मुझे उम्मीद है कि न्यूयॉर्क पुलिस और अदालत इस मामले में हमलावर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगी। इसके अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रणौत ने भी सोशल मीडिया के जरिए इस हमले की निंदा की थी। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा, एक और दिन, जिहादियों द्वारा एक और परेशान करने वाली गतिविधि। द सैटेनिक वर्सेज, दुनिया की बेहतरीन किताबों में से एक है, मैं हिल गई हूं। शब्दों में बयां करना भी मुश्किल है।
4 of 4
लेखक सलमान रुश्दी
- फोटो : social media
गौरतलब है कि शुक्रवार को एक साहित्यिक कार्यक्रम के दौरान सलमान रुश्दी पर न्यूयॉर्क में जानलेवा हमला किया गया। इस हमले के दौरान उनके गले और पेट पर चाकू से कई वार किए गए थे। हमले में गंभीर रूप से घायल हुए रुश्दी फिलहाल वेंटिलेटर पर हैं। जानकारी के मुताबिक हमलावर की पहचान न्यूजर्सी में रहने वाले 24 वर्षीय हादी मतार के रूप में हुई है। बता दें कि मुंबई में जन्मे 75 साल के सलमान रुश्दी को उनकी नॉवल द सैटेनिक वर्सेज के लिए लंबे समय से धमकियां मिल रही थीं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।