सब्सक्राइब करें

Zee5 Movies 2023: सत्ते पे अट्ठा मारने को जी5 की तिजोरी खाली, मनोज और हुमा की फिल्मों ने बचा ली 2023 में लाज

अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: ज्योति राघव Updated Tue, 03 Oct 2023 03:46 PM IST
विज्ञापन
Zee5 Movies 2023: Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai to Tarla Chhatriwali Haddi Lost Mrs Undercover and U Turn
1 of 8
जी 5 की फिल्में - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
loader
ओटीटी प्लेटफार्म जी5 पर इस साल जनवरी से लेकर अब तक सात फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। ओटीटी मुकाबले में अगर सिर्फ ओरिजिनल फिल्मों की बात करें तो इसी ओटीटी की दो फिल्में ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ और ‘तरला’ इस साल की अब तक रिलीज हुई शानदार फिल्मों में शामिल हैं। लेकिन, हैरानी की बात ये है कि इस ओटीटी के पास अब इस फेस्टिव सीजन में अपने ग्राहकों को दिखाने के लिए कोई ओरिजिनल फिल्म ही नहीं हैं। बताते हैं कि जी समूह और सोनी के मर्जर के चलते दोनों कंपनियों में फिलहाल नई मनोरंजन सामग्री की रफ्तार पर लगाम लगी हुई है। जी5 का साल के पहले नौ महीनों का रिपोर्ट कार्ड कुछ यूं रहा..
Trending Videos
Zee5 Movies 2023: Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai to Tarla Chhatriwali Haddi Lost Mrs Undercover and U Turn
2 of 8
छतरीवाली - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
छतरीवाली (20 जनवरी 2023) 
अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह की फिल्म 'छतरीवाली' सेक्स एजुकेशन पर आधारित फिल्म है।  यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज ना होकर सीधे ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हुई। इस फिल्म के माध्यम से यह बताने की कोशिश की गई है कि देश में यौन शिक्षा की कमी से जूझते बच्चों के लिए सेक्स एजुकेशन कितना जरूरी है। रकुल प्रीत सिंह के अलावा  सुमित व्यास, सतीश कौशिक, डॉली अहलूवालिया, राजेश तेलंग, राकेश बेदी, प्राची शाह और रिवा अरोड़ा की इस फिल्म में  मुख्य भूमिकाएं हैं। तेजस प्रभा विजय देओस्कर के निर्देशन में बनी इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया गया। 
Chhatriwali Review: रकुल प्रीत के सहज अभिनय से सजी जरूरी फिल्म, यौन शिक्षा पर बनी एक बेहतरीन फिल्म
विज्ञापन
Zee5 Movies 2023: Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai to Tarla Chhatriwali Haddi Lost Mrs Undercover and U Turn
3 of 8
लॉस्ट - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
लॉस्ट (16 फरवरी 2023)
फिल्म 'लॉस्ट' कोलकाता की  पृष्ठभूमि पर बनी है, जहां हर महीने  500-600 लोगों की गुमशुदगी के केस देखने को मिलते हैं। इस फिल्म में यामी गौतम ने खोजी पत्रकार की भूमिका निभाई है। यामी गौतम ने अपनी समकालीन दूसरी कई अभिनेत्रियों की तरह इस  फिल्म को अपने कंधों पर उठाने की कोशिश की है, लेकिन एक खोजी क्राइम रिपोर्टर की रंगत वह परदे पर पेश कर पाने में पूरी तरह विफल रहीं। इस फिल्म में यामी गौतम के अलावा  पंकज कपूर, राहुल खन्ना, तुषार पांडे, पिया बाजपेयी, नील भूपलम, कौशिक सेन और जोगी मलंग की मुख्य भूमिकाएं हैं। पंकज कपूर अपनी भूमिका से प्रभावित करते हैं, लेकिन 'पिंक' जैसी हिट का निर्देशन कर चुके  निर्देशक अनिरुद्ध रॉय चौधरी  इस बार एक अच्छी फिल्म बनाने से चूक गए।
Lost Review Zee5: भद्रलोक में खोई खोजी पत्रकार की कहानी, यामी गौतम की फिल्म में पंकज कपूर रहे अव्वल नंबर
Zee5 Movies 2023: Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai to Tarla Chhatriwali Haddi Lost Mrs Undercover and U Turn
4 of 8
मिसेज अंडरकवर - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
मिसेज अंडरकवर (14 अप्रैल 2023)
फिल्म ‘मिसेज अंडरकवर’ एक कॉमिक थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म में राधिका आप्टे ने अंडरकवर एजेंट की भूमिका निभाई है। जब वह अपने घर परिवार की जिम्मेदारियों में व्यस्त हो जाती है तब उसे एक केस को सॉल्व करने का मौका मिलता है। राधिका आप्टे ने अपनी भूमिका के साथ पूरी तरह से न्याय करने की कोशिश की तो खूब की हैं लेकिन एक फ्रेंचाइजी शुरू करने के उद्देश्य से बनी ये इस फिल्म में उनकी अंडरकवर एजेंट की भूमिका ही कमजोर दिखी। फिल्म तकनीकी रूप से भी काफी कमजोर है। इस फिल्म में राधिका आप्टे के अलावा सुमित व्यास, राजेश शर्मा, रोशनी भट्टाचार्य और अमन मेहरा की मुख्य भूमिकाएं हैं। अनुश्री मेहता के निर्देशन में बनी इस फिल्म को दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली।
Mrs.Undercover Review: जी5 में अटकीं नेटफ्लिक्स से गिरी राधिका आप्टे, मिसेज अंडरकवर में महिला सशक्तिकरण का झोल
विज्ञापन
Zee5 Movies 2023: Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai to Tarla Chhatriwali Haddi Lost Mrs Undercover and U Turn
5 of 8
यू टर्न - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
यू टर्न (28 अप्रैल 2023)
फिल्म 'यू टर्न' एक फ्लाईओवर पर होने वाली दुर्घटनाओं पर आधारित है, जिससे सस्पेंस, हॉरर, थ्रिल सब कुछ है, बस कहानी नहीं है। हिंदी में रिलीज हुई ये फिल्म साल 2016 में इसी नाम से रिलीज एक कन्नड़ फिल्म की आधिकारिक रिमेक है। इसी नाम से तमिल और तेलुगु में भी इस फिल्म के रीमेक बन चुके हैं। अलाया एफ, प्रियांशु पैन्यूली, आशिम गुलाटी, राजेश शर्मा और मनु ऋषि चड्ढा की फिल्म में मुख्य भूमिकाएं हैं। इस फिल्म की सबसे कमजोर कड़ी अलाया एफ फिल्म के निर्देशक आरिफ खान हैं। इस फिल्म ने दर्शकों को बहुत ज्यादा निराश किया। 
U Turn Review: जी5 ने इस बार एकता कपूर के साथ मिलकर दिया गच्चा, कन्नड़ फिल्म की हिंदी में बनाई खराब रीमेक
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed