{"_id":"69703e036e0d5723720c9943","slug":"happy-patel-rahu-ketu-and-the-raja-saab-dhurandhar-tuesday-box-office-collection-2026-01-21","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"‘राहु-केतु’ और ‘हैप्पी पटेल’ के लिए मंगल नहीं रहा मंगलवार, ‘धुरंधर’ ने मारी बाजी; ‘द राजा साब’ का हुआ ये हाल","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
‘राहु-केतु’ और ‘हैप्पी पटेल’ के लिए मंगल नहीं रहा मंगलवार, ‘धुरंधर’ ने मारी बाजी; ‘द राजा साब’ का हुआ ये हाल
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Wed, 21 Jan 2026 08:16 AM IST
सार
Box Office Report: हाल ही में सिनेमाघरों में फिल्म 'राहु केतु' और 'हैप्पी पटेल' रिलीज हुईं। वहीं रणवीर सिंह की 'धुरंधर' और द प्रभास की 'द राजा साब' पहले से थिएटरों में चल रही हैं। आइए जानते हैं इन फिल्मों ने मंगलवार को कितना कलेक्शन किया है?
विज्ञापन
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
- फोटो : अमर उजाला
मंगलवार का दिन फिल्मों के लिए मिलाजुला रहा। वीकएंड पर अच्छा कलेक्शन करने के बाद फिल्मों की कमाई में लगातार गिरावट दर्ज की गई है। पहले की रिलीज हुई कुछ फिल्में अब भी बॉक्स ऑफिस पर बनी हुई हैं। वहीं कई ऐसी फिल्में हैं, जो नई रिलीज हुई हैं लेकिन वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही हैं। आइए जानते हैं सभी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन।
Trending Videos
राहु केतु
- फोटो : X
मंगलवार को लुढ़की 'राहु केतु' की कमाई
पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा की अदाकारी वाली फिल्म ‘राहु केतु’ ने सोमवार को 55 लाख रुपये की कमाई की थी। मंगलवार को इस फिल्म का कलेक्शन घटा है। पांचवें दिन इसने सिर्फ 47 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म का कुल कलेक्शन 5.42 करोड़ रुपये हो गया है।
कभी बागी बनकर की बच्ची की मदद, कभी शादी के मंडप से भागे; सुशांत सिंह राजपूत ने फिल्मों में निभाए शानदार किरदार
पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा की अदाकारी वाली फिल्म ‘राहु केतु’ ने सोमवार को 55 लाख रुपये की कमाई की थी। मंगलवार को इस फिल्म का कलेक्शन घटा है। पांचवें दिन इसने सिर्फ 47 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म का कुल कलेक्शन 5.42 करोड़ रुपये हो गया है।
कभी बागी बनकर की बच्ची की मदद, कभी शादी के मंडप से भागे; सुशांत सिंह राजपूत ने फिल्मों में निभाए शानदार किरदार
विज्ञापन
विज्ञापन
हैप्पी पटेल
- फोटो : X
कितना रहा 'हैप्पी पटेल' का कलेक्शन?
आमिर खान के प्रोडक्शन वाली फिल्म ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ ने मंगलवार यानी पांचवें दिन 27 लाख रुपये का कलेक्शन किया है।
सोमवार को इसने 45 लाख रुपये कमाए थे। ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ का कुल कलेक्शन 5.07 करोड़ रुपये हो गया है। इस फिल्म में आमिर खान ने भी अभिनय किया है। हालांकि यह फिल्म दर्शकों को बुलाने में नाकाम है।
आमिर खान के प्रोडक्शन वाली फिल्म ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ ने मंगलवार यानी पांचवें दिन 27 लाख रुपये का कलेक्शन किया है।
सोमवार को इसने 45 लाख रुपये कमाए थे। ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ का कुल कलेक्शन 5.07 करोड़ रुपये हो गया है। इस फिल्म में आमिर खान ने भी अभिनय किया है। हालांकि यह फिल्म दर्शकों को बुलाने में नाकाम है।
'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस
- फोटो : अमर उजाला
अब भी कमाई कर रही 'धुरंधर'
रणवीर सिंह की अदाकारी वाली फिल्म ‘धुरंधर’ ने मंगलवार को बॉक्स ऑफिस पर 1.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। सोमवार को इसने 1.40 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म की रिलीज को 47 दिन हो चुके हैं, फिर भी यह बॉक्स ऑफिस पर बनी हुई है। इसका कुल कलेक्शन 828.10 करोड़ रुपये हो चुका है। 'धुरंधर 2' 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
रणवीर सिंह की अदाकारी वाली फिल्म ‘धुरंधर’ ने मंगलवार को बॉक्स ऑफिस पर 1.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। सोमवार को इसने 1.40 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म की रिलीज को 47 दिन हो चुके हैं, फिर भी यह बॉक्स ऑफिस पर बनी हुई है। इसका कुल कलेक्शन 828.10 करोड़ रुपये हो चुका है। 'धुरंधर 2' 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
विज्ञापन
द राजा साब
- फोटो : एक्स
लाखों में सिमटी ‘द राजा साब’
प्रभास की अदाकारी वाली फिल्म ‘द राजा साब’ मंगलवार को लाखों में सिमट गई। इसने 12वें दिन 73 लाख रुपये कमाए। सोमवार को इसकी कमाई सिर्फ 1.15 करोड़ रुपये रही थी। ‘द राजा साब’ का कुल कलेक्शन 141.43 करोड़ रुपये हो गया है। इस फिल्म में संजय दत्त और जरीना वहाब हैं।
प्रभास की अदाकारी वाली फिल्म ‘द राजा साब’ मंगलवार को लाखों में सिमट गई। इसने 12वें दिन 73 लाख रुपये कमाए। सोमवार को इसकी कमाई सिर्फ 1.15 करोड़ रुपये रही थी। ‘द राजा साब’ का कुल कलेक्शन 141.43 करोड़ रुपये हो गया है। इस फिल्म में संजय दत्त और जरीना वहाब हैं।