सब्सक्राइब करें

स्टेज पर क्यों खिसके विदेशी बालाओं के कपड़े, कहीं स्टंट तो नहीं

टीम डिजिटल/ अमर उजाला, दिल्ली Updated Thu, 27 Oct 2016 04:38 PM IST
विज्ञापन
hollywood hroine wardrobe malfunction on stage
1 of 7
loader
यूं तो कपड़े खिसकना आम बात है। किसी के साथ भी वार्डरोब मालफंक्शन हो सकता है। लेकिन विदेशी बालाओं के साथ ऐसे हादसे कुछ ज्यादा ही होते हैं। अक्सर खबरों में ऐसे वाकये आते रहते हैं। सवाल उठता है कि स्टेज पर ही टॉप क्यों खिसकता है। कहीं ये मशहूर होने का स्टंट तो नहीं। क्या हो सकते हैं इनके कारण

दरअसल दूसरों से ज्यादा सेक्सी और हॉट दिखने की होड़ में हीरोइनें छोटे और रिवीलिंग कपड़े पहनती हैं। इसी चक्कर में वो अक्सर वॉर्डरोब मालफंक्‍शन का शिकार हो जाती हैं। सरेआम कपड़े खुल जाना अब आम बात हो गई है। 

ऐसे ही मामलों पर एक फोटो गैलरी -
Trending Videos

जब स्टेज पर खिसके इन हीरोइनों के कपड़े और ऊपर करना जरूरी नहीं समझा

hollywood hroine wardrobe malfunction on stage
2 of 7
कैथरीन हेजल
इसमें पहला नाम आता है कैथरीन हेजल का। साल 2010 में एक अवॉर्ड फंक्‍शन के दौरान उन्हें फीमेल स्टार का अवॉर्ड दिया गया। जब वो अवॉर्ड लेने स्टेज पर गईं तो उनकी रेड कलर की गाउन की स्लीव्स खिसककर नीचे आ गई। इस दौरान उनके ब्रेस्ट दिखने लगे लेकिन कैथरीन ने हंसते-हंसते अपनी स्लीव को ऊपर किया। ये सब देखकर वहां बैठे दर्शक जरूर हैरान रह गए थे।
विज्ञापन

जब स्टेज पर खिसके इन हीरोइनों के कपड़े और ऊपर करना जरूरी नहीं समझा

hollywood hroine wardrobe malfunction on stage
3 of 7
जेसिका बेल
2012 में हुए गोल्डन ग्लोब्स के मौके पर जेसिका बेल सफेद कलर की गाउन पहनकर पहुंची थीं। वो रेड कारपेट पर चल रहीं थीं  तभी पीछे आ रहीं मडोना ने उनके गाउन पर गलती से पैर रख दिया। इससे जेसिका की गाउन कंधों से फटकर नीचे खिसक गई। ऐसे में जेसिका को सबके सामने शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा। 

जब स्टेज पर खिसके इन हीरोइनों के कपड़े और ऊपर करना जरूरी नहीं समझा

hollywood hroine wardrobe malfunction on stage
4 of 7
एलेक्जेंड्रा लैमी
साल 2012 में जीन दुजारदिन को कॉमिक रोल के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया था। अवॉर्ड लेने के लिए जीन की पत्नी एलेक्जेंड्रा लैमी भी उनके साथ गईं। स्टेज पर ही जीन ने पत्नी को स्मूच किया। इस दौरान एलेक्जेंड्रा की ड्रेस ब्रेस्ट से नीचे खिसक गई। लेकिन दोनों स्मूच करने में इतने बिजी थे कि उन्होंने इस पर जरा भी ध्यान नहीं दिया। लेकिन ये सब कैमरे में जरूर कैद हो गया। 
विज्ञापन

जब स्टेज पर खिसके इन हीरोइनों के कपड़े और ऊपर करना जरूरी नहीं समझा

hollywood hroine wardrobe malfunction on stage
5 of 7
ग्विनेथ पालट्रो
2002 ऑस्कर अवॉर्ड के दौरान ग्विनेथ काले रंग का झीना गाउन पहनकर पहुंची थीं। साथ ही वो ब्रालेस भी थीं। इससे उनके बॉडी पार्ट्स साफ दिखाई दे रहे थे लेकिन ग्विनेथ इस बात से बेपरवाह थीं। वो कैमरे के सामने पोज भी दे रही थीं। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट Hollywood News और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed