यूं तो कपड़े खिसकना आम बात है। किसी के साथ भी वार्डरोब मालफंक्शन हो सकता है। लेकिन विदेशी बालाओं के साथ ऐसे हादसे कुछ ज्यादा ही होते हैं। अक्सर खबरों में ऐसे वाकये आते रहते हैं। सवाल उठता है कि स्टेज पर ही टॉप क्यों खिसकता है। कहीं ये मशहूर होने का स्टंट तो नहीं। क्या हो सकते हैं इनके कारण
दरअसल दूसरों से ज्यादा सेक्सी और हॉट दिखने की होड़ में हीरोइनें छोटे और रिवीलिंग कपड़े पहनती हैं। इसी चक्कर में वो अक्सर वॉर्डरोब मालफंक्शन का शिकार हो जाती हैं। सरेआम कपड़े खुल जाना अब आम बात हो गई है।
ऐसे ही मामलों पर एक फोटो गैलरी -
दरअसल दूसरों से ज्यादा सेक्सी और हॉट दिखने की होड़ में हीरोइनें छोटे और रिवीलिंग कपड़े पहनती हैं। इसी चक्कर में वो अक्सर वॉर्डरोब मालफंक्शन का शिकार हो जाती हैं। सरेआम कपड़े खुल जाना अब आम बात हो गई है।
ऐसे ही मामलों पर एक फोटो गैलरी -