{"_id":"5be97e79bdec22077547aa67","slug":"somi-khan-s-farewell-was-fixed-from-big-boss-12-not-diwali-because-of-this-reflex-decision","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"बिग बॉस 12 से सोमी खान की विदाई तय थी, दीवाली नहीं, इस वजह से पलटा फैसला","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
बिग बॉस 12 से सोमी खान की विदाई तय थी, दीवाली नहीं, इस वजह से पलटा फैसला
Updated Mon, 12 Nov 2018 06:57 PM IST
विज्ञापन
bigg boss
- फोटो : self
बिग बॉस 12 के घर में जोड़िया टूटने के बाद हर कोई अपने तरीके से गेम खेल रहा है, लेकिन इस बीच में सोमी खान, रोमिल चौधरी, सुरभि राणा, दीपक ठाकुर में से इस बार एक सदस्य का जाना तय था, लेकिन अंतिम पलों में सलमान ने दिवाली वीक कहने की बात कहते हुए एविक्शन रोक दिया। मेकर्स ने ये ट्रंप कार्ड अंतिम पलों में ही खेला, जानिए क्यों हुआ ऐसा?
Trending Videos
bigg boss
दरअसल, इस बार घर में सोमी खान, रोमिल चौधरी, सुरभि राणा, दीपक ठाकुर का एक ग्रुप बनता नजर आया। इस ग्रुप को हैप्पी क्लब का नाम दिया गया। हैप्पी क्लब के ये सदस्य घर में जमकर लड़ाई झगड़े करते नजर आ रहे हैं। जिसकी वजह से बिग बॉस को अच्छी खासी टीआरपी मिल रही है। इस सीजन में रोमिल को घर का मास्टरमाइंड कहा जाता है। बता दें श्रीसंथ ने कैप्टन बनने के दौरान घर के 7 सदस्यों को बेघर करने के लिए नॉमिनेट किया, लेकिन बिग बॉस ने दिवाली वीक में अपना ट्रंप कार्ड खेलकर श्रीसंथ की प्लानिंग को चौपट कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
bigg boss
- फोटो : bigg boss
बता इस हफ्ते दें वीकेंड का वार में रोमिल, दीपक और सुरभि सुरक्षित रहे। सोमी खान के लिए सबसे कम वोट आए। जिसकी वजह से सलमान खान ने उन्हें घर से बाहर आने के लिए कहा, लेकिन सोमी का एविक्शन सोची समझी प्लानिंग के तहत रोक दिया गया। बता दें अंतिम पड़ाव पर शो के मेकर्स ने यह निर्णय लिया। इस बार शो के मेकर्स बिग बॉस की कम टीआरपी की वजह से परेशान है। जिसके चलते शो को हिट करने के लिए हर तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं।
bigg boss
- फोटो : bigg boss
रोमिल, सुरभि , दीपक और सोमी ने पिछले हफ्ते श्रीसंथ की जमकर क्लास लगाई। इन लड़ाइयों के चलते बिग बॉस के मेकर्स को काफी टीआरपी मिली है। वहीं इस बार बिग बॉस की टीम दीपक के गांव भी पहुंच गई। शो में एक ट्विस्ट डालने के लिए सोमी और दीपक के लव एंगल को भी दिखाया जा रहा है। बात करें सोमी के घर से बेघर होने की तो, सोमी के बाहर जाने से हैप्पी क्लब टूटने के आसार थे, वहीं शो को दीपक और सोमी की लव स्टोरी से खासा मसाला भी मिल रहा है।
विज्ञापन
bigg boss
- फोटो : colors
बीते हफ्ते के दौराम हैप्पी क्लब ने श्रीसंथ और शिवाशीश को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। जिसमें सोमी सबसे ज्यादा लड़ती नजर आई। बीते हफते सोमी ने शिवाशीश से जमकर पंगे लिए, सोमी खान को शो का एक मजबूत कंनेस्टेंट माना जाता है। वहीं घर से बेघर होने से बची सोमी हैप्पी क्लब के साथ मिलकर घर में और ज्यादा लड़ाई झगड़े करती नजर आएंगी। शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री होती रही हैं, लेकिन ऐसा पहली बार है जब किसी कंटेस्टेंट को कम वोट मिलने के बाद भी घर से बेघर नहीं किया गया है।
