सब्सक्राइब करें

Skin Care For Karwa Chauth: रात को ये काम करके सोएं ताकि करवा चौथ की सुबह उठकर चमक उठे चेहरा

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: श्रुति गौड़ Updated Thu, 09 Oct 2025 04:56 PM IST
सार

Karwa Chauth Skin Care: करवा चौथ पर चेहरे को चमकाना है तो आज रात को कुछ काम कर लें। ताकि कल सुबह जब उठें, तो आपका चेहरा बिना कुछ किए ही खिल उठे।

विज्ञापन
karwa chauth 2025 glowing skin ke liye aaj kya karein
रात को ये काम करके सोएं ताकि करवा चौथ की सुबह उठकर चमक उठे चेहरा - फोटो : Instagram
Skin Care For Karwa Chauth: कल करवा चौथ का दिन है, जिसका हिंदू धर्म में काफी महत्व है। इस दिन महिलाएं अपने पति के लिए व्रत रखती हैं और खूब सजती संवरती हैं। ऐसे में अपनी सुंदरता और ग्लो को बढ़ाना हर सुहागिन महिला की इच्छा होती है। ऐसे में सही नाइट स्किन केयर रूटीन अपनाना बहुत जरूरी है, ताकि सुबह चेहरा ताजगी और चमक से भरपूर नजर आए।


रात को सोने से पहले अगर आप अपनी स्किन की सही देखभाल करें, तो करवा चौथ की सुबह आपका चेहरा गुलाबी, हेल्दी और चमकदार दिखेगा। यहां हम आपको एक ऐसे नाइट स्किन केयर रूटीन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे फॉलो करने के बाद कल करवा चौथ के दिन आपका चेहरा चमकने लगेगा। 
karwa chauth 2025 glowing skin ke liye aaj kya karein
चेहरे को साफ करें - फोटो : Adobe stock
चेहरे को साफ करें

दिनभर की धूल, पसीना, और मेकअप स्किन के पोर्स को बंद कर देता है, जिससे चेहरे पर डलनेस आ जाती है। इसलिए रात को सबसे पहले अपने चेहरे को किसी सॉफ्ट और स्किन-टाइप के हिसाब से चुने गए फेसवॉश से धोएं। अगर आपकी स्किन ऑयली है तो जेल बेस्ड फेसवॉश और ड्राय स्किन है तो क्रीम बेस्ड फेसवॉश चुनें। चेहरा धोने के बाद मुलायम तौलिए से हल्के हाथ से पोछें।

 
विज्ञापन
विज्ञापन
karwa chauth 2025 glowing skin ke liye aaj kya karein
फेस पैक लगाएं - फोटो : Adobe stock
फेस पैक लगाएं

चेहरे को चमकदार और तरोताजा बनाने के लिए घर का बना कोई नेचुरल फेस पैक लगाएं। उदाहरण के लिए एक चम्मच बेसन, चुटकीभर हल्दी और थोड़ा दूध मिलाकर पेस्ट बना लें और 10-15 मिनट तक चेहरे पर लगाएं। फिर सादे पानी से धो लें। ये स्किन को क्लीन करने के साथ ही ग्लो भी देगा।

 
karwa chauth 2025 glowing skin ke liye aaj kya karein
स्क्रब करें - फोटो : Adobe stock
स्क्रब करें

हफ्ते में दो या तीन बार स्क्रब करना जरूरी होता है ताकि डेड स्किन सेल्स हट जाएं। स्क्रबिंग से स्किन स्मूद होती है और पोर्स खुलते हैं, जिससे फेस क्रीम या पैक अच्छे से काम करता है। आप मार्केट से माइल्ड स्क्रब ले सकते हैं या घर पर चीनी और शहद मिलाकर हल्के हाथों से मसाज कर सकते हैं।

 
विज्ञापन
karwa chauth 2025 glowing skin ke liye aaj kya karein
टोनर और मॉइश्चराइज़र लगाएं - फोटो : Adobe stock
टोनर और मॉइश्चराइज़र लगाएं

चेहरा साफ और स्क्रब करने के बाद स्किन को बैलेंस करने के लिए टोनर जरूर लगाएं। गुलाब जल एक बेहतरीन नेचुरल टोनर है। इसके बाद एक अच्छा मॉइश्चराइज़र लगाएं ताकि स्किन सॉफ्ट, हाइड्रेटेड और फ्रेश रहे। सूखी स्किन वालों के लिए क्रीम-बेस्ड और ऑयली स्किन वालों के लिए जेल-बेस्ड मॉइश्चराइज़र बेहतर रहता है।
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all fashion news in Hindi related to fashion tips, beauty tips, fashion trends etc. Stay updated with us for all breaking news from fashion and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed