दीपिका पादुकोण आजकल अपनी फिल्म छपाक के प्रमोशन में व्यस्त है। हांलाकि इन व्यस्तताओं का असर दीपिका के चमकते चेहरे पर बिल्कुल भी नजर नहीं आ रहा है। हर बार वो अपने लुक और स्टाइल से फैंस को तारीफों का मौका दे रही हैं। इंडियन आइडल 11 के सेट पर शूटिंग के लिए पहुंची दीपिका पादुकोण साड़ी में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं।
दीपिका पादुकोण ने साड़ी पहन फिर बिखेरा जलवा, 'छपाक' के प्रमोशन के लिए पहुंची इंडियन आइडल 11
सब्यसाची की डिजाइन की हुई मल्टीकलर अब्सट्रैक्ट साड़ी में दीपिका पादुकोण कमाल लग रही हैं। सिंपल और हल्की-फुल्की इस साड़ी में दीपिका का लुक देखते ही बन रहा है।
नीले रंग के स्लीवलेस ब्लाउज के साथ मेसी बन, स्मोकी आईज और न्यूड लिप्स में दीपिका बिल्कुल फ्रेश दिख रही हैं। कानों में लंबे ईयरिंग्स ने उनके लुक को कंप्लीट किया है।
एसिड सर्वाइवर लक्ष्मी की जिंदगी पर बनीं फिल्म 'छपाक' में लक्ष्मी का रोल कर रहीं दीपिका पादुकोण फिल्म के प्रमोशन के दौरान हर बार एक नए लुक में दिख रही हैं। पिछले दिनों काले रंग के आउटफिट में कार्यक्रम में पहुंची दीपिका बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं।
हांलाकि दीपिका अपने ट्रेडिशनल हैवी साड़ी वाले अवतार को बिल्कुल भी नहीं भूलती हैं। सब्यसाची की ही डिजाइन की हुई हरे रंग की साड़ी में गोल्डेन चौड़े बार्डर और हैवी ज्वैलरी में बॉलीवुड की मस्तानी ने फोटोशूट कराया था।