बॉलीवुड एक्ट्रेस अक्सर अपने स्टाइलिश लुक्स के साथ इवेंट और अवॉर्ड शो में नजर आती हैं। बोल्ड नेकलाइन, फिगर फिटिंग ड्रेस के साथ ही मिनी ड्रेसेज में कई मौकों पर एक्ट्रेस का ग्लैमरस लुक देखने को मिलता है। लेकिन बात जब ट्रैवल की आती है तो ये एक्ट्रेस कूल एंड कंफी लुक में नजर आती हैं। हालांकि स्टाइल के मामले में एयरपोर्ट लुक भी आगे ही रहता है। एयरपोर्ट पर एक के बाद एक कई सारी एक्ट्रेस का स्टाइलिश और कंफर्ट लुक सामने आया। इस लिस्ट में दीपिका पादुकोण से लेकर दिशा पाटनी और मलाइका अरोड़ा तक शामिल हैं। तो चलिए देखें इन हसीनाओं के स्टाइलिश एयरपोर्ट लुक।
Airport Look: दिशा पाटनी-मलाइका अरोड़ा तक, एयरपोर्ट पर कुछ इस अंदाज में नजर आईं हसीनाएं
दीपिका पादुकोण
स्टाइल क्वीन दीपिका पादुकोण एयरपोर्ट के लिए अक्सर ही स्टाइलिश लेकिन कंफर्टेबल लुक को चुनती हैं। इस बार भी जब वो एयरपोर्ट पर फोटोग्राफरों के कैमरे में कैद हुईं तो उनका लुक फैंस को इंप्रेस कर गया। दीपिका ने टैन ब्राउन कलर के लांग जैकेट के साथ मॉम जींस कैरी की थी। डेनिम जींस के साथ सफेद रंग के टैंक टॉप और प्वाइंटेड पम्प्स में दीपिका हमेशा की तरह स्टाइलिश नजर आईं।
दिशा पाटनी
वहीं बार्बी गर्ल दिशा पाटनी ने अपने फिगर को शो ऑफ करने के साथ ही कंफर्टेबल लुक को चुना था। लूज फिटिंग ट्रैक पैंट्स के साथ दिशा ने सफेद रंग के क्रॉप टॉप को चुना है। जिसकी टाइट फिटिंग उनकी स्लिम फिगर और टोंड एब्स को दिखाने के लिए काफी दिख रही है। वहीं इस लुक को ब्लैक शेड्स और खुले बालों के साथ दिशा स्टाइलिश बना रही हैं।
मलाइका अरोड़ा
हमेशा अपने बोल्ड लुक से सुर्खियां बटोरने वाली मलाइका अरोड़ा ने एयरपोर्ट पर कंफी लुक को चुना। हालांकि हाई हील्स के साथ वो ग्लैमरस दिख रही थीं। पेस्टल शेड के को-आर्ड सेट में मलाइका हमेशा की तरह ही स्टाइलिश दिख रही थीं। वहीं इस लुक को उन्होंने रेड लिपस्टिक के साथ पेयर कर बोल्ड बना दिया था।
एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं श्रद्धा कपूर ने डेनिम शार्ट्स के साथ टैंक टॉप को चुना था। वहीं इस कूल लुक को कैजुअल बनाने के लिए श्रद्धा ने सफेद रंग का ब्लेजर पहन रखा था। जिसके साथ व्हाइट स्नीकर परफेक्ट लग रहे थे।