{"_id":"6948c5321903667fa10a59e0","slug":"new-year-outfit-ideas-fashion-styling-tips-check-trending-collections-2025-12-22","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"New Year Party Outfit Ideas: इन स्टाइलिश आउटफिट्स के साथ करें 2026 का धमाकेदार स्वागत","category":{"title":"Fashion","title_hn":"फैशन","slug":"fashion"}}
New Year Party Outfit Ideas: इन स्टाइलिश आउटफिट्स के साथ करें 2026 का धमाकेदार स्वागत
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Mon, 22 Dec 2025 10:03 AM IST
सार
New Year Party Outfit Ideas: अगर आप भी नए साल की पार्टी में जलवा बिखेरना चाहती हैं तो यहां आउटफिट के कुछ लेटेस्ट विकल्प दिए जा रहे हैं।
विज्ञापन
नये साल के मौके ऐसे आउटफिट पहनकर बिखेरें जलवा
- फोटो : Adobe stock
New Year Party Outfit Ideas: दिसंबर का महीना चल रहा है। ऐसे में ये साल बस अब खत्म ही होने जा रहा है। खुशी-खुशी साल को विदाई देने और नए साल का स्वागत करने के लिए लोग जगह-जगह पार्टियों का आयोजन करते हैं। बहुत से लोग घर में ही पार्टी करते हैं तो वहीं बहुत से लोग पार्टी के लिए क्लब जाते हैं।
Trending Videos
शिमरी ड्रेस
- फोटो : instagram
शिमरी ड्रेस
आजकल इस तरह की शिमरी ड्रेस काफी ट्रेंडिंग है। ऐसा इसलिए क्योंकि सीक्विन या मेटैलिक शिमर ड्रेस पार्टी लुक को इंस्टेंट ग्लैमर देती है। इसके साथ अपने मेकअप को भी थोड़ा ड्रामाटिक ही रखें। जैसे इसके साथ स्मोकी आईमेकअप कमाल का लगेगा। बालों को ऐसी ड्रेस के साथ खुला रखा जा सकता है और इसके साथ पैरों में हील्स अवश्य कैरी करें।
आजकल इस तरह की शिमरी ड्रेस काफी ट्रेंडिंग है। ऐसा इसलिए क्योंकि सीक्विन या मेटैलिक शिमर ड्रेस पार्टी लुक को इंस्टेंट ग्लैमर देती है। इसके साथ अपने मेकअप को भी थोड़ा ड्रामाटिक ही रखें। जैसे इसके साथ स्मोकी आईमेकअप कमाल का लगेगा। बालों को ऐसी ड्रेस के साथ खुला रखा जा सकता है और इसके साथ पैरों में हील्स अवश्य कैरी करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
क्लासिक ब्लैक आउटफिट
- फोटो : एक्स
क्लासिक ब्लैक आउटफिट
बात जब किसी पार्टी की हो रही है और ब्लैक आउटफिट का जिक्र न हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। नए साल की पार्टी के लिए ब्लैक गाउन, बॉडीकॉन ड्रेस या ब्लैक साड़ी हमेशा ट्रेंड में रहती है। आप चाहें तो ब्लैक साड़ी को ग्लैमरस अंदाज में कैरी करके अपना खूबसूरत अंदाज दिखा सकती हैं। ब्लैक गाउन के अलावा ब्लैक ड्रेस भी एक अच्छा विकल्प है।
बात जब किसी पार्टी की हो रही है और ब्लैक आउटफिट का जिक्र न हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। नए साल की पार्टी के लिए ब्लैक गाउन, बॉडीकॉन ड्रेस या ब्लैक साड़ी हमेशा ट्रेंड में रहती है। आप चाहें तो ब्लैक साड़ी को ग्लैमरस अंदाज में कैरी करके अपना खूबसूरत अंदाज दिखा सकती हैं। ब्लैक गाउन के अलावा ब्लैक ड्रेस भी एक अच्छा विकल्प है।
बॉस लेडी लुक
- फोटो : instagram
बॉस लेडी लुक
आजकल महिलाओं को बॉस लेडी लुक काफी पसंद आ रहे हैं। ऐसे में आप अपने पार्टी लुक को बॉस लेडी लुक के साथ क्लासी बना सकती हैं। इसके लिए आपको स्टाइलिश ब्लेज़र और पैंट के साथ बोल्ड मेकअप करना होगा। ये कॉम्बिनेशन हमेशा महिलाओं को पावरफुल लुक देता है। इसके साथ पैरों में हाई हील्स पहनकर अपना लुक पूरा करें।
आजकल महिलाओं को बॉस लेडी लुक काफी पसंद आ रहे हैं। ऐसे में आप अपने पार्टी लुक को बॉस लेडी लुक के साथ क्लासी बना सकती हैं। इसके लिए आपको स्टाइलिश ब्लेज़र और पैंट के साथ बोल्ड मेकअप करना होगा। ये कॉम्बिनेशन हमेशा महिलाओं को पावरफुल लुक देता है। इसके साथ पैरों में हाई हील्स पहनकर अपना लुक पूरा करें।
विज्ञापन
लाल ड्रेस
- फोटो : instagram
लाल ड्रेस
नए साल की पार्टी में अपना जलवा दिखाने के लिए इस तरह की लाल ड्रेस पहनें, जिसे देखकर हर कोई बस आपका ही दीवाना हो जाए। ऐसी ड्रेस लगभग हर किसी के पास मिल जाएगी। इसे पहनकर आप अपना खूबसूरत अंदाज दिखा सकती हैं। लाल ड्रेस के साथ मेकअप थोड़ा सोच-समझ के करें, वरना ये आपका लुक खराब कर सकता है।
नए साल की पार्टी में अपना जलवा दिखाने के लिए इस तरह की लाल ड्रेस पहनें, जिसे देखकर हर कोई बस आपका ही दीवाना हो जाए। ऐसी ड्रेस लगभग हर किसी के पास मिल जाएगी। इसे पहनकर आप अपना खूबसूरत अंदाज दिखा सकती हैं। लाल ड्रेस के साथ मेकअप थोड़ा सोच-समझ के करें, वरना ये आपका लुक खराब कर सकता है।