सलमान खान आज अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं। परिवार के सदस्यों के साथ केक काटते हुए उनकी तस्वीरें खूब चर्चाएं बटोर रही हैं। हांलाकि सलमान खान के फैन उनकी हर स्टाइल को कॉपी करने का मौका नहीं छोड़ते हैं। फिल्म चाहे जो भी हो हर बार दबंग खान का स्टाइल चर्चाओं में रहता है। ऐसे ही कुछ किरदारों की स्टाइल लड़कों ने खूब कॉपी की थी।
{"_id":"5e05c8fb8ebc3e88204385da","slug":"salman-khan-salman-khan-viral-looks-in-movies","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"सलमान खान के वो पांच लुक जो बने हर लड़के की पहली पसंद","category":{"title":"Fashion","title_hn":"फैशन","slug":"fashion"}}
सलमान खान के वो पांच लुक जो बने हर लड़के की पहली पसंद
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला
Published by: अपराजिता शुक्ला
Updated Fri, 27 Dec 2019 05:11 PM IST
विज्ञापन
- फोटो : social media
Trending Videos
- फोटो : social media
2003 में आई सलमान खान की फिल्म तेरे नाम में निभाया राधे का किरदार जितना पॉपुलर हुआ था। उतना ही पॉपुलर उस किरदार का हेयर स्टाइल भी हुआ था। इस फिल्म में सलमान खान ने कॉलेज के एक आवारा लड़के का किरदार निभाया था। इस फिल्म में सलमान खान की बालों की स्टाइल इतनी चर्चित हुई थी कि बहुत से लड़कों ने इसको कॉपी किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
- फोटो : social media
साल 2012 में आई फिल्म एक था टाइगर में सलमान खान ने जासूस का किरदार निभाया था। इस फिल्म में सलमान खान ने काले रंग के चेक में स्कार्फ ओढ़ा था जो काफी फेमस हुआ था।
- फोटो : social media
सलमान खान का स्टाइल बेहद सिंपल होता है जिसे हर लड़का आजमाना चाहता है। सलमान खान की फिल्मों का ही एक लुक भारत फिल्म से हिट हुआ था। इस फिल्म में निभाया उनका बूढ़े का किरदार जिसमें उसने सफेद रंग की दाढी और मूंछ रखी थी बहुत पॉपुलर हुआ था।
विज्ञापन
- फोटो : social media
सलमान खान की फिल्म बॉडीगार्ड में काले रंग की हॉफ शर्ट और पैंट में लुक बेहद हिट हुआ था। इस फिल्म में सलमान खान ने करीना कपूर के बॉडीगार्ड का रोल प्ले किया था।