सर्दियों के मौसम के दस्तक देने के साथ ही एक और चीज जो शुरू हो जाती है, वो है शादी। जी हां ज्यादातर लोगों को सर्दियों में शादी करना पसंद होता है। लेकिन सर्दियों मै शादियां महिलाओं के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं होतीं। क्योंकि सर्दियों में सारा फैशन स्वेटर और जैकेट के नीचे छिप जाता है। वहीं साड़ी पहनने वाली लड़कियों के लिए तो सबसे ज्यादा परेशानी होती है। क्योंकि साड़ी से ठंड लगती है। अगर इन सर्दियों आप भी साड़ी को ठंड की वजह से कैंसिल कर रही हैं। तो एक बार इन ट्रिक्स पर जरूर गौर फरमाइएगा। क्योंकि इन ट्रिक्स को अपनाने से जरूर आप ठंड में स्टाइलिश लुक में नजर आ सकती हैं। तो चलिए जानें सर्दियों के मौसम में साड़ी पहनने का बेस्ट तरीका।
सर्दियों की शादी में पहनना है साड़ी तो ट्राई करें ये ट्रिक्स, ठंड से बचने के लिए नहीं पड़ेगी स्वेटर की जरूरत
सर्दियों में साड़ी पहनकर ठंड से बचना है तो वेलवेट जैसे फैब्रिक को चुनें। ये आपको ठंड से बचाने में काफी हद तक मदद करेगा। वहीं इस समय ये काफी ट्रेंड में भी है। वेलवेट की साड़ी से लेकर ब्लाउज तक आपको लेटेस्ट फैशन से अपटेड दिखाने के साथ ही गर्म रखने में भी मदद करेंगे। वहीं आप चाहे तो वेलवेट के ब्लाउज को सिल्क जैसी हैवी फैब्रिक की साड़ी के साथ भी चुन सकती हैं।
साड़ी के साथ स्टाइलिश दिखने और ठंड से बचने का तरीका है कि फुल स्लीव ब्लाउज को अपनी स्टाइल में जगह दें। इससे आप ठंड से जरूर बच पाएंगे। वहीं ये आपको हीरोइनों जैसा लुक भी देने में मदद करेगा। दीपिका पादुकोण अक्सर ही जूल नेकलाइन और फुल स्लीव ब्लाउज पहने दिखती हैं। तो इस विंटर खुद को स्टाइलिश दिखाने के लिए इस तरह के ब्लाउज का चयन आसानी से कर सकती हैं। वहीं ये आपको गर्म रखने में भी मदद करेगा।
नई उम्र की लड़कियां अगर साड़ी पहनने की सोच रही हैं और सर्दियां परेशानी बन रही है। तो पैंट स्टाइल साड़ी का चुनाव करें। सारा अली खान से लेकर शिल्पा शेट्टी तक इस तरह की साड़ी में नजर आ चुकी हैं। वहीं ये आपको फैशनेबल दिखाने में भी मदद करेगा। इस साड़ी को खरीदना है तो ऑनलाइन बहुत सारी साड़ियां आसानी से मिल जाएंगी। जिन्हें आप अपनी पसंद के अनुसार पहन सकते हैं।
अगर आपको बहुत ज्यादा ठंड का अहसास होता है तो भी परेशान होने की जरूरत नही है। आप आसानी से साड़ी के नीचे बॉडी वॉर्मर को पहन सकती हैं। साड़ी के साथ लॉन्ग ब्लाउज का फैशन कभी नहीं खत्म होता। आप इस तरह के ब्लाउज के नीचे आसानी से पूरा बॉडी वॉर्मर का सेट पहन सकती हैं। जो आपको ऊपर से नीचे गर्म रखने के साथ ही स्टाइलिश भी दिखाएगा। तो इस ठंडी के सामने स्टाइल से समझौता करने की जरूरत नहीं और इन ट्रेंडी ट्रिक्स की मदद से खुद को गर्म रखें और साड़ी का लुत्फ उठाएं।