{"_id":"6948ed4f77ee4bb161036961","slug":"year-ender-these-actress-get-attention-for-their-looks-in-2025-2025-12-22","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Year Ender: 2025 में इन अभिनेत्रियों के रेड कार्पेट लुक्स बनें चर्चा का विषय","category":{"title":"Fashion","title_hn":"फैशन","slug":"fashion"}}
Year Ender: 2025 में इन अभिनेत्रियों के रेड कार्पेट लुक्स बनें चर्चा का विषय
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Mon, 22 Dec 2025 04:41 PM IST
सार
Year Ender 2025: इस साल भी कई अभिनेत्रियां ऐसी हैं, जिनके रेड कार्पेट पर अपने लुक्स ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा। यहां हम आपको उन्हीं के बारे में बताएंगे।
विज्ञापन
2025 में इन अभिनेत्रियों के रेड कार्पेट लुक्स बनें चर्चा का विषय
- फोटो : instagram
Year Ender 2025: ये साल अब कुछ ही दिनों में खत्म होने वाला है। हर साल की तरह इस बार भी हर किसी की जिंदगी में काफी बदलाव हुए। अगर फैशन की दुनिया की बात करें तो बॉलीवुड फैशन के लिए भी ये साल बेहद खास रहा।
Trending Videos
ऐश्वर्या राय बच्चन
- फोटो : इंस्टाग्राम
ऐश्वर्या राय बच्चन
इस साल के कान फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय का अंदाज देखकर हर कोई हैरान रह गया। रेड कार्पेट पर व्हाइट साड़ी में जब वो कान के रेड कार्पेट पर पहुंचीं, तो लोग उन्हें देखते रह गए। उन्हें एक पारंपरिक भारतीय लुक कैरी किया था। उनकी व्हाइट जिस पर गोल्डन कलर के बॉर्डर से डिजाइन है। मांग में सिंदूर और खुले बाल उनकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम कर रहे थे। उनका ये लुक लोगों ने खूब पसंद किया था।
इस साल के कान फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय का अंदाज देखकर हर कोई हैरान रह गया। रेड कार्पेट पर व्हाइट साड़ी में जब वो कान के रेड कार्पेट पर पहुंचीं, तो लोग उन्हें देखते रह गए। उन्हें एक पारंपरिक भारतीय लुक कैरी किया था। उनकी व्हाइट जिस पर गोल्डन कलर के बॉर्डर से डिजाइन है। मांग में सिंदूर और खुले बाल उनकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम कर रहे थे। उनका ये लुक लोगों ने खूब पसंद किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
जान्हवी कपूर
- फोटो : सोशल मीडिया
जान्हवी कपूर
78वें कान फिल्म फेस्टिवल में अभिनेत्री जान्हवी कपूर ने भी इस साल अपना शानदार डेब्यू किया है। इस दौरान वो जो लुक कैरी करके पहुंची थीं, उसे देखकर हर कोई उन्हें उनकी मां और दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की परछाई कह रहा था। उन्होंने इस खास दिन को और खास बनाने के लिए गुलाबी रंग खूबसूरत ड्रेस पहनी थी। इसके साथ बनारस में खास तौर पर बुने गए टिशू से बनी लंबी प्लीटेड स्कर्ट और कोर्सेट पहना था। इसके साथ स्लीक बन से एक दुपट्टे को अटैच किया था, जो देखने में बेहद प्यारा था।
78वें कान फिल्म फेस्टिवल में अभिनेत्री जान्हवी कपूर ने भी इस साल अपना शानदार डेब्यू किया है। इस दौरान वो जो लुक कैरी करके पहुंची थीं, उसे देखकर हर कोई उन्हें उनकी मां और दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की परछाई कह रहा था। उन्होंने इस खास दिन को और खास बनाने के लिए गुलाबी रंग खूबसूरत ड्रेस पहनी थी। इसके साथ बनारस में खास तौर पर बुने गए टिशू से बनी लंबी प्लीटेड स्कर्ट और कोर्सेट पहना था। इसके साथ स्लीक बन से एक दुपट्टे को अटैच किया था, जो देखने में बेहद प्यारा था।
आलिया भट्ट
- फोटो : इंस्टाग्राम
आलिया भट्ट
अभिनेत्री आलिया भट्ट ने इस बार कान फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया। जिस दिन वो बेज रंग की साड़ी पहनकर पहुंची तो हर कोई उन्हें देखता रह गया। इस खूबसूरत सी साड़ी के साथ उनके मेकअप की वजह से उनका लुक और भी ज्यादा खूबसूरत लग रहा था। खुले बाल और लंबा पल्लु देखने में कमाल का लग रहा था।
अभिनेत्री आलिया भट्ट ने इस बार कान फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया। जिस दिन वो बेज रंग की साड़ी पहनकर पहुंची तो हर कोई उन्हें देखता रह गया। इस खूबसूरत सी साड़ी के साथ उनके मेकअप की वजह से उनका लुक और भी ज्यादा खूबसूरत लग रहा था। खुले बाल और लंबा पल्लु देखने में कमाल का लग रहा था।
विज्ञापन
कियारा आडवाणी
- फोटो : एएनआई / कियारा आडवाणी टीम
कियारा आडवाणी
कियारा जब इस साल मेटगाला के रेड कार्पेट पर उतरीं तो लोगों ने उन्हें उनकी नजर उतारने की सलाह दे डाली। इस दौरान उन्होंने अपने बेबी बंप को खुलकर फ्लॉन्ट किया। कियारा ने ब्लैक कलर का ऑफ-शोल्डर गाउन पहना था जिसे गौरव गुप्ता ने डिजाइन किया था। उनके इस आउटफिट की खास बात ये थी कि इस पर दिल से एक चेन अटैच थी, जो बेबी बंप तक जा रही थी। इस आउटफिट को बनाने में एक महीने से ज्यादा का समय लगा।
कियारा जब इस साल मेटगाला के रेड कार्पेट पर उतरीं तो लोगों ने उन्हें उनकी नजर उतारने की सलाह दे डाली। इस दौरान उन्होंने अपने बेबी बंप को खुलकर फ्लॉन्ट किया। कियारा ने ब्लैक कलर का ऑफ-शोल्डर गाउन पहना था जिसे गौरव गुप्ता ने डिजाइन किया था। उनके इस आउटफिट की खास बात ये थी कि इस पर दिल से एक चेन अटैच थी, जो बेबी बंप तक जा रही थी। इस आउटफिट को बनाने में एक महीने से ज्यादा का समय लगा।