नेपाल स्थित नवलपरासी जिले के बर्द घाट में राजशाही समर्थकों ने राजशाही की पुन: मांग करते हुए जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। बुधवार की शाम भारतीय सीमा से सटे नवलपरासी जिले के बर्द घाट में शिव सेना अध्यक्ष अनिल बस्नेत के नेतृत्व में राजशाही समर्थकों ने जुलूस निकाला।
नेपाल में राजशाही बहाल करने की उठी मांग, लोगों ने निकाला जुलूस, तस्वीरें
इस दौरान उन्होंने राजशाही की पुन: मांग दोहराई। भूमही में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की राष्ट्र को बचाने के लिए एक राजा और हिंदू राष्ट्र के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं है। इस मौके पर राम भवन यादव, शिवसेना नेपाल के जिला समन्वयक उपेंद्र गौतम, रमेश श्रेष्ठ आदि मौजूद रहे।
वहीं नौतनवां हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष नरसिंह पांडेय ने कहा कि पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में जब राजतंत्र था, तब वहां अमन-चैन था। जैसे ही लोकतंत्र आया तो माओवादियों की सरकार ने नेपाल की खुशियों को छीन लिया।
उन्होंने कहा कि इससे उबरने के लिए वहां की जनता ही जद्दोजहद कर पुन: राजतंत्र की मांग करने लगी है। माओवादियों की सरकार नेपाल का नेतृत्व चीन के हाथों सौंपते नजर आ रही है, जिसके विरोध में वहां की पूरी जनता आक्रोशित है।
कहा कि वह आगामी स्थितियों को भांपकर नेपाल में राजशाही शासन की मांग तेज कर दी है। नेपाल की जनता के समक्ष राजतंत्र के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं है।