सब्सक्राइब करें

Omicron: कोरोना के नए वैरिएंट से दुनिया सहमी, गोरखपुर स्वास्थ्य महकमा बेपरवाह

अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर। Published by: vivek shukla Updated Tue, 30 Nov 2021 10:25 AM IST
विज्ञापन
world shocked by new variant of Corona but gorakhpur health department careless
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : पीटीआई

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से पूरी दुनिया सहमी है, लेकिन गोरखपुर का स्वास्थ्य महकमा बेपरवाह दिख रहा है। इसकी बानगी सोमवार को देखने को मिली। जिला अस्पताल की इमरजेंसी में इलाज कराने आए सिद्धार्थनगर के एक युवक को एंटीजन किट की जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया।



युवक नेपाल से लौटा है। खून की उल्टियां भी कर रहा था। इसके बावजूद स्वास्थ्य महकमे ने गंभीरता नहीं दिखाई। आरटीपीसीआर की जांच रिपोर्ट आए बगैर ही युवक को घर जाने दिया। कांटैक्ट ट्रेसिंग तक नहीं कराई गई। अब सवाल उठता है कि नेपाल से आया युवक कहां-कहां गया है? कितने लोगों के संपर्क में आया है, यह कैसे पता चलेगा? कोरोना का नया वैरिएंट हुआ तो संक्रमण फैलने से किस तरह रोका जाएगा? क्या गारंटी है कि संक्रमित युवक होम आइसोलेशन में ही रहेगा। वह घर से बाहर नहीं जाएगा।

Trending Videos
world shocked by new variant of Corona but gorakhpur health department careless
ओमीक्रॉन। - फोटो : अमर उजाला

जानकारी के मुताबिक सिद्धार्थनगर के संक्रमित युवक का इलाज जिला अस्पताल के एक फिजिशियन कर रहे हैं। रविवार को युवक की तबीयत बिगड़ी तो परिजन इलाज कराने के लिए गोरखपुर आ गए। जिला अस्पताल पहुंचते-पहुंचते रात हो गई। इस बीच सारे डॉक्टर घर चले गए।

 

विज्ञापन
विज्ञापन
world shocked by new variant of Corona but gorakhpur health department careless
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : पीटीआई

नतीजा रहा कि युवक को इमरजेंसी में दिखाया गया। डॉक्टरों ने इमरजेंसी में ही इलाज शुरू कर दिया। इसी दौरान एंटीजन किट से युवक की जांच की गई तो कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इससे डॉक्टर व अन्य स्टॉफ दहशतजदा हो गए। आनन-फानन युवक को एक वार्ड में आइसोलेट किया गया। साथ ही आरटीपीआर जांच के लिए सैंपल बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेजा गया।

 

world shocked by new variant of Corona but gorakhpur health department careless
कोरोना टेस्ट - फोटो : PTI

पूरे मामले की सूचना स्वास्थ्य महकमे को दी गई। डॉक्टरों ने युवक से यात्रा की जानकारी ली तो पता चला कि वह 15 दिन पहले ही नेपाल से लौटा है। दस दिन तक नेपाल में ही था। युवक सिद्धार्थनगर में मिठाई बनाने का काम करता है। तबीयत बिगड़ने पर खून की उल्टी व दस्त हो रहे थे। इसके बावजूद गंभीरता नहीं समझी गई।

विज्ञापन
world shocked by new variant of Corona but gorakhpur health department careless
सीएमओ डॉ. सुधाकर पांडेय। - फोटो : अमर उजाला।

सोमवार की सुबह ही कोरोना संक्रमित युवक को आसानी से घर जाने दिया गया। यह भी जरूरत नहीं समझी गई कि युवक के संपर्क में आने वाले डॉक्टर, स्टॉफ या फिर इमरजेंसी में आए दूसरे मरीज व तीमारदारों की कोरोना जांच कराई जाए। युवक की तत्काल कांटेक्ट ट्रेसिंग कराई जाए।  

सीएमओ डॉ. सुधाकर पांडेय ने कहा कि एंटीजन किट की जांच में सिद्धार्थनगर का रहने वाला युवक कोरोना पॉजिटिव निकला था। उसका इलाज इमरजेंसी में चल रहा था। इलाज में सुधार के बाद वह अपने घर चला गया।
 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed