गोरखपुर जिले के जद्दुपुर गांव में रविवार को ताबड़तोड़ गोलियां चलीं। दो लोगों की जान चली गई। छह लोग घायल हो गए। पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन वह दो घंटे बाद पहुंची। आरोप है कि इससे पहले भी दोनों पक्षों के विवाद में पुलिस ने तत्परता नहीं दिखाई, जिसकी वजह से यह हत्याकांड अंजाम दे दिया गया।
गोरखपुर चाचा-भतीजा हत्याकांड: घटना के दो घंटे बाद आई पुलिस, समय से आती तो बच जाती जान


रास्ता रोकर शुरू किया विवाद, फिर चलीं ताबड़तोड़ गोलियां
वारदात के प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पुराने विवाद में दोनों पक्षों में तनातनी चल रही थी। रविवार को श्याम यादव के परिवार के सदस्य भुआल यादव के घर से बाहर निकले और मकसूदन निषाद के घर के सामने वाले रास्ते से जाने लगे। यह देख मकसूदन निषाद व उसके साथ मौजूद लोगों ने भुआल को रोक लिया। कहा कि आवागमन के लिए इस रास्ते का उपयोग न करें। सार्वजनिक रास्ते पर आवागमन रोकने पर दोनों पक्ष में कहासुनी होने लगी। मामला बढ़ता चला गया और मारपीट होने लगी।

आरोप है कि मकसूदन व उसके समर्थकों ने हमला बोल दिया। घर के सामने स्थित खेत की तरफ से ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गईं। कई राउंड गोलियां चलीं, जिससे रामकिशुन यादव व विशाल यादव को गोली लग गई। पहले विशाल को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसी बीच रामकिशुन यादव को भी मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें भी मृत घोषित कर दिया। दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। वारदात की जानकारी होने पर डीआईजी जे. रविंद्र गौड़ ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने पांच टीमें गठित करके आरोपियों के जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं।

गांव में पसरा मातम
एक ही परिवार में दो मौतों से गांव में मातम पसर गया है। महिलाओं का रो-रोकर हाल खराब है। कई महिलाएं बार-बार बेहोश हो जा रही हैं। बीआरडी मेडिकल कॉलेज परिसर में भी परिवार के सदस्य रोते-बिलखते रहे।
एसएससी की परीक्षा देने जाना था लखनऊ
गोली लगने से मरने वाला विशाल यादव बीए द्वितीय वर्ष का छात्र था। दो भाइयों में बड़ा विशाल एसएससी की तैयारी में जुटा था। उसे रविवार को लखनऊ जाकर परीक्षा देना था। इसके अलावा घायल रिंकी मूलरूप से बड़हलगंज थाना क्षेत्र के छपरा की रहने वाली है। वह अपने मामा पप्पू के यहां रहती है।

गांव में तनाव, एसपी-सीओ तीन थाने की पुलिस के साथ गए
घटना से जद्दुपुर गांव में तनाव है। मामला दो पक्षों का है। लिहाजा, तीन थानों की पुलिस के साथ एसपी नार्थ व सीओ चौरीचौरा घटना स्थल पर पहुंच गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना के बाद से ही आरोपी फरार हैं। एहतियातन गांव में पुलिस फोर्स तैनात है।