गोरखपुर जिले के जद्दुपुर गांव में रविवार को ताबड़तोड़ गोलियां चलीं। दो लोगों की जान चली गई। छह लोग घायल हो गए। पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन वह दो घंटे बाद पहुंची। आरोप है कि इससे पहले भी दोनों पक्षों के विवाद में पुलिस ने तत्परता नहीं दिखाई, जिसकी वजह से यह हत्याकांड अंजाम दे दिया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, झंगहा पुलिस घटना की सूचना मिलने के करीब दो घंटे बाद आई। इस पर ग्रामीणों ने विरोध जताया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मामले की सूचना पाकर एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी, सीओ चौरीचौरा अखिलानंद उपाध्याय, एसओ खोराबार राहुल कुमार सिंह व एसओ झंगहा सहित तीन थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। शाम पांच बजे डीआईजी जे. रविंद्र गौड़ पहुंचे और पीड़ित पक्ष से मिलकर सांत्वना देते हुए सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, झंगहा पुलिस घटना की सूचना मिलने के करीब दो घंटे बाद आई। इस पर ग्रामीणों ने विरोध जताया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मामले की सूचना पाकर एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी, सीओ चौरीचौरा अखिलानंद उपाध्याय, एसओ खोराबार राहुल कुमार सिंह व एसओ झंगहा सहित तीन थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। शाम पांच बजे डीआईजी जे. रविंद्र गौड़ पहुंचे और पीड़ित पक्ष से मिलकर सांत्वना देते हुए सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया।