सब्सक्राइब करें

जाट कॉलेज अखाड़ा हत्याकांड : अब आरोपी से पूछताछ करेंगे मृतकों के परिजन, बनाई टीम, सवाल भी तैयार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रोहतक (हरियाणा) Published by: निवेदिता वर्मा Updated Fri, 19 Feb 2021 12:43 PM IST
विज्ञापन
Rohtak murder case : Now Family of victims will interrogate accused sukhwinder 
रोहतक में हुए हत्याकांड के गई थी छह लोगों की जान - फोटो : अमर उजाला
loader
हरियाणा के रोहतक में हुए जाट कॉलेज अखाड़ा हत्याकांड की जांच से मृतकों के परिजन संतुष्ट नहीं हैं। गुरुवार को मृतकों के परिजन और ग्रामीण एसपी से मिले और सीबीआई जांच की मांग की। एसपी ने कहा कि, रोहतक पुलिस गहराई से जांच कर रही है। अब ग्रामीण चाहें तो सुखविंदर से खुद पूछताछ कर लें। इस पर ग्रामीण सहमत हो गए और पांच सदस्यीय कमेटी गठित कर दी। कमेटी शुक्रवार को अपने सवाल लेकर आएगी, जिनका जांच अधिकारी को जवाब देना है। 
Trending Videos
Rohtak murder case : Now Family of victims will interrogate accused sukhwinder 
एसपी से मिलने पहुंचे मृतकों के परिजन। - फोटो : अमर उजाला
यूपी के मथुरा से महिला पहलवान पूजा, सोनीपत के गांव सरगथल से मुख्य कोच मनोज, मोखरा से प्रदीप मलिक व झज्जर के गांव मांढोठी से कोच सतीश दलाल के परिजन गुरुवार को रोहतक के मानसरोवर पार्क में एकत्रित हुए। परिजनों को नहीं लग रहा कि सुखविंदर ने अकेले पूरे हत्याकांड को अंजाम दिया है। दिल्ली पुलिस की भूमिका पर भी उनको शक है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
Rohtak murder case : Now Family of victims will interrogate accused sukhwinder 
आरोपी सुखविंदर। - फोटो : फाइल फोटो
पुलिस अधीक्षक को दिए पत्र में मृतकों के परिजनों व ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि आरोपी सुखविंदर के साथ दिल्ली पुलिस का एक जवान भी मिला हुआ है। जिसने वारदात के बाद उसे दिल्ली में सरेंडर कराया है। इसके साथ ही आरोपी बहुत ही शातिर है। उसने मिलीभगत करके वारदात में प्रयोग असलहा भी बदल दिया है। इसके साथ ही उसकी कॉल डिटेल से पता लग रहा है कि उससे कई और लोग संपर्क में थे। मामले की गहराई से जांच की जाए और शक के दायरे में आने वाले हर व्यक्ति से पूछताछ की जाए। जरूरत पड़े तो मामले की सीबीआई जांच करवाई जाए। 
 
Rohtak murder case : Now Family of victims will interrogate accused sukhwinder 
रोहतक हत्याकांड। - फोटो : अमर उजाला
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मामले को लेकर पुलिस पहले ही गंभीर है। इसकी गहराई से जांच की जा रही है। ग्रामीण एक पांच सदस्यीय कमेटी बना लें। इसके बाद खुद आरोपी सुखविंदर से पूछताछ कर लें, बल्कि जांच अधिकारी से भी बात कर लें। जांच अधिकारी उनके सवालों का जवाब देंगे। फिर भी संतुष्ट न हों तो उनसे मिलें। ग्रामीण इस बात पर सहमत हो गए। वे अब शुक्रवार को कमेटी बनाएंगे। एसपी से मिलने वालों में मृतक कोच सतीश दलाल के परिवार से विजय, मनोज, साक्षी व सरताज के परिवार से प्रमोज व प्रदीप के परिवार से विक्रम शामिल रहे। सभी ने कहा कि उनको निष्पक्ष जांच चाहिए, अन्यथा केस को सीबीआई को सौंप दिया जाए।  
 
विज्ञापन
Rohtak murder case : Now Family of victims will interrogate accused sukhwinder 
हमले में घायल सरताज ने भी बाद में दम तोड़ दिया था। - फोटो : फाइल फोटो

जाट अखाड़ा हत्याकांड में मृतक के परिजन व पंचायत ने मुझसे मुलाकात की है। परिजनों को पांच सदस्यीय कमेटी बनाने के लिए कहा है। कमेटी शुक्रवार को पुलिस अधिकारियों से मिलेगी। उनके जितने भी सवाल हैं, जांच अधिकारियों की तरफ से उनके सवालों के जवाब दिए जाएंगे।  - राहुल शर्मा, पुलिस अधीक्षक, रोहतक ।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed