{"_id":"691b10157a1eade5c208cee0","slug":"a-man-climbed-on-the-roof-of-a-car-and-created-a-ruckus-in-the-grooms-convoy-video-goes-viral-meerut-news-c-72-1-mct1011-144040-2025-11-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Meerut News: दूल्हे के काफिले में कार की छत पर चढ़कर उत्पात, वीडियाे वायरल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut News: दूल्हे के काफिले में कार की छत पर चढ़कर उत्पात, वीडियाे वायरल
विज्ञापन
विज्ञापन
परतापुर शादी में शामिल होने आए थे युवक, केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
कार नंबर के आधार पर केस दर्ज किया
संवाद न्यूज एजेंसी
मेरठ। परतापुर थाना क्षेत्र के सोलाना गांव में बारात लेकर जा रहे दूल्हे के साथियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कई युवक चलती कार की छत पर चढ़कर नाच रहा है। युवकों की हरकतों का वीडियो एक ग्रामीण ने मोबाइल में कैद कर लिया। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर दिया।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि रविवार को सोलाना गांव के एक युवक की शादी थी। दूल्हा अपने साथियों के साथ कार का काफिला लेकर बारात लेकर जा रहा था। इस दौरान दूल्हे के काफिले में शामिल पांच कार सवार युवक चलती कार की खिड़की से निकलकर शोर मचा रहे है। कुछ युवक थार की छत पर खड़े होेकर नाच रहे हैं। कार सवारों का वीडियो एक ग्रामीण ने बना लिया। सोमवार को युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो पुलिस अधिकारियों तक पहुंचा। पुलिस वायरल वीडियो के आधार कार स्वामियों व युवकों का पता करने का प्रयास कर रही है। एसपी सिटी का कहना है कि कार नंबर के आधार पर केस दर्ज कर दिया गया है। वाहन स्वामियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
कार नंबर के आधार पर केस दर्ज किया
संवाद न्यूज एजेंसी
मेरठ। परतापुर थाना क्षेत्र के सोलाना गांव में बारात लेकर जा रहे दूल्हे के साथियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कई युवक चलती कार की छत पर चढ़कर नाच रहा है। युवकों की हरकतों का वीडियो एक ग्रामीण ने मोबाइल में कैद कर लिया। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर दिया।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि रविवार को सोलाना गांव के एक युवक की शादी थी। दूल्हा अपने साथियों के साथ कार का काफिला लेकर बारात लेकर जा रहा था। इस दौरान दूल्हे के काफिले में शामिल पांच कार सवार युवक चलती कार की खिड़की से निकलकर शोर मचा रहे है। कुछ युवक थार की छत पर खड़े होेकर नाच रहे हैं। कार सवारों का वीडियो एक ग्रामीण ने बना लिया। सोमवार को युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो पुलिस अधिकारियों तक पहुंचा। पुलिस वायरल वीडियो के आधार कार स्वामियों व युवकों का पता करने का प्रयास कर रही है। एसपी सिटी का कहना है कि कार नंबर के आधार पर केस दर्ज कर दिया गया है। वाहन स्वामियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन