सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Meerut News ›   Meerut: Husband has an affair with someone else, after finding out there was trouble in the house, wife killed

Meerut: पत्नी का गला घोंटकर नहर में फेंका, बोला- न जाने कहां चली गई, हुआ खौफनाक खुलासा, लड़की का निकला चक्कर

अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ Published by: मोहम्मद मुस्तकीम Updated Sun, 16 Nov 2025 10:17 AM IST
सार

इंदिरापुरम कालोनी निवासी रीता की पति हरिनंदन ने गला घोंटकर हत्या कर दी और कह दिया है कि वह लापता हो गई है। पुलिस ने जांच की तो मामला खुलकर सामने आ गया। पुलिस ने पति समेत पांच आरोपी गिरफ्तार किए हैं। 

विज्ञापन
Meerut: Husband has an affair with someone else, after finding out there was trouble in the house, wife killed
रीता की फाइल फोटो। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

छह महीने से लापता चल रही इंदिरापुरम कालोनी निवासी रीता (26) की हत्या कर शव गंगनहर में फेंका गया था। इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए परतापुर थाना पुलिस ने पति सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें पुलिस ने हत्यारोपी पति हरिनंदन, सास रामपरी, ससुर शंभुशरण, देवर दिपांशु और कार चालक प्रवेश शामिल हैं। जांच में सामने आया कि पति के प्रेम-प्रसंग का विरोध करने पर रीता की हत्या की गई। उसके लापता होने की कहानी बनाकर पति मुंबई में अपने दोस्त के पास जाकर छिप गया था।
Trending Videos

 

Meerut: Husband has an affair with someone else, after finding out there was trouble in the house, wife killed
पकड़े गए आरोपी। - फोटो : अमर उजाला
सीओ ब्रह्मपुरी सौम्या अस्थाना ने बताया कि मूलरूप से बिहार के दरभंगा जिले के सिहोल थाना क्षेत्र के विरोज गांव निवासी हरिनंदन यादव पत्नी रीता के अलावा तीन वर्षीय बेटी आयुषी के साथ परतापुर की इंदिरापुरम कॉलोनी में रह रहा था। वह परतापुर की एक कंपनी में काम करता था। 
विज्ञापन
विज्ञापन

इसी वर्ष 24 मई को रीता के पिता गणेश ने परतापुर थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने जांच शुरू की तो सर्विलांस के माध्यम ने हरिनंदन का फोन मुंबई में ट्रेस किया गया। वहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
 

सीओ के अनुसार पूछताछ में हरिनंदन ने बताया कि उसका एक महिला से प्रेम-प्रसंग हो गया था। इसकी जानकारी रीता को लगी तो वह लड़ाई करने लगी। कुछ दिन बाद उसने रीता को हरिद्वार घुमाने के बहाने ले जाकर उसकी हत्या कर दी और शव खतौली गंगनहर में फेंक दिया। इसके बाद वह बेटी को लेकर दरभंगा पहुंचा और ससुर गणेश को रेलवे स्टेशन से रीता के लापता होने की झूठी सूचना दी।
 

ऐसे दिया वारदात को अंजाम
हरिनंदन ने बताया कि उसने अपने दोस्त परतापुर निवासी प्रवेश की कार किराए पर बुक की थी। इसके बाद पत्नी रीता को हरिद्वार में घुमाने ले जाने के बारे में कहा। वह उसे कार से ले गया। रास्ते में खतौली में एक सुनसान जगह पर कार रोकी। कार में ही रीता की गला दबाकर हत्या कर दी और उसके शव को गंगनहर में फेंक दिया। सीओ ब्रह्मपुरी सौम्या अस्थाना ने बताया कि महिला के शव की तलाश की जा रही है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है। 

ये भी देखें...
उज्ज्वल राणा आत्महत्या प्रकरण: आरोपी प्राचार्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें-इस केस में अब तक क्या हुआ?    


 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed