{"_id":"691966545f88d1fc5d0bf404","slug":"meerut-dm-sir-i-am-blind-and-my-relatives-want-to-take-over-my-land-get-me-married-want-an-heir-2025-11-16","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Meerut: डीएम साहब, नेत्रहीन हूं और मेरी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं रिश्तेदार, शादी करा दो..., वारिस चाहिए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut: डीएम साहब, नेत्रहीन हूं और मेरी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं रिश्तेदार, शादी करा दो..., वारिस चाहिए
अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Sun, 16 Nov 2025 11:21 AM IST
सार
गांव तितारसी निवासी एक नेत्रहीन ने डीएम से गुहार लगाते हुए कहा कि उसके परिवार की नजर उसकी जमीन पर है, जबकि वह खुद अपना पेट पालने में भी सक्षम नहीं है। ऐसे में उसकी शादी करा दी जाए, जिससे वारिस हो उत्पन्न सके।
विज्ञापन
शादी की प्रतीकात्मक फोटो।
विज्ञापन
विस्तार
थानाभवन क्षेत्र के गांव तितारसी निवासी एक नेत्रहीन अधेड़ ने जिलाधिकारी अरविंद कुमार चौहान से मुलाकात कर अपनी सुरक्षा और जल्द शादी कराने की गुहार लगाई है।
Trending Videos
नेत्रहीन व्यक्ति ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह गांव में अकेला रहता है और दृष्टिहीन होने के कारण स्वयं अपना भरण-पोषण करने में सक्षम नहीं है।
इस बीच उसके परिवार के कुछ सदस्य उसकी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। विरोध करने पर उसे कई बार जान से मारने की धमकी भी दी जा चुकी है। आरोप है कि लगातार मिल रही धमकियों से वह भयभीत है। ऐसे में उसने जिलाधिकारी से कहा कि उसकी शादी कराई जाए, जिससे उसे सहारा मिल सके और भविष्य सुरक्षित हो सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए समाज कल्याण विभाग और संबंधित एसडीएम को नेत्रहीन अधेड़ की तत्काल मदद करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करने को भी कहा गया है।