{"_id":"6919696cbee002d9560f4115","slug":"meerut-a-young-man-was-beaten-with-sticks-by-10-goons-in-tipi-nagar-whoever-came-to-save-him-was-beaten-2025-11-16","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Meerut: टीपीनगर में एक युवक को 10 गुंडों ने लाठी-डंडों से पीटा, जो भी बचाने आया उसे मारे डंडे, फुटेज वायरल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut: टीपीनगर में एक युवक को 10 गुंडों ने लाठी-डंडों से पीटा, जो भी बचाने आया उसे मारे डंडे, फुटेज वायरल
अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Sun, 16 Nov 2025 11:34 AM IST
सार
ट्रांसपोर्टरनगर में ट्रांसपोर्टर के कर्मचारी के साथ सरेआम मारपीट की गई। जो भी बचाने आया, उसे पीटा गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
मारपीट का वायरल फुटेज।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
टीपीनगर में ट्रांसपोर्टर के कर्मचारियों के साथ दबंगों ने लाठी डंडों से मारपीट कर दी। जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपी भाग गए। टीपी नगर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी की। पीड़ित पक्ष ने टीपी नगर थाने पहुंचकर हंगामा किया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पड़ताल शुरू कर दी है। मारपीट का सीसीटीवी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Trending Videos
दिल्ली चुंगी पर सत्यम और शिवम अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनका ट्रांसपोर्टनगर में विन जर्नल के नाम से ट्रांसपोर्ट का काम है। सत्यम ने बताया कि वह सुबह अपने ट्रांसपोर्ट के कार्यालय पर बैठे हुए थे। इसी दौरान परतापुर के कुंडा गांव का रहने वाला प्रशांत दुकान के पास स्थित वेज बियरानी की दुकान पर गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहां पर पड़ोस में रहने वाले एक युवक से किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई, जिसके बाद मामला निपट गया था। आरोप है कि मोलू शर्मा और रितिक अपने 10 साथियों के साथ लाठी डंडे लेकर आए और प्रशांत की पिटाई कर दी। प्रशांत का बचाव करने के लिए जो भी आया, उसको पीटना शुरू कर दिया।
एक बुजुर्ग के साथ भी मारपीट कर दी। सूचना पर टीपी नगर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक सभी आरोपी फरार हो गए। सोशल मीडिया पर मारपीट का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है। ट्रांसपोर्टर एकत्र होकर टीपी नगर थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा कर दिया। पुलिस ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि जांच के बाद आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी।