{"_id":"691aae588e836dd7ad038ed7","slug":"meerut-mini-kamela-caught-in-uncha-saddiknagar-six-arrested-including-a-gangster-who-was-jailed-in-a-murder-2025-11-17","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Meerut: ऊंचा सद्दीकनगर में पकड़ा मिनी कमेला, हत्या के मामले में जेल जा चुके गैंगस्टर समेत छह गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut: ऊंचा सद्दीकनगर में पकड़ा मिनी कमेला, हत्या के मामले में जेल जा चुके गैंगस्टर समेत छह गिरफ्तार
अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Mon, 17 Nov 2025 10:40 AM IST
सार
एसपी सिटी को शिकायत मिली थी कि ऊंचा सद्दीकनगर में कुछ लोग पशुओं का कटान कर रहे हैं। पुलिस ने छापा मारा तो मौके से आरोपियों समेत 170 किलो मीट बरामद हुआ। लिसाड़ीगेट थाना पुलिस को इस कार्रवाई से दूर रखा गया।
विज्ञापन
पुलिस की गिरफ्त में छह आरोपी।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
एसपी सिटी की स्पेशल टीम ने कई थानों की फोर्स के साथ ऊंचा सद्दीकनगर में एक गोदाम में छापा मारा। यहां गैंगस्टर शोएब अपने साथियों के साथ मिनी कमेला चलाता पकड़ा गया। टीम ने यहां से ऊंचा सद्दीकनगर शोएब, बनी सराय कोतवाली निवासी जावेद, रशीदनगर निवासी नईम, श्याम नगर निवासी शहजाद, राधना वाली गली निवासी आरिफ और चमड़ा पैंठ निवासी आसिफ को गिरफ्तार किया है।
Trending Videos
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि लापरवाही बरतने पर पिलोखड़ी पुलिस चौकी प्रभारी एसआई मानेंद्र सिंह को लाइन हाजिर किया है और सिपाही वैभव को निलंबित किया है। मौके से 170 किलो मीट, एक भैंस और पशु काटने के औजार बरामद किए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह को सूचना मिली कि ऊंचा सद्दीकनगर में कई दिनों से अवैध रूप से पशुओं का कटान किया जा रहा है। एसपी सिटी ने कोतवाली, देहली गेट पुलिस की टीम को मौके पर भेजा। टीम ने पड़ताल की तो वहां चल रहे मिनी कमेला का खुलासा हुआ। यहां से कुछ पशुओं के अवशेष भी मिले। टीम ने अवशेष भी कब्जे में लिए। जांच के लिए लैब में मीट भेजा गया है।
एसपी सिटी ने बताया कि अवैध रूप से कटान करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। सभी थाने की पुलिस को कटान करने वालों पर निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। आरोपियों पर पशु क्रूरता अधिनियम आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
लिसाड़ी गेट थाना पुलिस को कार्रवाई से रखा दूर
शुरुआती कार्रवाई के दौरान लिसाड़ी गेट थाना पुलिस को दूर रखा गया। एसपी सिटी ने बताया कि जब मिनी कमेला पकड़ा गया, उसके बाद लिसाड़ी थाना पुलिस को मौके पर बुलाया गया।
हत्या के मामले में भी जा चुका जेल गैंगस्टर शोएब
ब्रह्मपुरी थाने के गैंगस्टर शोएब हत्या के मामले में भी जेल जा चुका है। इसके बाद उसके खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया था।
शुरुआती कार्रवाई के दौरान लिसाड़ी गेट थाना पुलिस को दूर रखा गया। एसपी सिटी ने बताया कि जब मिनी कमेला पकड़ा गया, उसके बाद लिसाड़ी थाना पुलिस को मौके पर बुलाया गया।
हत्या के मामले में भी जा चुका जेल गैंगस्टर शोएब
ब्रह्मपुरी थाने के गैंगस्टर शोएब हत्या के मामले में भी जेल जा चुका है। इसके बाद उसके खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया था।