जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...
आज के मजेदार जोक्स: जब मास्टर जी की ड्यूटी अफ्रीका के जंगली आदिवासी क्षेत्र में लगी, पढ़िए मजेदार चुटकुले
बच्चा - मम्मी आप कहती हैं कि परियां उड़ती हैं, फिर पड़ोस
की आंटी क्यों नहीं उड़ती?
मम्मी - वह कबसे परी हो गई?
बच्चा - पापा ही तो आंटी को परी कहते हैं।
मम्मी - तो फिर बेटा आज वो परी भी उड़ेगी और तेरे पापा भी।
पत्नी - मेरे गांव में बोलने वाला पहला रेडियो मेरे पापाजी
लेकर आए थे।
पति - अपनी मम्मी के बारे में ऐसा नहीं बोलते, पगली।
अध्यापक - बताओ, शाहजहां कौन था?
छात्र - जी, वह एक मजदूर था।
अध्यापक - कैसे?
छात्र - आपने ही तो कहा था कि शाहजहां ने कई इमारतों का निर्माण किया था।
पत्नी - तुम कल पड़ोसन के साथ फिल्म देखने गए थे?
पति - हां, क्या करूं?
तुम तो जानती ही हो कि आजकल परिवार के साथ देखने
लायक फिल्में कहां बनती हैं?