सब्सक्राइब करें

Cough Syrup: कौन सा कफ सिरप आपके लिए सही है? खरीदने से पहले लेबल पर चेक करें ये चीजें

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अभिलाष श्रीवास्तव Updated Fri, 10 Oct 2025 04:52 PM IST
सार

  •  ये कैसे जाना जा सकता है कि कौन सा सिरप आपके लिए सही है? कफ सिरप खरीदते समय किन-किन बातों का सभी लोगों को गंभीरता से ध्यान देना चाहिए? आइए इस बारे में विस्तार से समझते हैं।

विज्ञापन
Cough Syrup Safety Things to Check on the Label Before Use Khansi Ka Syrup Lene Se Pehle dhyan rakhein ye baat
कफ सिरप खरीदतें समय इन बातों का रखें ध्यान - फोटो : Freepik.com

Cough Syrup: मध्यप्रदेश और राजस्थान में 'विषाक्त कफ सिरप' पीने से हुई 22 बच्चों की मौत इन दिनों सुर्खियों में है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दवा के सेवन के कारण बच्चों की किडनी फेल हो गई, जिससे उनकी मौत हुई। बच्चों की मौत के मामले की सीबीआई जांच की मांग के लिए उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की गई थी जिसे शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है। कई राज्यों में प्रबंधित कफ सिरप को बैन कर दिया गया है।



कफ सिरप से हुई मौतों को लेकर अब लोगों में काफी डर और कई सारे सवाल देखे जा रहे हैं। सबसे बड़ा सवाल है कि ये कैसे जाना जा सकता है कि कौन सा सिरप आपके लिए सही है? कफ सिरप खरीदते समय किन-किन बातों का सभी लोगों को गंभीरता से ध्यान देना चाहिए? आइए इस बारे में विस्तार से समझते हैं।

Trending Videos
Cough Syrup Safety Things to Check on the Label Before Use Khansi Ka Syrup Lene Se Pehle dhyan rakhein ye baat
खांसी-जुकाम की समस्या - फोटो : Freepik.com

पहले खांसी के बारे में जान लीजिए

डॉक्टर कहते हैं, खांसी शरीर के श्वसन मार्ग को साफ रखने और इसकी रक्षा करने का प्राकृतिक तरीका है, ये जलन पैदा करने वाले तत्वों, बलगम और संक्रमणों को दूर करने में मदद करती है। कभी-कभार होने वाली खांसी फायदेमंद होती है, लेकिन लगातार या गंभीर खांसी आपके लिए दिक्कतें बढ़ाने वाली हो सकती है।

बाजार में खांसी की इतनी सारी दवाइयां उपलब्ध होने के कारण सही दवा चुनना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। इसके ऊपर से हाल में ही सामने आए सिरप से मौत के मामलों ने लोगों को और भी डरा दिया है।

फिर आपको सिरप चुनते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? आइए इस बारे में समझते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
Cough Syrup Safety Things to Check on the Label Before Use Khansi Ka Syrup Lene Se Pehle dhyan rakhein ye baat
बच्चों के कफ सिरप - फोटो : Freepik.com

क्या कहते हैं विशेषज्ञ?

अमर उजाला से बातचीत में दिल्ली स्थित एक अस्पताल में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. सरिता शर्मा कहती हैं, कफ सिरप को 6 माह से कम उम्र के बच्चों को दिया ही नहीं जाना चाहिए। 5 साल से छोटे बच्चों को डॉक्टरी सलाह और निगरानी में ही कफ सिरप दी जा सकती है। बड़े लोगों को भी कफ सिरप प्रिस्क्राइब करते समय भी डॉक्टर्स कोमारबिडिटी सहित कई स्थितियां का ध्यान रखते हैं। 

भारत में ओवर-द-काउंटर (बिना प्रिस्क्रिप्शन) कफ सिरप आसानी से मिल जाते हैं। लोग गले में थोड़ी खराश होते ही सिरप पी लेते हैं, जो खतरनाक साबित हो सकता है। कुछ सिरप में कोडीन जैसे तत्व होते हैं, जो लत लगाने वाले और सेंट्रल नर्वस सिस्टम को प्रभावित करने वाले होते हैं। इसलिए सिरप हमेशा डॉक्टर की सलाह पर ही लें।

Cough Syrup Safety Things to Check on the Label Before Use Khansi Ka Syrup Lene Se Pehle dhyan rakhein ye baat
कफ सिरप खरीदते समय कुछ बातों का रखें ध्यान - फोटो : Freepik.com

कफ सिरप खरीदते समय क्या-क्या चेक करें 

कफ सिरप लेने से पहले उसके लेबल को ध्यान से पढ़ना बहुत जरूरी है। यह आदत आपकी सेहत को कई जोखिमों से बचा सकती है। 

सबसे पहले देखें कि सिरप में कौन-कौन से तत्व हैं जैसे कोडीन, डेक्स्ट्रोमेथॉरफैन या ग्वाइफेनेसिन। ऐसे सिरप से बचें जिनमें डाइएथिलीन ग्लाइकॉल या एथिलीन ग्लाइकॉल हो या होने का संदेह हो, ये औद्योगिक रसायन हैं जो अत्यधिक विषैले हो सकते हैं। यदि सिरप पर किसी विलायक या सामग्री का उल्लेख नहीं है, तो ऐसे सिरप बिल्कुल भी न लें।

सिरप सूखी खांसी के लिए है या बलगम वाली खांसी के लिए, यह लेबल पर लिखा होता है। कभी भी एक्सपायर सिरप न खरीदें और केवल भरोसेमंद और रजिस्टर्ड कंपनी का सिरप खरीदें। जरूरी बात ये भी है कि बिना डॉक्टर की सलाह के खुराक तय न करें।

विज्ञापन
Cough Syrup Safety Things to Check on the Label Before Use Khansi Ka Syrup Lene Se Pehle dhyan rakhein ye baat
आयुर्वेदिक कफ सिरप - फोटो : Amarujala.com

आयुर्वेद के नाम पर बिकने वाले सिरप पर भी न करें अंधा भरोसा

आपके मन में भी सवाल होंगे क्या बाजार में मिलने वाले आयुर्वेदिक कफ सिरप का इस्तेमाल किया जा सकता है? क्या आयुर्वेदिक कफ सिरप अच्छा विकल्प हो सकते हैं?

अमर उजाला से बातचीत में ग्रेटर नोएडा स्थित एक निजी अस्पताल में इंटरनल मेडिसिन के डॉक्टर श्रेय श्रीवास्तव कहते हैं, जब बात इन घरेलू चीजों का इस्तेमाल करके आयुर्वेदिक दवाओं की आती है तो इसके कितने रिसर्च हुए हैं वह बहुत स्पष्ट नहीं होता है। कई बार इस तरह की दवाओं में मेटल्स हो सकते हैं जो लेवल पर मेंशन भी नहीं होते हैं जिसके बाद में कई साइड इफेक्टस होने का खतरा देखा जाता रहा है। इसलिए बिना डॉक्टरी सलाह के इस तरह के सिरप का भी इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी रिपोर्ट


--------------------
नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed