Viral Fever Recovery Tips: जब हम वायरल बुखार या सामान्य जुकाम से ठीक होते हैं, तो सबसे पहले मन में यही आता है कि अब सब सामान्य हो गया और हम अपनी पुरानी दिनचर्या में तुरंत लौट सकते हैं। लेकिन स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि यह वह समय होता है जब हमारा शरीर सबसे कमजोर होता है और उसे पूरी तरह से रिकवर होने के लिए अतिरिक्त देखभाल की जरूरत होती है।
Health Tips: वायरल बुखार और जुकाम ठीक होने के बाद तुरंत न करें ये गलतियां, वरना फिर से बढ़ सकती है बीमारी
- अक्सर ये देखने को मिलता है कि जो लोग वायरल बुखार से तुरंत ठीक होते हैं, वो दोबारा बीमार हो जाते हैं। ऐसा होने के पीछे आमतौर पर उन्हीं की कुछ लापरवाहियां होती हैं।
- इसलिए आइए इस लेख में जानते हैं कि बुखार और जुकाम ठीक होने के तुरंत बाद क्या सावधानियां बरतनी चाहिए?
ठंडी चीजों से परहेज करें
बीमारी से उबरने के बाद तुरंत ही ठंडी चीजें जैसे आइसक्रीम, ठंडा पानी या कोल्ड ड्रिंक पीने से बचना चाहिए। ये आपके गले और फेफड़ों की संवेदनशीलता को बढ़ा सकते हैं, जिससे बलगम जमा हो सकता है और खांसी या जुकाम दोबारा शुरू हो सकता है।
ये भी पढ़ें- World Mental Health Day 2025: करवा चौथ और मानसिक स्वास्थ्य दिवस, देश के पुरुषों का मेंटल हेल्थ कितना ठीक?
अत्यधिक मेहनत और इंटेंस वर्कआउट से बचें
बीमारी से उबरने के बाद तुरंत ही इंटेंस वर्कआउट शुरू करना सबसे बड़ी गलती है। आपका शरीर पहले से ही थकान महसूस कर रहा होता है और मांसपेशियों की मरम्मत हो रही होती है।
ज्यादा कसरत करने से शरीर पर दबाव पड़ता है, जिससे आपकी इम्यूनिटी फिर से कमजोर हो सकती है और आप आसानी से किसी नए वायरस या बैक्टीरिया की चपेट में आ सकते हैं। इसलिए कुछ दिनों तक धीरे-धीरे सामान्य वॉक से वर्कआउट की शुरुआत करें।
ये भी पढ़ें- Health Tips: क्या आपको भी पढ़ते समय आती है नींद? कहीं ये इन बीमारियों का तो संकेत नहीं
तबियत ठीक होते ही पिज्जा, कोल्ड ड्रिंक या बाजार के जंक फूड की ओर ललचाना स्वाभाविक है, लेकिन यह आपके सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकती है। रिकवरी के दौरान आपके शरीर को पोषक तत्वों की सबसे ज्यादा जरूरत होती है।
हल्का सुपाच्य और इम्यूनिटी बढ़ाने वाला भोजन जैसे दलिया, सूप, मौसमी फल और सब्जियां ही खाएं। जंक फूड्स में पोषक तत्व कम और सेचुरेटेड फैट ज्यादा होता है, जिससे पाचन तंत्र पर दबाव पड़ता है और रिकवरी धीमी हो सकती है।
अक्सर ऐसा होता है कि लोग ठीक होते ही अपने छूटे हुए काम को पूरा करने के लिए देर रात तक जागना शुरू कर देते हैं। पर्याप्त नींद न लेने से शरीर को सेहतमंद होने का समय नहीं मिल पाता है।
नींद के दौरान ही शरीर अपनी मरम्मत का काम करता है और इम्यूनिटी को रीचार्ज करता है। इसलिए बीमारी ठीक होने के बाद भी कम से कम 7 से 8 घंटे की गुणवत्तापूर्ण नींद लें। यह आपकी शारीरिक और मानसिक दोनों तरह की रिकवरी के लिए बेहद जरूरी है।