सब्सक्राइब करें

Health Tips: वायरल बुखार और जुकाम ठीक होने के बाद तुरंत न करें ये गलतियां, वरना फिर से बढ़ सकती है बीमारी

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिखर बरनवाल Updated Fri, 10 Oct 2025 03:17 PM IST
सार

  • अक्सर ये देखने को मिलता है कि जो लोग वायरल बुखार से तुरंत ठीक होते हैं, वो दोबारा बीमार हो जाते हैं। ऐसा होने के पीछे आमतौर पर उन्हीं की कुछ लापरवाहियां होती हैं।
  • इसलिए आइए इस लेख में जानते हैं कि बुखार और जुकाम ठीक होने के तुरंत बाद क्या सावधानियां बरतनी चाहिए?

विज्ञापन
Recovered from Viral Fever Cold or flu Avoid These Mistakes to Stay Healthy and prevent sickness relapse
सर्दी-जुकाम ठीक होने के बरतें ये सावधानियां - फोटो : Freepik.com

Viral Fever Recovery Tips: जब हम वायरल बुखार या सामान्य जुकाम से ठीक होते हैं, तो सबसे पहले मन में यही आता है कि अब सब सामान्य हो गया और हम अपनी पुरानी दिनचर्या में तुरंत लौट सकते हैं। लेकिन स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि यह वह समय होता है जब हमारा शरीर सबसे कमजोर होता है और उसे पूरी तरह से रिकवर होने के लिए अतिरिक्त देखभाल की जरूरत होती है।



बीमारी से लड़ने में हमारी प्रतिरक्षा प्रणाली बहुत ज्यादा ऊर्जा खर्च कर चुकी होती है, ऐसे में शरीर थोड़ा कमजोर हो चुका होता है। इस दौरान की गई छोटी सी लापरवाही भी सेहत के लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है, जिसे 'सेकेंडरी इन्फेक्शन' कहा जाता है।

इसलिए जैसे ही आपका बुखार ठीक होता है या जुकाम के लक्षण कम होते हैं, ऐसी स्थिति में कुछ चीजों से परहेज करना चाहिए। आपके शरीर को पूरी तरह से मजबूत होने में बीमारी ठीक होने के बाद भी कुछ दिन लग सकते हैं, और इस दौरान की गई गलतियां आपके स्वास्थ्य को फिर से खतरे में डाल सकती हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि ऐसी स्थिति में किन गलतियों से बचना चाहिए।

Trending Videos
Recovered from Viral Fever Cold or flu Avoid These Mistakes to Stay Healthy and prevent sickness relapse
ठंडी चीजों से परहेज करें - फोटो : Adobe stock

ठंडी चीजों से परहेज करें
बीमारी से उबरने के बाद तुरंत ही ठंडी चीजें जैसे आइसक्रीम, ठंडा पानी या कोल्ड ड्रिंक पीने से बचना चाहिए। ये आपके गले और फेफड़ों की संवेदनशीलता को बढ़ा सकते हैं, जिससे बलगम जमा हो सकता है और खांसी या जुकाम दोबारा शुरू हो सकता है। 


ये भी पढ़ें- World Mental Health Day 2025: करवा चौथ और मानसिक स्वास्थ्य दिवस, देश के पुरुषों का मेंटल हेल्थ कितना ठीक?
 
विज्ञापन
विज्ञापन
Recovered from Viral Fever Cold or flu Avoid These Mistakes to Stay Healthy and prevent sickness relapse
इंटेंश वर्कआउट से बचें - फोटो : Adobe Stock

अत्यधिक मेहनत और इंटेंस वर्कआउट से बचें
बीमारी से उबरने के बाद तुरंत ही इंटेंस वर्कआउट शुरू करना सबसे बड़ी गलती है। आपका शरीर पहले से ही थकान महसूस कर रहा होता है और मांसपेशियों की मरम्मत हो रही होती है।

ज्यादा कसरत करने से शरीर पर दबाव पड़ता है, जिससे आपकी इम्यूनिटी फिर से कमजोर हो सकती है और आप आसानी से किसी नए वायरस या बैक्टीरिया की चपेट में आ सकते हैं। इसलिए कुछ दिनों तक धीरे-धीरे सामान्य वॉक से वर्कआउट की शुरुआत करें।


ये भी पढ़ें- Health Tips: क्या आपको भी पढ़ते समय आती है नींद? कहीं ये इन बीमारियों का तो संकेत नहीं
Recovered from Viral Fever Cold or flu Avoid These Mistakes to Stay Healthy and prevent sickness relapse
स्वस्थ आहार का करें सेवन - फोटो : Freepik.com
आहार में न बरतें ये लापरवाही
तबियत ठीक होते ही पिज्जा, कोल्ड ड्रिंक या बाजार के जंक फूड की ओर ललचाना स्वाभाविक है, लेकिन यह आपके सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकती है। रिकवरी के दौरान आपके शरीर को पोषक तत्वों की सबसे ज्यादा जरूरत होती है।

हल्का सुपाच्य और इम्यूनिटी बढ़ाने वाला भोजन जैसे दलिया, सूप, मौसमी फल और सब्जियां ही खाएं। जंक फूड्स में पोषक तत्व कम और सेचुरेटेड फैट ज्यादा होता है, जिससे पाचन तंत्र पर दबाव पड़ता है और रिकवरी धीमी हो सकती है।

 
विज्ञापन
Recovered from Viral Fever Cold or flu Avoid These Mistakes to Stay Healthy and prevent sickness relapse
नींद को प्राथमिकता दें - फोटो : adobe stock
नींद को प्राथमिकता दें
अक्सर ऐसा होता है कि लोग ठीक होते ही अपने छूटे हुए काम को पूरा करने के लिए देर रात तक जागना शुरू कर देते हैं। पर्याप्त नींद न लेने से शरीर को सेहतमंद होने का समय नहीं मिल पाता है।

नींद के दौरान ही शरीर अपनी मरम्मत का काम करता है और इम्यूनिटी को रीचार्ज करता है। इसलिए बीमारी ठीक होने के बाद भी कम से कम 7 से 8 घंटे की गुणवत्तापूर्ण नींद लें। यह आपकी शारीरिक और मानसिक दोनों तरह की रिकवरी के लिए बेहद जरूरी है।

 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed