Benefits of Lemon in Food: भारतीय थाली में दाल, सब्जी या सलाद के ऊपर अक्सर लोग नींबू निचोड़कर खाना पसंद करते हैं। खाने वाली चीजों पर नींबू निचोड़कर सेवन करना स्वादिष्ट होने के साथ सेहत के लिए फायदेमंद भी होता है। नींबू विटामिन-सी, फ्लेवोनोइड्स और एंटीऑक्सीडेंट्स का सबसे अच्छा स्रोत है। जब हम गर्म भोजन या सलाद पर नींबू डालते हैं, तो इसमें मौजूद सिट्रिक एसिड न केवल भोजन के स्वाद को चटपटा बनाता है, बल्कि हमारे पाचन तंत्र को पोषक तत्वों को सोखने के लिए तैयार भी करता है।
Health Tips: खाने में नींबू निचोड़ कर खाने से मिलते हैं ये जबरदस्त फायदे, जान लें इसके पीछे का विज्ञान
Lemon Health Benefits: अक्सर कुछ लोग भोजन में नींबू नीचोड़ कर खाना पसंद करते हैं। देखा जाए तो ये एक बहुत अच्छी आदत है, जो आपकी सेहत को बनाए रखने में बहुत मदद करता है। आइए इस लेख में इसी के बारे में विस्तार से जानते हैं।
आयरन के अवशोषण में सुधार
शाकाहारी भोजन (जैसे पालक, दाल) में आयरन भरपूर होता है, लेकिन शरीर इसे पूरी तरह ग्रहण नहीं कर पाता। नींबू में मौजूद एस्कॉर्बिक एसिड (विटामिन-सी) भोजन के आयरन को शरीर के लिए उपयोगी बनाता है। अगर आप दाल के ऊपर नींबू निचोड़ते हैं, तो आप अपने शरीर में हीमोग्लोबिन के लेवल को प्राकृतिक रूप से बढ़ा रहे होते हैं, जिससे थकान और कमजोरी दूर रहती है।
ये भी पढ़ें- Crohn's Disease: बनी रहती है पेट में दर्द और ऐंठन, कहीं आपको क्रोहन डिजीज तो नहीं? जानिए क्या है ये बीमारी
पाचन तंत्र और एंजाइम्स की सक्रियता
नींबू का रस हमारी लार और पेट में पाचक रसों के स्राव को उत्तेजित करता है। सिट्रिक एसिड लिवर को 'बाइल' बनाने में मदद करता है, जो फैट को पचाने के लिए जरूरी है। भारी भोजन के ऊपर नींबू डालने से पेट फूलने, गैस और अपच की समस्या कम हो जाती है। यह एक 'डिटॉक्स' एजेंट की तरह काम कर अपनी आंतों की सफाई भी करता है।
ये भी पढ़ें- Health Tips: 60 की उम्र में दिखना चाहते हैं जवां, आज से ही छोड़ दें ये चार आदतें
इम्यूनिटी और वजन नियंत्रण का विज्ञान
नींबू में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स कोशिकाओं को फ्री-रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाते हैं, जिससे बुढ़ापा जल्दी नहीं आता। इसमें मौजूद 'पेक्टिन' फाइबर भूख को नियंत्रित करने में मदद करता है। भोजन के साथ नींबू का सेवन करने से इंसुलिन रिस्पॉन्स बेहतर होता है, जिससे शरीर में अतिरिक्त फैट जमा नहीं होती। यह आपके शरीर के पीएच लेवल को संतुलित कर शरीर को क्षारीय बनाए रखता है।
नींबू के अनगिनत फायदे हैं, लेकिन याद रखें कि इसे कभी भी बहुत अधिक उबलते हुए भोजन में न डालें, क्योंकि विटामिन-सी गर्मी के प्रति संवेदनशील होता है और नष्ट हो सकता है। हमेशा भोजन को आंच से उतारने के बाद या खाते समय ही नींबू निचोड़ें। एक छोटा सा नींबू आपकी सामान्य थाली को 'सुपरफूड' में बदल सकता है।
नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।
अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।