{"_id":"69626dd6039bc361d201b36c","slug":"how-is-parineeti-chopra-staying-healthy-after-childbirth-she-explains-the-importance-of-mental-health-2026-01-10","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Health Tips: बच्चे के जन्म के बाद खुद को कैसे हेल्दी रख रही हैं परिणीति चोपड़ा? बताया मेंटल हेल्थ का महत्व","category":{"title":"Health & Fitness","title_hn":"हेल्थ एंड फिटनेस","slug":"fitness"}}
Health Tips: बच्चे के जन्म के बाद खुद को कैसे हेल्दी रख रही हैं परिणीति चोपड़ा? बताया मेंटल हेल्थ का महत्व
हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शिखर बरनवाल
Updated Sat, 10 Jan 2026 09:28 PM IST
सार
Celebrity Post-Partum Care: अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने मां बनने के बाद मानसिक स्वास्थ्य और ध्यान को प्राथमिकता दी है । उनके अनुसार, सकारात्मक सोच शरीर को मजबूती देती है । उन्होंने सुबह फोन से दूर रहने और दिमागी शांति को अपना 'न्यू ईयर रेजोल्यूशन' बताया है।
विज्ञापन
परिणीति चोपड़ा
- फोटो : Amar Ujala
Parineeti Chopra Health Tips: बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा हाल ही में मां बनी हैं और अपने जीवन के इस नए और खूबसूरत पड़ाव का आनंद ले रही हैं। बच्चे के जन्म के लगभग 2 महीने बाद परिणीति ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक बेहद प्रेरणादायक वीडियो साझा किया है, जिसमें उन्होंने प्रसव के बाद खुद को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रखने के रहस्यों का खुलासा किया है ।
Trending Videos
सुबह की सबसे बुरी आदत है सुबह उठकर फोन चलाना
- फोटो : Adobe stock
सुबह की सबसे बुरी आदत पर वार
परिणीति ने सुबह उठते ही फोन स्क्रॉल करने की आदत को सबसे खतरनाक बताया है । उनके अनुसार, जागते ही मोबाइल स्क्रीन देखना दिमाग को सुन्न कर देता है और आपके पूरे दिन की ऊर्जा को खराब कर सकता है । वह इसे दिन की शुरुआत करने का सबसे बुरा तरीका मानती हैं ।
ये भी पढ़ें- Women Health: महिलाएं कैसे रखें अपनी सेहत का ख्याल? गायनेकोलॉजिस्ट ने दी 5 जरूरी सलाह
परिणीति ने सुबह उठते ही फोन स्क्रॉल करने की आदत को सबसे खतरनाक बताया है । उनके अनुसार, जागते ही मोबाइल स्क्रीन देखना दिमाग को सुन्न कर देता है और आपके पूरे दिन की ऊर्जा को खराब कर सकता है । वह इसे दिन की शुरुआत करने का सबसे बुरा तरीका मानती हैं ।
ये भी पढ़ें- Women Health: महिलाएं कैसे रखें अपनी सेहत का ख्याल? गायनेकोलॉजिस्ट ने दी 5 जरूरी सलाह
विज्ञापन
विज्ञापन
mobile
- फोटो : adobe stock
'बोर' होने का महत्व
शांति पाने के लिए परिणीति ने एक अनोखा तरीका साझा किया है 'एक घंटे के लिए बोर होना'। वह कहती हैं कि सुबह उठकर फोन को नजरअंदाज करें, शांति से बैठें, संगीत सुनें या प्रकृति के बीच जाकर पक्षियों की आवाज सुनें । यह प्राकृतिक जुड़ाव मन को गहराई से शांत करने में मदद करता है।
ये भी पढ़ें- Winter Health Tips: सर्दियों में क्यों बढ़ जाता है निमोनिया होने का खतरा? ये उपाय रखेंगे आपको सुरक्षित
शांति पाने के लिए परिणीति ने एक अनोखा तरीका साझा किया है 'एक घंटे के लिए बोर होना'। वह कहती हैं कि सुबह उठकर फोन को नजरअंदाज करें, शांति से बैठें, संगीत सुनें या प्रकृति के बीच जाकर पक्षियों की आवाज सुनें । यह प्राकृतिक जुड़ाव मन को गहराई से शांत करने में मदद करता है।
ये भी पढ़ें- Winter Health Tips: सर्दियों में क्यों बढ़ जाता है निमोनिया होने का खतरा? ये उपाय रखेंगे आपको सुरक्षित
सकारात्मक सोच
- फोटो : Adobe Stock
सकारात्मक सोच और शारीरिक रिकवरी का संबंध
परिणीति का स्पष्ट मानना है कि मानसिक स्वास्थ्य और शारीरिक मजबूती एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं । उन्होंने वीडियो में कहा कि जब आपका मन पॉजिटिव होता है, तो आपकी बॉडी भी उसी को फॉलो करती है । मेडिटेशन के जरिए वह खुद को स्थिर रखने की कोशिश कर रही हैं ।
परिणीति का स्पष्ट मानना है कि मानसिक स्वास्थ्य और शारीरिक मजबूती एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं । उन्होंने वीडियो में कहा कि जब आपका मन पॉजिटिव होता है, तो आपकी बॉडी भी उसी को फॉलो करती है । मेडिटेशन के जरिए वह खुद को स्थिर रखने की कोशिश कर रही हैं ।
विज्ञापन
मोबाइल का अधिक यूज
- फोटो : Adobe stock
आधुनिक जीवनशैली में परिणीति की सीख
परिणीति चोपड़ा की ये टिप्स न केवल नई माताओं के लिए, बल्कि तनावपूर्ण जीवन जी रहे हर व्यक्ति के लिए जरूरी हैं । डिजिटल दुनिया से दूरी और मानसिक शांति को प्राथमिकता देना ही आज के समय में असली 'हेल्थ' है । उनका यह नजरिया साबित करता है कि फिट रहने का रास्ता शांत दिमाग से शुरू होता है।
परिणीति चोपड़ा की ये टिप्स न केवल नई माताओं के लिए, बल्कि तनावपूर्ण जीवन जी रहे हर व्यक्ति के लिए जरूरी हैं । डिजिटल दुनिया से दूरी और मानसिक शांति को प्राथमिकता देना ही आज के समय में असली 'हेल्थ' है । उनका यह नजरिया साबित करता है कि फिट रहने का रास्ता शांत दिमाग से शुरू होता है।