सब्सक्राइब करें

अगर आपको भी लग चुका है चश्मा तो आज से ही खाने में शामिल करें ये पोषक आहार

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला Published by: पंखुड़ी सिंह Updated Wed, 28 Aug 2019 05:24 PM IST
विज्ञापन
if you want to remove your spectacles then eat these five foods
- फोटो : pixa

आजकल की बदलती हुई जीवनशैली से सबसे ज्यादा जो अंग प्रभावित हुआ वो है आंखें। कम्प्यूटर और मोबाइल के बढ़ते प्रयोग के कारण नजर कमजोर होना आम समस्या बन गई है और डॉक्टर नजर पर चढ़े चश्मे को हटाने के लिए ज्यादातर सर्जरी की सलाह देते हैं। लेकिन जीवनशैली में सही तरीके के बदलाव किए जाएं तो इस परेशानी से छुटकारा मिल सकता है। अगर आपकी नजर को भी चश्में की जरूरत पड़ गई है तो खानपान में इन बदलाव से आंखों की रोशनी को बढ़ाया जा सकता है। तो आइए जाने किन खाद्य पदार्थों का सेवन असरकारक होता है।


 
Trending Videos
if you want to remove your spectacles then eat these five foods
- फोटो : pixa
कौन से आहार का चयन करें भोजन के लिए

ये तो सभी जानते हैं कि विटामिन ए से भरपूर खाद्य पदार्थ का सेवन आंखों के लिए फायदेमंद होता है। लेकिन केवल विटामिन ए ही नहीं इसके साथ जिंक, ओमेगा 3 फैटी एसिड, सेलेनियम और बीटा कैरोटिन युक्त आहार को अपने भोजन में शामिल करना चाहिए। इसके साथ ही सबसे बड़ी समस्या ये है कि लोग आंखों की मजबूती के लिए जरूरी आहार का सेवन लंबे समय तक नहीं करते हैं जिसकी वजह से इनका पर्याप्त असर नहीं पड़ता और लोगों को लगता है कि चश्मे का उतरना बिना सर्जरी के असंभव है। अगर आपको चश्मा लग गया है और आप बिना सर्जरी के इसे उतारना चाहते हैं तो इन खाद्य पदार्थों को भोजन में शामिल करें। 


 
विज्ञापन
विज्ञापन
if you want to remove your spectacles then eat these five foods
- फोटो : pixa
गाजर 

आंखों के लिए गाजर किसी वरदान से कम नहीं है। इसमें विटामिन ए की भरपूर मात्रा पाई जाती है जो वसा में आसानी से घुल जाता है। अगर किसी को चश्में के बगैर धुंधला दिखाई देता है तो लगातार छह महीने तक एक गिलास गाजर के जूस का सेवन करने से अवश्य ही फायदा होगा।

if you want to remove your spectacles then eat these five foods
- फोटो : pixa
शकरकंद

शकरकंद जिसे स्वीट पोटैटो भी कहते हैं उसमें बीटा कैरोटिन पर्याप्त मात्रा में होता है जो टूटी-फूटी कोशिकाओं के निर्माण में अहम योगदान देता है। इसका प्रयोग किसी भी तरह से खाने में किया जाना फायदेमंद है। आप इसे उबालकर खाएं या फिर जैतून के तेल में तल कर, इसमें मौजूद पोषक तत्व हर तरह से फायदा पहुंचाते हैं।


 
विज्ञापन
if you want to remove your spectacles then eat these five foods
- फोटो : pixa
सौंफ 

सौंफ का सेवन पेट के पाचन को दुरुस्त करने के लिए ही नहीं किया जाता है बल्कि इसको खाने से मोतियाबिंद जैसी बीमारियों के होने का खतरा भी कम हो जाता है। रोज रात को सोने से पहले बादाम, सौंफ और मिश्री का पाउडर बनाकर उसका सेवन एक गिलास गर्म दूध के साथ लगातार चालीस दिन तक किया जाए तो यह आंखों की रोशनी को बढ़ाने में बहुत मदद करता है।


 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed