कान में होने वाला दर्द अक्सर कई कारणों से होता है। यह एक ऐसी समस्या है जो कान के अंदरूनी हिस्से में होती है। इसका सामान्य कारण सूजन या संक्रमण हो सकता है। आमतौर पर यह समस्या बच्चों में अधिक होती है। इसके कोई गंभीर संकेत या लक्षण नहीं होते।
कान में दर्द है तो तेल कतई न डालें, इन वजहों से भी हो सकता है दर्द
बच्चों में होती है सबसे ज्यादा समस्या
कान का दर्द संक्रमण या चोट के कारण हो सकता है। इसमें बाहरी कान दर्द कर सकता है या फिर कान में कोई कीड़ा या रूई जैसी वस्तु प्रवेश कर जाए तो कान में दर्द शुरू हो जाता है। शरीर के किसी अन्य हिस्सों में होने वाले दर्द के कारण भी कान दर्द हो सकता है। यदि आपके दांत में कैविटी के कारण दर्द हो रहा है तो इसे कान में दर्द संभव है। दांतों से जुड़े अन्य कारण भी कान दर्द का कारण होते हैं। यदि दांतों में दर्द है, फोड़ा है तो कान दर्द हो सकता है। जब बच्चों के दांत निकलते हैं तब भी कान में दर्द हो सकता है। कान में कुछ फंसने पर दर्द हो सकता है। यदि गले में दर्द या टॉन्सिलाइटिस है तो कान में दर्द होता है। वैक्स जमा होने पर कान में दर्द होता है।
इन दिनों मौसम में नमी है, ऐसे में फफूंदी पनपने लगती है और कान बहने लगता है। ऐेसे में किसी विशेषज्ञ से सलाह लें। नहाने के बाद कान साफ कर लें। बड्स से साफ करें ताकि जो पानी है वो सूख जाएगा। बच्चों के कान में थोड़ी मोटी बड्स डालें, अन्यथा कान का पर्दा फटने का डर रहता है। यदि जुकाम हुआ है तो मिडिल ईयर में दिक्कत हो सकती है। भारीपन, ऊंचा सुनाई देना जैसी समस्या होगी। भाप ले सकते हैं, लेकिन दवा अपने मन से कतई न डालें, किसी डॉक्टर की सलाह लें।