सब्सक्राइब करें

कान में दर्द है तो तेल कतई न डालें, इन वजहों से भी हो सकता है दर्द

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ Published by: Amulya Rastogi Updated Wed, 28 Aug 2019 04:37 PM IST
विज्ञापन
know about causes of ear pain
प्रतीकात्मक तस्वीर

कान में होने वाला दर्द अक्सर कई कारणों से होता है। यह एक ऐसी समस्या है जो कान के अंदरूनी हिस्से में होती है। इसका सामान्य कारण सूजन या संक्रमण हो सकता है। आमतौर पर यह समस्या बच्चों में अधिक होती है। इसके कोई गंभीर संकेत या लक्षण नहीं होते।

Trending Videos
know about causes of ear pain
डॉक्टर पंकज श्रीवास्तव - फोटो : amar ujala
कान में दर्द होेेने पर जलन जैसा अनुभव होता है, जो आता-जाता रहता है और स्थिर भी हो सकता। आमतौर पर लोग कान में तेल गर्म कर डाल देते हैं। ऐसा कतई न करें। डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. पंकज श्रीवास्तव बता रहे हैं कि कान में दर्द कब होता है, क्यों होता है और इसके लिए क्या करना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
know about causes of ear pain
प्रतीकात्मक तस्वीर

बच्चों में होती है सबसे ज्यादा समस्या
कान का दर्द संक्रमण या चोट के कारण हो सकता है। इसमें बाहरी कान दर्द कर सकता है या फिर कान में कोई कीड़ा या रूई जैसी वस्तु प्रवेश कर जाए तो कान में दर्द शुरू हो जाता है। शरीर के किसी अन्य हिस्सों में होने वाले दर्द के कारण भी कान दर्द हो सकता है। यदि आपके दांत में कैविटी के कारण दर्द हो रहा है तो इसे कान में दर्द संभव है। दांतों से जुड़े अन्य कारण भी कान दर्द का कारण होते हैं। यदि दांतों में दर्द है, फोड़ा है तो कान दर्द हो सकता है। जब बच्चों के दांत निकलते हैं तब भी कान में दर्द हो सकता है। कान में कुछ फंसने पर दर्द हो सकता है। यदि गले में दर्द या टॉन्सिलाइटिस है तो कान में दर्द होता है। वैक्स जमा होने पर कान में दर्द होता है।

know about causes of ear pain
प्रतीकात्मक तस्वीर
डॉक्टर की सलाह से ही लें दवा
इन दिनों मौसम में नमी है, ऐसे में फफूंदी पनपने लगती है और कान बहने लगता है। ऐेसे में किसी विशेषज्ञ से सलाह लें। नहाने के बाद कान साफ कर लें। बड्स से साफ करें ताकि जो पानी है वो सूख जाएगा। बच्चों के कान में थोड़ी मोटी बड्स डालें, अन्यथा कान का पर्दा फटने का डर रहता है। यदि जुकाम हुआ है तो मिडिल ईयर में दिक्कत हो सकती है। भारीपन, ऊंचा सुनाई देना जैसी समस्या होगी। भाप ले सकते हैं, लेकिन दवा अपने मन से कतई न डालें, किसी डॉक्टर की सलाह लें।
विज्ञापन
know about causes of ear pain
प्रतीकात्मक तस्वीर
इसके अलावा कान में यदि फुंसी है तो वो ऊपर से दिखाई देगी, इससे कान का छेद छोटा लगेगा और दर्द होगा। कान दर्द में तेल डालना ठीक नहीं, हां सामान्य स्थिति में हफ्ते में एक बार तेल डाला जा सकता है। आमतौर पर लोग दर्द की दवा खुद लेकर डाल लेते हैं, यह नुकसान कर सकती है। किसी विशेषज्ञ की सलाह लेकर ही दवा डालें। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed