मसाले सेहत के लिए बेहद लाभकारी होते हैं। मसाले सिर्फ आपके खाना का ही स्वाद नहीं बढ़ाते बल्कि आपकी सेहत भी ठीक रखते हैं। मसाले खाने से आपको कई बीमारियों का जोखिम कम होता है, क्योंकि ये औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं। हर भारतीय मसाले का अलग स्वाद होता है। आइए जानते हैं आप अपने स्वाद को बढ़ाने के लिए खाने में जिन मसालों का प्रयोग करते हैं, वो आपकी सेहत को कैसे लाभ पहुंचाते हैं।
जानिए, मसाले खाने से आपकी सेहत को क्या फायदा होता है?
मसाले में सबसे पहले तेज पत्ते की बात करते हैं। तेज पत्ता आपके खाने के स्वाद को ही नहीं बढ़ाता बल्कि आपकी सेहत को भी ठीक रखता है। तेज पत्ते में प्रोटीन, फाइबर, ओमेगा-3 फैटी एसिड, विटामिन ए और विटामिन सी की मात्रा पाई जाती है। तेज पत्ता खाने से अवसाद नहीं होता है। तेज पत्ता डायबिटीज में भी फायदेमंद होता है। खाने में तेज पत्ते के इस्तेमाल से ग्लूकोज का स्तर ठीक रहता है और बेड कोलेस्ट्रोल कम होता है। तेज पत्ते में कॉपर, पोटैशियम, कैल्शियम, गैगनीज, सेलेनियम और आयरन भी होता है जो स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है। पेट से जुड़ी सभी तरह की समस्याओं में तेज पत्ता लाभकारी है।
तेज पत्ते के बाद जीरे की बात करते हैं। जीरे के छोंक के बिना हर सब्जी अधूरी है। जीरा आपके खाने का ही स्वाद नहीं बढ़ाता है बल्कि पेट की सारी तकलीफों में भी आपको आराम देता है। आप जीरे का प्रयोग घरेलू नुस्खों के तौर पर भी कर सकते हैं। जीरे में आयरन, मैगनीज, मैग्नीशियम और फॉस्फोरस अच्छी मात्रा पाई जाती है। इसके अलावा जीरे में कई विटामिन भी पाए जाते हैं। जीरे की तासीर गर्म होती है, इसलिए ये वात और कफ से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में सहायक होता है। अगर आपको कब्ज की समस्या है तो आप हर सुबह जीरे का पानी पी सकते हैं।
तेज पत्ते, जीरे के साथ ही मसाले में काली मिर्च का प्रयोग भी स्वाद को बढ़ाने के लिए होता है। काली मिर्च में एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं। काली मिर्च, सर्दी-खांसी से लेकर पाचन तंत्र की समस्याओं को दूर करती है। अगर आपको सर्दी-खांसी हो रही है तो आप थोड़ा-सी काली मिर्च का पाउडर शहद के साथ मिलाकर खा लें। इससे आपको फौरन राहत मिलेगी। काली मिर्च में एंटीबैक्टीरियल तत्व होते हैं, जो आपको इंफेक्शन से बचाने में मदद करते हैं।
इसी तरह दालचीनी, जावित्री और जायफल भी स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी होते हैं। दालचीनी में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जिसकी वजह से यह दिल की बीमारियों के जोखिम को कम करती है। इसी तरह से जावित्री सिर्फ आपका स्वाद ही नहीं बढ़ाती बल्कि दांतों से जुड़ी समस्याओं से लेकर पाचन तंत्र तक कई बीमारियों के जोखिम को कम करती है।जायफल में पोटैशियम और कैल्शियम पाया जाता है जो कि शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करता है।