New Year Special Lunch Dinner Ideas: साल का आखिरी दिन यानी न्यू ईयर ईव हर किसी के लिए खास होता है। इस दिन परिवार और दोस्तों के साथ जश्न मनाने का अलग ही मजा होता है। अगर आप इस दिन को और भी यादगार बनाना चाहते हैं तो खाने-पीने का खास ख्याल रखें।
{"_id":"69535715841aa90e4c0b3ec6","slug":"new-year-special-lunch-dinner-ideas-prepare-lunch-dishes-on-31-december-2025-12-30","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"New Year Menu: साल के आखिरी दिन को बनाएं यादगार, सुबह के नाश्ते से डिनर तक में तैयार करें ये विदेशी पकवान","category":{"title":"Food","title_hn":"फूड","slug":"healthy-food"}}
New Year Menu: साल के आखिरी दिन को बनाएं यादगार, सुबह के नाश्ते से डिनर तक में तैयार करें ये विदेशी पकवान
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Tue, 30 Dec 2025 01:11 PM IST
सार
New Year Special Lunch Dinner Ideas: अगर आप साल के आखिरी दिन को खास बनाना चाहते हैं तो इस दिन खास पकवान तैयार करें। हमेशा बनने वाले देसी पकवानों को साइड में रखकर आसान तरीके से बनाएं किछ विदेशी पकवान......
विज्ञापन
31 दिसंबर के मौके पर तैयार करें ये खास लंच
- फोटो : Freepik
Trending Videos
सुबह के नाश्ते में बनाएं ये
- फोटो : Instagram
सुबह के नाश्ते में बनाएं ये
अगर इस साल के आखिरी दिन को खास बनाना चाहते हैं तो नाश्ते में ही विदेशी और आसान पकवान शामिल कर सकते हैं। सुबह के नाश्ते में पेनकेक्स, फ्रेंच टोस्ट, ऑमलेट मफिन, स्मूदी बाउल बेहद स्वादिष्ट विकल्प हैं। ये सभी डिशेज जल्दी बन जाती हैं और दिन की शुरुआत को टेस्टी और एनर्जेटिक बनाती हैं। इसे आप सुबह के नाश्ते में सर्व कर सकती हैं।
अगर इस साल के आखिरी दिन को खास बनाना चाहते हैं तो नाश्ते में ही विदेशी और आसान पकवान शामिल कर सकते हैं। सुबह के नाश्ते में पेनकेक्स, फ्रेंच टोस्ट, ऑमलेट मफिन, स्मूदी बाउल बेहद स्वादिष्ट विकल्प हैं। ये सभी डिशेज जल्दी बन जाती हैं और दिन की शुरुआत को टेस्टी और एनर्जेटिक बनाती हैं। इसे आप सुबह के नाश्ते में सर्व कर सकती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
लंच में क्या बनाएं
- फोटो : instagram
लंच में क्या बनाएं
अब जान लेते हैं लंच के विकल्पों के बारे में तो लंच के लिए नूडल्स, ग्रील्ड वेजिटेबल सैंडविच, कैप्रीज़ सलाद और इसके साथ टमाटर बेसिल या मिनस्ट्रोन सूप को शामिल किया जा सकता है। ये हल्के लेकिन पौष्टिक विकल्प हैं और आसानी से घर पर तैयार किए जा सकते हैं। लंच के लिए सभी चीजें हल्की भी हैं और खाने में भी स्वादिष्ट हैं।
अब जान लेते हैं लंच के विकल्पों के बारे में तो लंच के लिए नूडल्स, ग्रील्ड वेजिटेबल सैंडविच, कैप्रीज़ सलाद और इसके साथ टमाटर बेसिल या मिनस्ट्रोन सूप को शामिल किया जा सकता है। ये हल्के लेकिन पौष्टिक विकल्प हैं और आसानी से घर पर तैयार किए जा सकते हैं। लंच के लिए सभी चीजें हल्की भी हैं और खाने में भी स्वादिष्ट हैं।
लंच में क्या बनाएं
- फोटो : instagram
शाम के स्नैक्स में ये तैयार करें
अब समय है जानने का कि शाम कि चाय के साथ क्या तैयार कर सकते हैं तो स्नैक्स के तौर पर ब्रुशेटा, चीज स्टफ्ड मफिन्स, वेजिटेबल स्प्रिंग रोल्स, कॉन चिप्स विद साल्सा और नट्स-ड्राई फ्रूट्स मिक्स परोस सकते हैं। ये स्नैक्स पार्टी में लोगों को हल्का और स्वादिष्ट अनुभव देते हैं और आसानी से हाथों तक पहुंचाए जा सकते हैं।
अब समय है जानने का कि शाम कि चाय के साथ क्या तैयार कर सकते हैं तो स्नैक्स के तौर पर ब्रुशेटा, चीज स्टफ्ड मफिन्स, वेजिटेबल स्प्रिंग रोल्स, कॉन चिप्स विद साल्सा और नट्स-ड्राई फ्रूट्स मिक्स परोस सकते हैं। ये स्नैक्स पार्टी में लोगों को हल्का और स्वादिष्ट अनुभव देते हैं और आसानी से हाथों तक पहुंचाए जा सकते हैं।
विज्ञापन
डिनर में रखें कुछ अलग
- फोटो : instagram
डिनर में रखें कुछ अलग
डिनर में पिज्जा, ग्रिल्ड चिकन या टोफू, पास्ता विद क्रीम सॉस, फिश टाकोस और फ्रूट सलाद के साथ चॉकलेट डेसर्ट जैसे विकल्प परोसे जा सकते हैं। इन पकवानों की आसान तैयारी के कारण आप अधिक समय अपने मेहमानों और जश्न के लिए बचा सकते हैं। इस तरह साल का आखिरी दिन या न्यू ईयर ईव पार्टी स्वाद, स्टाइल और मजेदार अनुभव से भरपूर बन जाएगी
डिनर में पिज्जा, ग्रिल्ड चिकन या टोफू, पास्ता विद क्रीम सॉस, फिश टाकोस और फ्रूट सलाद के साथ चॉकलेट डेसर्ट जैसे विकल्प परोसे जा सकते हैं। इन पकवानों की आसान तैयारी के कारण आप अधिक समय अपने मेहमानों और जश्न के लिए बचा सकते हैं। इस तरह साल का आखिरी दिन या न्यू ईयर ईव पार्टी स्वाद, स्टाइल और मजेदार अनुभव से भरपूर बन जाएगी