सब्सक्राइब करें

Falahar Recipe: व्रत में भूख से ना हों बेहाल! आखिरी सावन सोमवार के लिए ट्राई करें ये फलाहारी पकवान

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: श्रुति गौड़ Updated Mon, 04 Aug 2025 10:58 AM IST
सार

Falahar Recipe For Last Monday Of Sawan: आज सावन का आखिरी सोमवार है। ऐसे में आज कुछ खास बनाकर भोलेनाछथ को भोग लगाएं। यहां कुछ पकवानों की रेसिपी दी गई है। 

विज्ञापन
What to Eat on Last Monday of Sawan Try These Healthy and Delicious Sawan Somwar Falahaar Ideas
आखिरी सावन के सोमवार के दिन क्या फलाहार बनाएं - फोटो : Adobe stock

Falahar Recipe For Last Monday Of Sawan: आज सावन का आखिरी सोमवार है, जिसकी धूम घरों से लेकर मंदिरों में भी दिखाई दे रही है। आखिरी सावन का सोमवार हिंदू धर्म में काफी महत्व रखता है। इस दिन व्रत रखना बेहद जरूरी और खास माना जाता है, इसीलिए इस दिन भगवान भोलेनाथ के भक्त व्रत रखते हैं।



यदि आप इस सोच में हैं कि व्रत के दिन क्या ऐसा बनाएं, जिसका भोग भी लगाया जा सकते हैं और उसे खुद भी खाया जा सकते तो यहां कुछ विकल्प दिए जा रहे हैं। दरअसल, इस दिन का फलाहार भी सात्विक और पौष्टिक होना चाहिए ताकि ऊर्जा बनी रहे और व्रत भी पूरी श्रद्धा से पूरा किया जा सके। इसी के चलते हम आपको कुछ विकल्प दे रहे हैं। 

Trending Videos
What to Eat on Last Monday of Sawan Try These Healthy and Delicious Sawan Somwar Falahaar Ideas
राजगिरा पराठा और आलू की सब्जी - फोटो : instagram
राजगिरा पराठा और आलू की सब्जी

बाजार में आपको राजगिरा का आटा बेहद आसानी से मिल जाएगा। इसकी मदद से आप राजगिरा का पराठा तैयार  किया जा सकता है। राजगिरा का पराठा तैयार कर रहे हैं तो उसके साथ बिना मसाले वाले आलू की सब्जी तैयार करें। बिना मसाले वाले फलाहारी आलू की सब्जी राजगिरा के परठे के साथ खूब अच्छी लगेगी।  

 
विज्ञापन
विज्ञापन
What to Eat on Last Monday of Sawan Try These Healthy and Delicious Sawan Somwar Falahaar Ideas
कुट्टू के आटे की पूड़ी और फलाहारी अरवी की सब्जी - फोटो : instagram
कुट्टू के आटे की पूड़ी और फलाहारी अरवी की सब्जी

इस मौसम में अरवी बाजार में बेहद कम दामों में मिल जाती है। ऐसे में दही वाली फलाहारी अरवी की सब्जी के साथ कुट्टू के आटे की पूड़ी तैयाार करें। ये खाने में काफी स्वादिष्ट लगती है। कुट्टू के आटे की पूड़ी बना रहे हैं तो इसका आटा आलू के साथ गूंथें। तभी इसका स्वाद अच्छा आएगा और ये कुरकुरी बनेंगी।

 
What to Eat on Last Monday of Sawan Try These Healthy and Delicious Sawan Somwar Falahaar Ideas
सिंघाड़े के आटे का हलवा - फोटो : instagram
सिंघाड़े के आटे का हलवा

फलाहारी थाली बना रही हैं तो उसके साथ कुछ मीठा अवश्य तैयार करें। इसके लिए सिंघाड़े का आटा एक बेहतर विकल्प है। सिंघाड़े के आटे का हलवा फलाहारी होता है। ये भगवान शिव को भी अतिप्रिय है। ये व्रत के लिए एक बेहतरीन मीठा विकल्प माना जाता है, जो शरीर को ताकत भी देता है।

 
विज्ञापन
What to Eat on Last Monday of Sawan Try These Healthy and Delicious Sawan Somwar Falahaar Ideas
कुट्टू के पकौड़े - फोटो : instagram
कुट्टू के पकौड़े

साबुदाना कटलेट नहीं बनाना चाहती हैं तो कुट्टू के पकौड़े तैयार करें। इसके लिए कुट्टू के आटे में आलुओं को बारीक काटकर डालें। अब इसमें हरी मिर्च, हरा धनिया, सेंधा नमक और काली मिर्च डालकर पकौड़े तैयार करें। इसे सुनहरा होने तक तलें, ताकि ये खाने में स्वादिष्ट है। 

 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed