{"_id":"668d2df3a39c94421b09928f","slug":"monsoon-home-decor-ideas-to-help-keep-your-home-and-safe-and-fresh-2024-07-09","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Monsoon Home Decor: भारी बारिश कहीं बढ़ा न दे मुसीबत, मानसून में इन तरीकों से करें घर की देखभाल","category":{"title":"Lifestyle","title_hn":"लाइफ स्टाइल","slug":"lifestyle"}}
Monsoon Home Decor: भारी बारिश कहीं बढ़ा न दे मुसीबत, मानसून में इन तरीकों से करें घर की देखभाल
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शिवानी अवस्थी
Updated Tue, 09 Jul 2024 06:09 PM IST
सार
बरसात का मौसम घर में कई तरह की परेशानियों को जन्म दे सकता है। इसलिए अगर आप अपने घर की तरफ थोड़ा-सा ध्यान दें और घर का चेकअप कर उसे बरसात के मौसम के लिए तैयार करें तो इस खूबसूरत मौसम को आप सच में एंजॉय कर पाएंगी।
बारिश का मौसम आपको पसंद होगा। लेकिन इस मौसम में आपका घर खास देखभाल की मांग करता है, क्योंकि बारिश की बूंदें घर पर कई तरह से हमला करती हैं और उसे नुकसान पहुंचा सकती हैं।
“बरसात के दिन जितने खूबसूरत होते हैं, उतने ही सिर दर्द की वजह भी बन सकते हैं। इसलिए अपने घर की अच्छी तरह से जांच करना जरूरी है, वरना परेशानियां बढ़ सकती है।” निलेश फोन पर अपने दोस्त साहिल को समझा रहा था, जिसे सुनकर उसकी पत्नी सरिता जोर से हंसी और बोली, “तुम भी निलेश, कुछ भी बोलते रहते हो! अरे बारिश आने से भला एकदम से इतनी परेशानियां कैसे आ सकती हैं? हम या वह कोई झोपड़ी में थोड़ी न रह रहे हैं, पक्की छतों के मकान में हैं।” इस बात पर निलेश मुस्कुराया और बोला, “बारिश के उत्साह के बीच ये छोटी-छोटी परेशानियां भी बड़ी हो जाती हैं, सरिता। ऐसे में बहुत जरूरी है कि हर कोई बरसात आने से पहले ही अपने घर का ‘चेकअप’ कर ले।” निलेश काफी हद तक सही कह रहा है। बरसात का मौसम घर में कई तरह की परेशानियों को जन्म दे सकता है। इसलिए अगर आप अपने घर की तरफ थोड़ा-सा ध्यान दें और घर का चेकअप कर उसे बरसात के मौसम के लिए तैयार करें तो इस खूबसूरत मौसम को आप सच में एंजॉय कर पाएंगी।
Trending Videos
2 of 5
Home Decor
- फोटो : Istock
छत और नालियां
“पिछले साल बरसात में छत पर पानी इकट्ठा हो गया और मुझे पता भी नहीं चला। राहुल रोज छत पर टहलने जाता था और कुछ दिन बाद उसे डेंगू हो गया। बता नहीं सकती, मैं कितना परेशानी में आ गई!” मीनल ने अपनी सहेली सोनाक्षी से कहा। असल में, बारिश में अक्सर छत टपकने और नालियों में पानी रुकने की समस्या आने लगती है। इस वजह से छत पर पानी जमा हो जाता है, जिसमें मच्छर पनपने लगते हैं। ऐसे में मानसून से पहले ही आप घर की छत की स्थिति को जांच लें। अगर कोई दरार या क्षतिग्रस्त हिस्सा है तो उसकी मरम्मत करा लें। साथ ही देख लें कि छत, बालकनी और आंगन की नालियां साफ हों।
दीवारें और खिड़कियां
“मम्मी देखो, यहां खिड़की के पास कितनी बड़ी दरार है! बारिश शुरू होने वाली है, फिर यहीं से मच्छर घर में आने लग जाएंगे।” आकाश के इतना कहते ही मधु सोच में पड़ गई और फिर उसने आर्किटेक्ट से संपर्क किया। आर्किटेक्ट ने मधु को बताया कि छत के साथ ही मानसून आने से पहले आपको अपनी दीवारों और खिड़कियों के हाल जान लेने चाहिए। अगर आपकी दीवारों पर दरारें हैं तो उनमें सीमेंट भरना सही रहेगा, जिससे सीलन नहीं आएगी। अगर आपकी किसी खिड़की से बारिश का पानी अंदर आता है तो आप उसे किसी मजबूत पॉलीथिन से पैक करें। साथ ही घर में बरसाती कीड़ों के प्रवेश को रोकने के लिए खिड़कियों और दरवाजों पर जाली लगवाएं। अगर दरवाजों में गैप है तो डोर गार्ड लगवा सकती हैं। ये आसानी से ऑनलाइन मिल जाते हैं, जो पानी को घर में आने से रोकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
घर की सजावट
- फोटो : istock
मकान की वायरिंग
“बरसात के दिनों में करंट आने की आशंका काफी बढ़ जाती है। इसलिए घर में बिजली के तारों की पहले से ही अच्छी तरह जांच करा लें और जरूरत पड़ने पर मरम्मत कराएं”, मिसेज शर्मा ने अपनी दोस्त मिसेज गुप्ता से कहा। “यह सब ठीक है, लेकिन आपने स्विच बोर्ड पर यह प्लास्टिक कवर क्यों चढ़ाया है?” मिसेज गुप्ता ने पूछा तो मिसेज शर्मा ने जवाब दिया, “इस दीवार पर सीलन है, इसलिए मैंने इसे प्लास्टिक कवर से ढक दिया, ताकि स्विच बोर्ड में करंट न आ पाए।” वैसे भी एक्सपर्ट कहते हैं कि खुले तारों को कवर करना और घर की अर्थिंग व्यवस्था की जांच करना बेहद जरूरी है, क्योंकि कई केसों में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में करंट का कारण यही बनते हैं।
आउटडोर फर्नीचर
बरसात के दिनों में गार्डन, छत और बालकनी में बैठना हर किसी को पसंद होता है, लेकिन अगर आपने इन जगहों पर लकड़ी का फर्नीचर लगा रखा है तो आपको उसे संभलना भी होगा, क्योंकि बारिश के कारण यह फर्नीचर फूलकर खराब हो सकता है। इसलिए बरसात के मौसम में आप गार्डन, छत और बालकनी में लकड़ी के फर्नीचर की जगह प्लास्टिक फर्नीचर का इस्तेमाल कर सकती हैं।
4 of 5
गृह सज्जा
- फोटो : Istock
ज्ञान की अलमारी
सभी के घर में किताबें होती हैं। ये न सिर्फ ज्ञान बढ़ाती हैं, बल्कि घर के डेकोर में भी साथ निभाती हैं। लेकिन बरसात के मौसम में घर में रखी किताबों की अलमारी में सीलन की समस्या आ सकती है और वह खराब हो सकती है। इसलिए बरसात के मौसम में आपको इसे सही तरह से सहेजना होगा। इसके लिए आप बरसात शुरू होने से पहले ही किताबों में सीलन की बदबू और उन्हें खराब होने से बचाने के लिए नेफ्थलीन बॉल्स तथा सिलिका जेल पाउच को रख दें। इससे मॉइश्चर के साथ बरसात के दौरान लगने वाले कीड़ों से भी किताबों को बचाया जा सकता है। वहीं समय-समय पर जांचती रहें कि अलमारी में सीलन तो नहीं है।
कालीन नहीं, रबर मैट
बरसात के दिनों में सबसे जल्दी कमरों के फर्श पर पड़े कालीन गंदे होते हैं, क्योंकि बाहर से पैर सीधे कालीन पर ही आते हैं। इसलिए कोशिश करें कि बरसात में कार्पेट या कालीन की जगह बैंबू या रबर मैट का इस्तेमाल किया जाए। दरअसल, बैंबू या रबर पानी को आसानी से सोख लेता है, जबकि कपड़े से बने कारपेट कई दिनों तक गीले रहते हैं और बदबू पैदा करते हैं।
विज्ञापन
5 of 5
बारिश के लिए गार्डनिंग टिप्स
- फोटो : istock
कोने-कोने को महकाएं
बारिश का मौसम अपने साथ बहुत-सी परेशानियां भी लेकर आता है। लेकिन समय पर जांच और मरम्मत कराकर आप इन सारी परेशानियों से बच सकती हैं। इस मौसम में घर के अंदर बैक्टीरिया खूब पनपते हैं। इसलिए जरूरी है कि घर की साफ-सफाई और देखभाल बेहतर तरीके से की जाए। अगर आप चाहती हैं कि घर में बरसात के मौसम के दौरान बीमारियां कोसों दूर रहें तो आप सफाई के बाद घर के हर कमरे में एक पॉटपुरी के छोटे बाउल में अपने मनपसंद एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें डाल दें। इससे आपके घर और आंगन का हर कोना महकने लगेगा और बैक्टीरिया भी नहीं पनप सकेंगे।
बरसात से पहले सोचें
इंटीरियर डिजाइनर तृष्णा बताती हैं, मानसून भले ही बेहद खुशनुमा मौसम हो, लेकिन यह खुशियों के साथ ही आपके घर और इंटीरियर के लिए चुनौतियां भी लाता है। बरसात के मौसम में नमी और आर्द्रता हमारी कीमती लकड़ी, लिनन और टेराकोटा की वस्तुओं की देखभाल के लिए चिंता का विषय बन सकता है। इसलिए बरसात शुरू होने से पहले ही आपको अपने घर की वाटरप्रूफिंग करा लेनी चाहिए। ऐसा करने से छत या दीवारों पर सीलन नहीं आती है और आप पूरे मौसम का मजा बिना किसी चिंता के ले सकती हैं। घर की सही तरह से वॉटरप्रूफिंग कराने से दीवारों की दरारों से पानी भी नहीं आता और आपके घर के अंदर रखीं बहुत-सी चीजें सीलन से बच जाती हैं। लेकिन इसका मतलब घर का रिनोवेशन कराना बिल्कुल नहीं है, क्योंकि बरसात के समय रिनोवेशन कराना कई मुसीबतों को न्योता दे सकता है। आपको घर का रिनोवेशन हमेशा सूखे मौसम में ही कराना चाहिए। वहीं बरसात के मौसम से पहले आपके द्वार-घर को दिए गए इस ट्रीटमेंट से घर ही नहीं, बल्कि आप और आपका परिवार भी सुरक्षित रह सकता है।
सबसे विश्वसनीयहिंदी न्यूज़वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ेंलाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसेहेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health and fitness news), लाइवफैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्टफूड न्यूज़इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) औरयात्रा (travel news in Hindi) आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।